+10 344 123 64 77

Friday, May 28, 2021

उनके लॉकडाउन को भी समझें:साल का हर दिन लॉकडाउन में ही बिताती हैं गृहिणियां, उनके मन को भी समझें

कोरोना आपदा ने हमें अनगिनत पाठ पढ़ाए हैं। एक-दूजे को समझने और संवेदनशील बनने की सीख दी है।,घरबंदी ने संवाद के रास्ते भी खोले हैं और साथ देने के सही मायने भी समझाए हैं।,ऐसे में कितना अच्छा हो कि यह विपदा घर की धुरी कही जाने वाली महिलाओं के मन को समझने की भी सीख दे जाए, ख़ासकर उन गृहिणियों के मन-जीवन को समझने का सबक दे जाए जो साल का हर दिन लॉकडाउन में ही बिताती हैं।

from
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment