टेबल टॉप प्लांट्स बहुत कम मेंटेनेंस मांगते हैं और जगह भी ज्यादा नहीं लेते। ये लंबाई में मुश्किल से आधे फीट के होते हैं। इसीलिए ऑफिस डेस्क के लिए आदर्श माने जाते हैं। कीमत 450 से 600 रुपए के बीच होती है।
गोल्डन पोथोस
मनी प्लांट फैमिली से ही है। मेंटेन करना बेहद आसान है। एयर प्यूरिफाइंग प्लांट है जो हवा के सारे टॉक्सिंस एब्जॉर्ब कर लेता है। ये कम लाइट में भी सर्वाइव करते हैं। पानी भी तब देना होता है जब मिट्टी पूरी तरह सूख जाए। इसे हफ्ते में एक बार धूप दिखाना पड़ती है। इसकी पत्तियों का टेक्सचर अलग होता है।
सिंगोनियम
कई शेड्स में आता है। पिंक और ग्रीन की मांग सबसे ज्यादा है। एयर-प्यूरिफाइंग प्लांट है जिनकी खाद साधारण नहीं, ऑर्गेनिक है। इसकी खाद वजन में हल्की होती है। प्लांट सॉइल से ज्यादा पोषण इसमें पाया जाता है और नमी भी लंबे समय तक बनाकर रखती है। हफ्ते में एक बार ही धूप दिखाना पड़ती है। व्यस्त लोगों के लिए आदर्श है।
फिलोडेंड्रन
पत्तियों का कट खास आकर्षण है। बहुत तेजी से बढ़ता है। लाल पत्तियां बहुत आकर्षक लगती हैं। इसे डायरेक्ट धूप नहीं दिखानी चाहिए, लेकिन खूब रोशनी वाले एरिया में रखना चाहिए। पानी तभी देते हैं जब खाद पूरी तरह सूख जाए। पत्तियों को जरूरत के अनुसार ट्रिम किया जा सकता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment