+10 344 123 64 77

Tuesday, April 28, 2020

गरीब देशों में एक अरब लोगों में संक्रमण के कारण 30 लाख की मौत हो सकती है, इनमें पाकिस्तान और बांग्लादेश भी शामिल

दुनिया की अग्रणी संस्थाओं में से एक इंटरनेशनल रेस्क्यू कमेटी (आईआरसी) ने मंगलवार को एक नई रिपोर्ट प्रकाशित करते हुए कोरोना पर जनहानि की बड़ी चेतावनी दी है। ब्रिटेन के पूर्व विदेश सचिव डेविड मिलिबैंड की अध्यक्षता वाली इस एजेंसी के मुताबिक दुनिया के 34 सर्वाधिक गरीब देशों में कोविड-19 वायरस का विनाशकारी प्रभाव होगा। इसके कारण करीब एक अरब लोगों में संक्रमण और 30 लाख लोगों की मौत हो सकती है। इन देशों में अफगानिस्तान, सीरिया और यमन जैसे देश शामिल हैं जहां इंटरनेशनल रेस्क्यू कमेटी सेवाएं दे रही हैं।

ब्रिटेन की स्कॉय न्यूज से बातचीत में डेविड मिलिबैंड ने कहा कि, कोरोना को लेकर अब तक बड़े कमतर अनुमान लगाए गए हैं, लेकिन वास्तविक जनहानि इससे कहीं अधिक होगी। इस महामारी से मुकाबले के लिए गरीब देशों को बहुत ही कम समय मिला है और इसी वजह से वहां बहुत व्यापक स्तर पर विनाश हो सकता है।

इस रिपोर्ट की बड़ी बातें:



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Big warning of the International Rescue Committee - In poor countries one billion people may die of 3 million due to infection.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35hRBPJ
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment