एजुकेशन डेस्क. जैविक, रासायनिक और परमाणु हमलों से निपटने के लिए एम्स, भोपाल आपदा प्रबंधन में छह माह का पीजी सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू करेगा। इग्नू स्कूल ऑफ हेल्थ साइंसेज (एसओएचएस) की ओर से कराए जाने वाला कोर्स जनवरी में शुरू किया जाएगा। यहां केमिकल बॉयोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल, न्यूक्लियर और एक्सप्लोसिव आपदा प्रबंधन के कोर्स संचालित किए जाएंगे। इसके लिए जून में एम्स और इग्नू के बीच करार हुआ था। ये प्रोग्राम एम्स भोपाल के अलावा एम्स ऋषिकेष, एम्स जोधपुर और हैदराबाद के निजाम चिकित्सा संस्थान में भी शुरू होगा।
एम्स डायरेक्टर प्रो. सरमन सिंह ने बताया कि इन प्रोग्राम में सैद्धांतिक के साथ ही प्रायोगिक ट्रेनिंग भी दी जाएगी। आइएनएमएस, डीआरडीओ और आईडीएस के सहयोग से ये प्रोग्राम डॉक्टरी पेशे के छात्रों और चिकित्सकों के लिए बनाया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment