+10 344 123 64 77

Tuesday, April 30, 2024

कहते हैं कि बॉलीवुड को नगरी है जहां मेहनत के साथ साथ किस्मत का भी सिक्का चलता है. यहां हर दौर में बड़े बड़े सुपरस्टार आए हैं और फलक पर अपनी रौशनी बिखेर कर गायब हो गए हैं. लेकिन एक सितारा ऐसा है जो सालों से बॉलीवुड के पटल पर अपनी चमक बिखेर रहा है. इस सुपरस्टार ने बॉलीवुड में सफलता का ऐसा अध्याय लिखा है जिसे कोई नहीं लिख पाया है. कई सारी फ्लॉप फिल्मों और रिजेक्शन के बाद आखिरकार इसे जब सफलता मिली तो इसने फिल्म इंडस्ट्री का नक्शा ही बदल डाला.

ढेरों सुपरहिट देने के साथ साथ इसकी हिम्मत और काबिलियत की आज लोग दाद देते हैं क्योंकि वे अब तक काम कर रहे हैं. जी हां, बात हो रही है बॉलीवुड के महानायक और एंग्री यंग मैन अमिताभ बच्चन की. अमिताभ की सफलता को सभी लोग देखते हैं लेकिन उन्होंने किन मुश्किलों से खुद को हर बार निकाल कर वापस सफलता पाई, लोग ये नहीं देख पाते हैं. चलिए आज जानते हैं कि कई फ्लॉप देने के बाद अमिताभ को एक हिट फिल्म कैसे मिली. इस फिल्म की हीरोइन ही असल जिंदगी में उनकी पत्नी बनीं.

दर्जनों फिल्में पिट गई  

पहली फिल्म के तौर पर अमिताभ बच्चन को सात हिंदुस्तानी फिल्म मिली. ये फिल्म अमिताभ को कॉमेडियन महमूद के भाई अनवर के कहने पर मिली थी. हालांकि फिल्म कामयाब नहीं हो पाई. लेकिन इसके बाद उनको रेशमा और शेरा मिली जिसमें उन्होंने गूंगे का रोल किया. लेकिन अमिताभ को असल कामयाबी नहीं मिल पा रही थी. 1963 से लेकर 1973 तक,अमिताभ करीब एक दर्जन फिल्में कर चुके थे लेकिन एक भी फिल्म हिट नहीं हो पाई थी. उनको किसी लीड रोल की तलाश थी जो पूरी नहीं हो पा रही थी. उस वक्त फिल्म मेकर्स भी उनको देखकर कन्नी काट लिया करते थे क्योंकि वो चलने लायक हीरो नहीं थे. उस वक्त उन पर मनहूस का ठप्पा लगने लगा था. लेकिन अमिताभ ने हिम्मत नहीं हारी.
 

जंजीर ने बदल दी किस्मत 

प्रकाश मेहरा 1973 में जंजीर के लिए हीरो खोज रहे थे. इस फिल्म के लिए प्राण साहब पहले ही फाइनल हो चुके थे. मेहरा जब हीरो की तलाश करते करते परेशान हो गए तो प्राण साहब ने कहा कि एक बार अमिताभ बच्चन से बात करके देखा जाए. भले ही उनकी फिल्म फ्लॉप हो रही हों लेकिन वो एक्टिंग दमदार करते हैं. पहले तो मेहरा ने साफ मना कर दिया लेकिन प्राण साहब ने कहा कि एक बार अमिताभ की फिल्में देखें और फिर तय करें. इसके बाद अमिताभ को फिल्म दी गई. उनके साथ जया भादुड़ी की जोड़ी बनी और डॉयलाग थे सलीम जावेद के.

आख़िरकार फिल्म बनकर तैयार हुई लेकिन इसकी रिलीज में भी काफी दिक्कतें आई क्योंकि डिस्ट्रीब्यूटर अमिताभ जैसे फ्लॉप हीरो पर पैसे लगाने को तैयार नहीं थे. काफी मेहनत के बाद फिल्म रिलीज हुई और इसके साथ ही बदल गई अमिताभ बच्चन की किस्मत. इस फिल्म ने अमिताभ को स्टार बना दिया. अमिताभ बच्चन ने जंजीर के साथ साथ दूसरी फिल्मों में भी जया भादुड़ी के साथ काम किया और जया ही उनकी जीवनसाथी बनीं. जंजीर में जया चाकू छुरिया तेज करने वाली लड़की थी तो अमिताभ तेज तर्रार पुलिस इंस्पेक्टर. इन दोनों की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. 


 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/EDFfnaA
via IFTTT
श्रमिकों के योगदान के लिए उन्हें आभार या सलाम करने के लिए मजदूर दिवस के आकर्षक वॉलपेपर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, और परिचितों को भेज सकते हैं। यहां से मजदूर दिवस के सुंदर संदेशों वाली तस्वीरें डाउनलोड करें।  

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/ZjBRAHm
via IFTTT

Monday, April 29, 2024

ऐसे कई एक्टर रहे हैं जो ग्लैमर की दुनिया में आने से पहले छोटे-मोटे काम करते थे. कुछ ने बस कंडक्टर और वेटर के रूप में काम किया दूसरों ने शेफ के रूप में काम किया, गुजारा चलाने के लिए बच्चों को पढ़ाया. हालांकि वे बाद में रजनीकांत, अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार निकले. आज हम आपको एक ऐसे ही एक्टर से मिलवाने वाल हैं जो कभी एसी मैकेनिक का काम करता था बाद में सुपरस्टार बन गया. हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं उन्होंने ना सिर्फ बॉलीवुड में बल्कि हॉलीवुड में भी अपने एक्टिंग से छाप छोड़ी है. एक समय वह बच्चों को पढ़ाने के लिए हर छात्र से केवल 25 रुपये कमाते थे. हालांकि बाद में उन्होंने 1000 करोड़ रुपये की कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं. वह कोई और नहीं बल्कि इरफान खान हैं.

अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का मनोरंजन करने से पहले इरफान खान एसी मैकेनिक के तौर पर काम करते थे. इरफान खान का जन्म 7 जनवरी 1967 को टोंक, राजस्थान में एक पठान वंश के मुस्लिम परिवार में हुआ था. उन्हें अपने मामा की वजह से एक्टिंग में दिलचस्पी हुई. वे जोधपुर में एक थिएटर कलाकार थे. जयपुर में एमए पूरा करने के बाद इरफान ने एक्टिंग की पढ़ाई करने के लिए एनएसडी में एडमिशन लिया.

उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि जब वह जयपुर में थे तब वह बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते थे और हर बच्चे से 25 रुपये लेते थे. जब वह मुंबई आए तो उन्होंने एयर कंडीशनर मैकेनिक की नौकरी की और अपने एक्टिंग इंस्पिरेशन राजेश खन्ना के घर गए और देखते ही रह गए. इरफान ने मीरा नायर की सलाम बॉम्बे से डेब्यू किया! जहां उन्हें एक छोटा सा रोल ऑफर किया गया था. हालांकि लास्ट एडिट में उनके सीन काट कर कम कर दिए गए. इसके बाद उन्होंने टेलीविजन की ओर रुख किया और दूरदर्शन पर कहकशां, चाणक्य, भारत एक खोज, सारा जहां हमारा, बनेगी अपनी बात, चंद्रकांता, श्रीकांत, अणुगूंज जैसे कई शो में काम किया. उनकी पहली बॉलीवुड लीड रोल वाली फिल्म 2005 में रोग था. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

वह बॉक्स ऑफिस पर हिट द नेमसेक और लाइफ इन ए... मेट्रो में दिखाई दिए और फिर हॉलीवुड में भी अपना नाम बनाया. अपने करियर के दौरान इरफान ने स्लमडॉग मिलियनेयर जैसी कई हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया. इसने बॉक्स ऑफिस पर 3000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. जुरासिक वर्ल्ड, द अमेजिंग स्पाइडरमैन और लाइफ ऑफ पाई, इन सभी ने बॉक्स ऑफिस पर 3000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. ना केवल हॉलीवुड में, उन्होंने बॉलीवुड में हिंदी मीडियम, द लंचबॉक्स, पीकू, अंग्रेजी मीडियम जैसी कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में भी काम किया. उन्होंने अपनी बायोपिक पर बेस्ड फिल्म पान सिंह तोमर के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी जीता.

हालांकि एक्टर ने न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर के कारण होने वाले कोलन संक्रमण से पीड़ित होने के बाद 53 साल की उम्र में 2020 में दुनिया छोड़ दी. लेकिन उन्हें वो भारतीय सिनेमा के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक के रूप में याद किया जाता है. उनके बेटे बाबिल खान भी अपने पिता की राह पर चल पड़े हैं और बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने में जुट गए हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/RVyTFI3
via IFTTT

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बिजी पंजाब किंग्स की को-ओनर प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर अपने पति जीन गुडइनफ की तस्वीरों के साथ एक प्यारा वीडियो शेयर किया है. उन्‍होंने लिखा, मैं अभी से तुम्हें मिस कर रही हूं. प्रीति ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की इसमें उन्‍होंने अपनी और अपने पति की कई तस्‍वीरों का इस्‍तेमाल किया है. रील में कुछ अनदेखे पलों की झलक भी है. 'वीर-जारा' एक्‍ट्रेस ने पोस्‍ट में हाल ही में रिलीज हुई दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' के गाने 'तू क्या जाने' को इस्तेमाल किया. बता दें कि कपल के जुड़वा बच्चे एक लड़का और एक लड़की है.

वर्कफ्रंट पर बात करें तो उनके पास पाइपलाइन में राजकुमार संतोषी के डायरेक्सन में बन रही 'लाहौर 1947' है. इस फिल्म में सनी देओल लीड रोल में हैं और प्रीति को उन्हीं के अपोजिट कास्ट किया गया है. सनी देओल और प्रीति जिंटा के अलावा इसमें करण देओल भी नजर आने वाले हैं. फिल्म मेकर्स ने करण के नाम पर एक दाव खेला है. अगर ये फिल्म अच्छा कर जाती है जैसी कि पूरी उम्मीद है यह करण के लिए एक अच्छा प्लैटफॉर्म बन सकती है. ठीक उसी जगह जैसा कि गदर में हुआ था. डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा की एक्टिंग की गाड़ी यूं तो धीमी रफ्तार से खिसक रही थी लेकिन गदर की सफलता ने उनमें एक नया कॉन्फिडेंस भर दिया. उत्कर्ष को गदर-2 में पसंद किया गया. उम्मीद है करण भी लाहौर से दर्शकों को इंप्रेस करने में कामयाब होंगे.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/aXzPF94
via IFTTT

मन्नारा चोपड़ा ने कुछ साल पहले एक फेयरनेस क्रीम के कमर्शियल से निकाले जाने के बारे में खुलकर बात की. सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने शेयर किया कि उन्होंने इस ऐड के लिए तीन ऑडिशन राउंड पास किए और शूटिंग के लिए वहां पहुंची थीं लेकिन अचानक उनके माथे पर पिंपल हो गए. इसी वजह से उन्हें सेट से घर भेज दिया गया और ऐड से भी रिजेक्ट कर दिया गया. इंटरव्यू में मन्नारा ने बताया कि कैसे कई बार ऑडिशन देने के बाद उन्हें ऑफर मिला. उन्होंने कहा, "मैंने कमर्शियल के लिए ऑडिशन दिया. मैंने कई राउंड इंटरव्यू दिए और मुझे शॉर्टलिस्ट कर लिया गया. मुझे दूसरे राउंड के लिए दोबारा बुलाया गया. फिर मुझे आगे शॉर्टलिस्ट किया गया. फिर उन्होंने आखिरी चीज देखने के लिए शूटिंग से एक दिन पहले मुझे फोन किया. आखिरी लड़कियां बचती हैं ना उनका सिलेक्शन करना होता है. यहां भी मैं फिर से चुन ली गई! तीन राउंड के बाद मुझे सेट पर जाना था.

'मुझे याद है मैं घर गई और रोने लगी'

मन्नारा ने आगे बताते हुए कहा, "अभी रात भर मेरे माथे पर दाने और मुंहासे हो गए. सुबह 4 बजे तक जब मैं मड आइलैंड पहुंची. मेरा माथा पिंपल्स से भरा हुआ था. उन्होंने कुछ कट लाइट करने की कोशिश की लेकिन यह काम नहीं आया. मुझे सेट से वापस भेज दिया गया. वह असल में निराश थी. वो मेरी जिंदगी का सबसे पहला रिजेक्शन था. बहुत से लोग कहते हैं कि वे फेयरनेस प्रोडक्ट्स के ऐज नहीं करना चाहते हैं लेकिन मैं इसे करना चाहती थी. मुझे याद है कि मैं घर गई थी और यह कहकर रोने लगी थी कि मुझे इन स्टूपिड पिंपल्स के लिए रिजेक्ट कर दिया गया है."

मन्नारा बिग बॉस सीजन 17 में दूसरे रनर-अप के रूप में उभरीं. मुनव्वर फारुकी को रियलिटी शो के 17 वें सीजन का विजेता अनाउंस किया गया.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/HnRfIlF
via IFTTT

Sunday, April 28, 2024

इमरान खान पिछले कुछ समय से एक्टिंग में वापसी करने के बारे में सोच रहे थे. ऐसा लगता है कि एक्टर को आमिर खान की एक फिल्म में काम करने का मौका मिल गया है. पीपिंग मून की एक नई रिपोर्ट के अनुसार इमरान हैप्पी पटेल नाम की एक कॉमेडी फिल्म से अपनी वापसी करेंगे. खबर है कि इस फिल्म को आमिर खान प्रोड्यूस करने वाले हैं. रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने कहा, "पिछले साल फिल्मों में वापसी की पॉसिबिलिटी का इशारा देने के लगभग आठ महीने बाद इमरान ने आखिरकार अपने कमबैक प्रोजेक्ट को लॉक कर लिया है. वह आमिर के प्रोडक्शन तले आ रही एक हटके कॉमेडी में हैप्पी पटेल के रोल में नजर आएंगे. खान प्रोडक्शंस की यह फिल्म हंसी-मजाक से भरपूर है और एक जानी पहचानी लेकिन अनोखी ताजा दुनिया पर बेस्ड है. इसकी शूटिंग गोवा में पहले ही शुरू हो चुकी है.

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि हैप्पी पटेल वीर दास के डायरेक्शन में पहली फिल्म होगी. इमरान और वीर ने देल्ही बेली में साथ में काम किया था. इसे भी आमिर खान ने प्रोड्यूस किया था.

और डिटेल्स

इमरान को डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ एक जासूसी सीरीज के साथ अपनी वापसी करनी थी. यहां उन्हें एक खुफिया अधिकारी का रोल निभाना था. फिल्म मेकर अब्बास टायरवाला इस सीरीज को बना रहे थे लेकिन पिछले साल हॉटस्टार के Jio टेकओवर के बाद इस प्रोजेक्ट को छोड़ दिया गया था. फिल्म कंपेनियन के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने इस मुद्दे पर बात की और कहा: "कही और की गई सभी बातें, मुझे इस बात की खुशी है कि वे एक साथ नहीं आ पाईं. मैं ऐसा किरदार नहीं निभाना चाहता जो बंदूक से मुश्किलों का समाधान करता हो."

इमरान खान एक्टर आमिर खान के भतीजे हैं. उन्होंने ऑनस्क्रीन डेब्यू तब किया जब उन्होंने मंसूर खान की 1988 की रोमांटिक फिल्म कयामत से कयामत तक और उनकी 1992 की रोमांटिक फिल्म जो जीता वही सिकंदर में आमिर के बचपन का किरदार निभाया. इमरान ने जेनेलिया डिसूजा के साथ जाने तू या जाने ना में लीड एक्टर के तौर पर अपनी शुरुआत की. इमरान को आखिरी बार कट्टी बट्टी में देखा गया था. इसमें कंगना रनौत ने काम किया था और यह 2015 में रिलीज हुई थी.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/eQKLbfU
via IFTTT
Atrial fibrillation: ए-फिब ऐसी स्थिति को कहा जाता है, जिसमें हृदय के ऊपरी और निचले कक्षों के बीच आदर्श समन्वय नहीं होता है। इसके चलते हृदय की धड़कन कभी बहुत धीमी, कभी बहुत तेज हो जाती है। धड़कनों की इस अनियमितता से घबराहट और बेहोशी का अनुभव होता है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/4SfIop0
via IFTTT

आफताब शिवदासानी और अक्षय कुमार ने विक्रम भट्ट की 'आवारा पागल दीवाना' से हंसी का तड़का लगाया. यह जोड़ी एक बार फिर ऑन-स्क्रीन जादू बिखेरने के लिए तैयार है. आफताब ने एक फनी पोस्ट शेयर किया जहां उन्होंने अहमद खान की वेलकम टू द जंगल में शामिल होने की खबर पर मुहर लगाते हुए अक्षय को धन्यवाद दिया. आफताब ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर आवारा पागल दीवाना और वेलकम टू द जंगल सेट से अपना और अक्षय का एक कोलाज शेयर किया. उन्होंने अहमद खान के डायरेक्शन में बन रही फिल्म का एक क्लैप शॉट भी पोस्ट किया.

आफताब ने अपने पोस्ट को कैप्शन दिया, "पहली तस्वीर 16 साल के ब्रेक पर ली गई (2008 और 2024). जैसा कि आप देख सकते हैं, कुछ भी नहीं बदला है (हंसी के दो इमोजी). इस 'दीवाना' का इस 'पागल' जंगल में 'स्वागत' करने के लिए 'आवारा' को धन्यवाद!"

एक फैन ने कमेंट किया, "अरे आवारा पागल दीवाना 2 बना लो यार.” एक नेटिजन ने आवारा पागल दीवाना के एक डायलॉग का इस्तेमाल करते हुए लिखा, "चलो कॉफी पीते हैं (हंसते हुए दो इमोजी)." एक यूजर ने उनके कमेंट को कैप्शन दिया, "16 साल बाद आप दोनों को देखकर बहुत अच्छा लगा." एक फैन ने तारीफ करते हुए लिखा, "बहुत मजेदार आफताब भाई."

अक्षय कुमार-आफताब शिवदासानी कोलैब
अक्षय और आफताब की एक्शन कॉमेडी आवारा पागल दीवाना में सुनील शेट्टी और परेश रावल भी अहम किरदारों में थे. विक्रम के डायरेक्शन में बनी अक्षय की दीवाने हुए पागल में आफताब ने एक कैमियो किया था. फिल्म में शाहिद कपूर, रिमी सेन, सुनील, परेश, असरानी, जॉनी लीवर, विजय राज नजर आए थे.

अक्षय कुमार के आने वाले प्रोजेक्ट्स
अक्षय को आखिरी बार बड़े मियां छोटे मियां में देखा गया था. वह अब मुकेश कुमार की तेलुगु फैंटेसी-ड्रामा कन्नप्पा में दिखाई देंगे. वह मराठी महाकाव्य-नाटक वेदत मराठे वीर दौडले सात में छत्रपति शिवाजी महाराज के रूप में एक डिटेल्ड कैमियो भी निभा रहे हैं.

अक्षय ने आर माधवन और अनन्या पांडे की शंकरा के लिए भी शूटिंग की है. यह फिल्म भारतीय वकील और राजनेता सी शंकरन नायर की बायोपिक बताई जा रही है. फरहाद सामजी की हेरा फेरी 3 में अक्षय अपने पॉपुलर किरदार राजू को फिर से शुरू करेंगे. कॉमेडी फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त में घनश्‍याम के रोल में सुनील और बाबूराव के रोल में परेश भी उनके साथ शामिल होंगे.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/Z3Rx6DG
via IFTTT

Saturday, April 27, 2024

साल 1997 में आई शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर की फिल्म दिल तो पागल है आपको याद ही होगी. फिल्म के गाने दिल तो पागल है, अरे रे अरे, भोली सी सूरत, ढोलना और कोई लड़की है जैसे गाने आज भी फैंस के गानों की लिस्ट में सुनने को मिल जाते हैं. इसी बीच करिश्मा कपूर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह दिल ले गई ले गई गाने पर 17 साल बाद जबरदस्त परफॉर्मेंस देती हुई नजर आ रही हैं. वहीं माधुरी दीक्षित औऱ सुनील शेट्टी ही नहीं फैंस भी तारीफें करते हुए दिख रहे हैं. 

यह वीडियो कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है, जो कि डांस दीवाने का स्पेशल प्रोमो है क्योंकि इस हफ्ते करिश्मा कपूर बतौर गेस्ट शो में नजर आएंगी. वहीं कंटेस्टेंट के साथ उन्हें परफॉर्म करते हुए भी देखा जा सकता है. क्लिप में वह मुझको हुई ना खबर गाने पर डांस करती हुई भी नजर आ रही हैं, जिसके बाद सुनील शेट्टी और माधुरी दीक्षित भी तारीफ किए बिना नहीं रह पाए हैं. 

प्रोमो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, अपने धमाकेदार मूव्स से लोगों के दिलों को घायल करने, आ रही हैं करिश्मा कपूर वीकेंड पर तड़का लगाने. देखें डांस दीवाने. प्रोमो को देखते ही कमेंट में हार्ट इमोजी की बहार आ गई है. एक यूजर ने लिखा, दिल तो पागल है वाइब, दूसरे यूजर ने लिखा, दोनों को डांस करते हुए देखना चाहते हैं. तीसरे यूजर ने लिखा, कितनी खूबसूरत है यार. चौथे यूजर ने लिखा, माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर बेस्ट डान्सिंग क्वीन. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में करिश्मा कपूर को नेटफ्लिक्स मूवी मर्डर मुबारक में देखा गया था, जिसके चलते वह काफी चर्चा में रही थीं. वहीं एक शो में उन्होंने अपने नाम का सही उच्चारण भी बताया था, जिसके बारे में जानकर फैंस भी हैरान रह गए थे. 

Bade Miyan Chote Miyan: 5 पॉइंट्स में जानें आखिर क्यों फ्लॉप हुई



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/cRtTyMC
via IFTTT

Friday, April 26, 2024

90s के दशक से फैंस के दिलों में सुपरस्टार सलमान खान राज कर रहे हैं. वहीं उनके साथ काम करने वाली अदाकाराओं ने भी फैंस के दिलों में जगह बनाई है. इसी बीच भाईजान के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकीं एक्ट्रेस भाग्यश्री और शीबा साबिर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों को इन दिनों ट्रैंड कर रहे मराठी गाने गुलाबी साड़ी पर परफॉर्म करते हुए देखा जा सकता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे देख फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. 

एक्ट्रेस शीबा को बर्थडे विश करते हुए मैंने प्यार किया एक्ट्रेस भाग्यश्री ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दोनों को पिंक साड़ी में मराठी गाने गुलाबी साड़ी पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. इस क्लिप के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, मेरी गुलाबी शैम्पेन जन्मदिन मुबारक हो. चुलबुली और उत्साह से भरपूर, एक जश्न का ट्विस्ट. एक पागलपन भरा मिश्रण उत्साही जंगलीपन का. यहां एक साथ बहुत सारे पागलपन भरे समय, खास यादें हैं, जिन्हें हम आगे भी जारी रखेंगे. बस हर किसी के जीवन में वह उत्साह बने रहें. लव या शीबा. 

इस वीडियो को शेयर करते ही फैंस ने जन्मदिन की बधाई के साथ हार्ट इमोजी की बहार कमेंट में लगा दी है. एक यूजर ने लिखा, बहुत क्यूट. दूसरे यूजर ने लिखा, लवली गुलाबी साड़ी. तीसरे यूजर ने लिखा, शीबा जी को काफी समय बाद देखकर अच्छा लगा. चौथे यूजर ने लिखा, आउटस्टैंडिंग. 

बता दें, एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप साबिर को 1992 में आई सलमान खान के साथ फिल्म सूर्यवंशी में देखा गया था. इसके अलावा वह प्यार का साया, मिस 420, ये आग कब बुझेगी और सनमम तेरी कसम फिल्म में गेखा गया था. वहीं भाग्यश्री की बात करें तो वह 1989 में मैने प्यार किया में सलमान खान के साथ नजर आई थीं. जबकि राधे श्याम, पायल और छत्रपति जैसी फिल्मों में वह नजर आ चुकी हैं. 

Bade Miyan Chote Miyan: 5 पॉइंट्स में जानें आखिर क्यों फ्लॉप हुई



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/OilP5eN
via IFTTT

सिनेमा की दुनिया में स्टार बनना सिर्फ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर निर्भर नहीं करता है, बल्कि ये फैन फॉलोइंग से भी मापा जाता है. यही वजह है कि लगातार फ्लॉप फिल्म देने के बावजूद कुछ एक्टर्स अब भी बड़े स्टार्स की कैटगरी में गिने जाते हैं. आज हम ऐसे ही एक स्टार की बात कर रहे हैं. वे कभी सुपरस्टार कहे जाते थे. उन्होंने अपने करियर में 180 फ्लॉप फिल्में दी हैं, जिनमें से 33 लगातार फ्लाप रहीं. बावजूद इसके उनका जबरदस्त फैन बेस उन्हें स्टार की गिनती में लाकर खड़ा करता है.

180 फिल्में फ्लॉप

80-90 के दशक के ये सुपरस्टार हैं मिथुन चक्रवर्ती. मिथुन के 40 साल से अधिक के करियर में उन्होंने 180 फ्लॉप फिल्में दी हैं. अपने करियर के दौरान लगभग 300 फिल्मों में उन्होंने काम किया. लीड रोल में उनकी आखिरी सोलो हिट थी 1998 में रिलीज हुई फिल्म ‘चंडाल'. इसके बाद वह गुरु और गोलमाल 3 जैसी कुछ फिल्मों में साइड रोल में दिखे, जो सफल रही. इन्हें छोड़ 1998 के बाद उनकी सभी फिल्में असफल रहीं.

मिथुन के बाद दूसरा कौन?

फ्लॉप फिल्म देने के इस रिकॉर्ड में मिथुन के आस-पास दूसरा कोई सितारा नहीं. अन्य एक्टर्स की बात करें तो गोविंदा के करियर में 76 फ्लॉप फिल्में हैं, जबकि अक्षय कुमार के पास 60 हैं. अनिल कपूर, अमिताभ बच्चन, सनी देओल और संजय दत्त 50 से अधिक फ्लॉप फिल्में देने वाले एक्टिव एक्टर्स हैं.

मिथुन चक्रवर्ती ने लगातार 33 फ्लॉप फिल्में दीं

1998 में चंडाल की रिलीज के बाद, मिथुन चक्रवर्ती का खराब फॉर्म शुरू हो गया. अगले नौ सालों में उन्होंने 33 फिल्मों में अभिनय किया और सभी बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं. इसमें हिटलर, यमराज, गंगा की कसम, बिल्ला नंबर 786, अग्निपुत्र, चालबाज, एलान और चिंगारी शामिल हैं. दरअसल, इन 33 फिल्मों में से किसी ने भी बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार नहीं किया. आखिरकार मणिरत्नम की गुरु के रूप में मिथुन के हाथ एक हिट फिल्म लगी. फिल्म में अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और आर माधवन लीड रोल में थे.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/40tjbW1
via IFTTT

Thursday, April 25, 2024

सिनेमा की दुनिया में स्टार बनना सिर्फ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर निर्भर नहीं करता है, बल्कि ये फैन फॉलोइंग से भी मापा जाता है. यही वजह है कि लगातार फ्लॉप फिल्म देने के बावजूद कुछ एक्टर्स अब भी बड़े स्टार्स की कैटगरी में गिने जाते हैं. आज हम ऐसे ही एक स्टार की बात कर रहे हैं. वे कभी सुपरस्टार कहे जाते थे. उन्होंने अपने करियर में 180 फ्लॉप फिल्में दी हैं, जिनमें से 33 लगातार फ्लाप रहीं. बावजूद इसके उनका जबरदस्त फैन बेस उन्हें स्टार की गिनती में लाकर खड़ा करता है.

180 फिल्में फ्लॉप

80-90 के दशक के ये सुपरस्टार हैं मिथुन चक्रवर्ती. मिथुन के 40 साल से अधिक के करियर में उन्होंने 180 फ्लॉप फिल्में दी हैं. अपने करियर के दौरान लगभग 300 फिल्मों में उन्होंने काम किया. लीड रोल में उनकी आखिरी सोलो हिट थी 1998 में रिलीज हुई फिल्म ‘चंडाल'. इसके बाद वह गुरु और गोलमाल 3 जैसी कुछ फिल्मों में साइड रोल में दिखे, जो सफल रही. इन्हें छोड़ 1998 के बाद उनकी सभी फिल्में असफल रहीं.

मिथुन के बाद दूसरा कौन?

फ्लॉप फिल्म देने के इस रिकॉर्ड में मिथुन के आस-पास दूसरा कोई सितारा नहीं. अन्य एक्टर्स की बात करें तो गोविंदा के करियर में 76 फ्लॉप फिल्में हैं, जबकि अक्षय कुमार के पास 60 हैं. अनिल कपूर, अमिताभ बच्चन, सनी देओल और संजय दत्त 50 से अधिक फ्लॉप फिल्में देने वाले एक्टिव एक्टर्स हैं.

मिथुन चक्रवर्ती ने लगातार 33 फ्लॉप फिल्में दीं

1998 में चंडाल की रिलीज के बाद, मिथुन चक्रवर्ती का खराब फॉर्म शुरू हो गया. अगले नौ सालों में उन्होंने 33 फिल्मों में अभिनय किया और सभी बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं. इसमें हिटलर, यमराज, गंगा की कसम, बिल्ला नंबर 786, अग्निपुत्र, चालबाज, एलान और चिंगारी शामिल हैं. दरअसल, इन 33 फिल्मों में से किसी ने भी बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार नहीं किया. आखिरकार मणिरत्नम की गुरु के रूप में मिथुन के हाथ एक हिट फिल्म लगी. फिल्म में अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और आर माधवन लीड रोल में थे.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/VZ3mLcC
via IFTTT

गोविंदा की भांजी आरती सिंह शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. आरती ने दीपक चौहान के साथ शादी रचा ली है. आरती और दीपक की शादी मुंबई के इस्कॉन टेंपल में हुई है. शादी के बाद आरती और दीपक की पहली वेडिंग फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसे फैंस का प्यार मिल रहा है. वहीं फैंस न्यूली मैरिड कपल को बधाई देते हुए दिख रहे हैं. लुक की बात करें तो शादी के जोड़े में आरती बेहद खूबसूरत लग रही हैं. आरती और दीपक ने शादी के बाकी फंक्शन जितनी धूमधाम से किए हैं शादी उतनी ही सादगी से की है. 

​​ वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

कौन हैं आरती सिंह के पति दीपक

आरती और दीपक की मुलाकात एक मैचमेकर के जरिए हुई थी. करीब 1 साल तक बात करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया था. दीपक की बात करें तो उनकी उम्र 38 साल है और वो इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के संस्थापक हैं. इतना ही नहीं दीपक रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के ब्रांड एंबेसडर भी हैं.

ब्राइड शावर में जमकर की मस्ती

आरती सिंह की भाभी कश्मीरा शाह ने उनके लिए ब्राइड शावर पार्टी होस्ट की थी. जिसमें आरती ने खूब मस्ती की थी. इस पार्टी में आरती के ढेर सारे दोस्त शामिल हुए थे. जिनके साथ उन्होंने ढेर सारा डांस किया था. इस पार्टी में आरती ने ब्लू कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी थी.

हल्दी में खूब किया डांस

आरती सिंह के हल्दी फंक्शन की वीडियो खूब वायरल हुई हैं. दूल्हा और दुल्हन दोनों की हल्दी एक साथ हुई थी. आरती ने अपनी हल्दी में येलो और पिंक कलर का लहंगा पहना था जिसमें वो बेहद प्यारी लग रही थीं. उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए लिखा था- सबसे खूबसूरत रंग, हल्दी का रंग, मेरे प्यार का रंग.सपनों के हकीकत में बदलने से इससे ज्यादा खुशी नहीं हो सकती.

समंदर किनारे हुई मेहंदी

आरती सिंह की मेहंदी काफी स्पेशल थी. उन्होंने मेहंदी पर ग्रीन नहीं बल्कि पर्पल कलर का आउटफिट पहना था. खास बात ये है कि आरती की मेहंदी बीच किनारे हुई थी. आरती ने मेहंदी की फोटोज शेयर करते हुए लिखा था- असीमित आकाश के नीचे अपने सपनों को जी रही हूं, सपने जो मैंने सालों से देखे हैं! मेरी मेहंदी का दिन, ऐसा लग रहा है अभी भी सपने में ही हूं.

Bade Miyan Chote Miyan: 5 पॉइंट्स में जानें आखिर क्यों फ्लॉप हुई



from NDTV India - Filmy https://ndtv.in/television/arti-singh-wedding-first-photo-with-husband-deepak-chauhan-viral-5519639#publisher=newsstand
via IFTTT

Wednesday, April 24, 2024

बड़े पर्दे से लेकर ओटीटी तक जिस एक्टर का सिक्का चलता है वो है मनोज बाजपेयी. मनोज बाजपेयी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं. उन्हें अब किसी परिचय की जरूरत नहीं है. मेकर्स उन्हें अपनी फिल्म में साइन करने के लिए कोशिश करते रहते हैं. इस मुकाम तक पहुंचने के लिए मनोज बाजपेयी ने बहुत स्ट्रगल किया है. कई सालों तक स्ट्रगल करने के बाद वो इस मुकाम पर पहुंचे हैं. मनोज इतने खुशमिजाज हैं कि जहां भी जाते हैं वहां पर महफिल जमा देते हैं. वो अपने किस्से लोगों को सुनाकर समा बांध देते हैं. हमेशा खुश रहने वाले मनोज की जिंदगी में एक बार ऐसा समय आया था जब उनके मन में खुदकुशी करने के ख्याल आने लगे थे. आज मनोज बाजपेयी के बर्थडे पर हम आपको उनसे जुड़ा एक अनसुना किस्सा बताते हैं.

तीन बार हुए रिजेक्ट 

मनोज बाजपेयी के लिए बॉलीवुड में कदम रखना आसान नहीं था. एक छोटे से गांव से आए लड़के के लिए मुंबई में अपनी जगह बनाना मुश्किल था. सबसे पहले तो उसे एक्टिंग सीखनी थी. जिसके लिए उन्होंने एनएसडी में जाने का फैसला लिया था. मनोज ने 17 साल की उम्र में घर छोड़ दिया था और वो दिल्ली आकर रहने लगे थे. एनएसडी में एडमिशन के लिए उन्होंने तीन बार फॉर्म भरा लेकिन तीनों पर उन्हें रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था.

खुदकुशी का आने लगा था ख्याल

तीन बार एनएसडी से रिजेक्ट होने के बाद मनोज बहुत परेशान हो गए थे. वो बुरी तरह से टूट गए थे. उनके मन में खुदकुशी करने का ख्याल आने लगा था. मनोज ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इस दौरान उनके दोस्तों ने उनका बहुत ख्याल रखा था. वो हमेशा उनके साथ रहते थे.

बैरी जॉन की वर्कशॉप की ज्वाइन
मनोज ने उसके बाद बैरी जॉन की वर्कशॉप ज्वाइन कर ली थी. बैरी मनोज से इतने इंप्रेस हो गए थे कि उन्होंने उन्हें अपना असिस्टेंट बना लिया था. उसके बाद मनोज मुंबई आ गए थे.  यहां कई सालों तक स्ट्रगल करने के बाद उन्होंने टीवी में काम किया. महेश भट्ट के शो स्वाभिमान में काम करने के बाद मनोज को फिल्म सत्या मिल गई थी. इस फिल्म में मनोज ने भीकू म्हात्रे का किरदार निभाया था. इस फिल्म के बाद से मनोज ने इंडस्ट्री में सिक्का जमा लिया था और उसके बाद कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

Bade Miyan Chote Miyan: 5 पॉइंट्स में जानें आखिर क्यों फ्लॉप हुई



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/7190kgX
via IFTTT

Tuesday, April 23, 2024

दीप्ति भटनागर एक मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस और टीवी होस्ट रह चुकी हैं. पॉपुलर सॉन्ग 'मेरा लॉन्ग गवाचा' गाने में अपनी खूबसूरती से एक्ट्रेस ने लोगों को अपना दीवाना बना लिया था. दीप्ति को 90 के दशक में साउथ की कई फिल्मों में देखा जा चुका है, लेकिन असल पहचान उन्हें टीवी शो Yatra से मिली थी. इस शो में बतौर होस्ट नजर आने के बाद Deepti Bhatnagar ने घर-घर में अपनी अलग पहचान बना ली थी. आपको जानकर हैरानी होगी कि 54 साल की एक्ट्रेस आज भी उतनी ही खूबसूरत और यंग दिखती हैं.

सोशल मीडिया पर दीप्ति भटनागर की कुछ नई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसे देखने के बाद फैन्स हैरान हैं. वे इस बात को मानने को तैयार ही नहीं हैं कि इस उम्र में भी कोई इतना खूबसूरत और जवां दिख सकता है. जी हां, Deepti Bhatnagar की जब आप लेटेस्ट फोटोज देखेंगे तो आप भी यही कहेंगे. उनकी जो लेटेस्ट फोटो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, उसमें उन्हें वेकेशन पर देखा जा सकता है. इन तस्वीरों में दीप्ति व्हाइट स्लीवलेस टॉप में आंखों पर काला रंग का चश्मा लगाए हुए नजर आ रही हैं. वहीं एक अन्य फोटो जो वायरल हो रही है, उसमें दीप्ति भटनागर मैरून ड्रेस पहने, साइड किलर पोज और स्माइल देते हुए बहुत क्यूट लग रही हैं. 

दीप्ति की इन तस्वीरों पर सोशल मीडिया यूजर्स के ढेरों रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "दिल चुरा ले गए आप". तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, "लोगों को मारने के लिए आपकी स्माइल ही काफी है". गौरतलब है कि Deepti Bhatnagar जब Yatra शो को होस्ट करती थीं, तब उनकी साड़ी, गहने और प्यारी सी स्माइल के खूब चर्चे होते थे और इतने सालों बाद आज भी उनकी मासूमियत बरकरार है. 

ये भी देखें: मलाइका अरोड़ा और डीन पांडे का योगा टाइम, कैजुअल आउटफिट में आईं नजर



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/76PWuFm
via IFTTT