लॉकडाउन के शुरुआती दौर में जर्मनी में रहने वाली जिन चार बहनों से बोर्ड गेम बनाकर अच्छी-खासी कमाई की, उनकी खूब तारीफ हो रही है। इन बहनों के नाम रेबेका, लारा, स्टेला और सारा श्वालडरलैप है। इन चार बहनों ने फुर्सत के पलों का सही इस्तेमाल कोरोना वायरस बोर्ड गेम बनाकर किया। इस गेम को चार लोग मिलकर खेल सकते हैं।
इस गेम को जर्मनी के सीनियर सिटीजन ने भी पसंद किया। इसे खेलने वाले प्लेयर्स गेम कार्ड्स कलेक्ट करके फिर उसे बांटते हैं। इसे बनाने वाली सारा ने बताया कि खेल का मकसद एकजुटता है जिसे सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस गेम के हर मोड़ पर कोरोना वायरस रास्ता रोकता है लेकिन हर खिलाड़ी एक दूसरे की मदद करके राह में आने वाली रूकावट दूर करता है।
लॉकडाउन में इन चारों बहनों ने अपनी शामें बोर्ड गेम को डिजाइन करने में बिताईं। जब इस लगन को उनके पापा ने देखा तो उन्होंने इसे कमर्शियलाइज करने के लिए एक आर्टिस्ट हायर किया जिसने सभी कार्ड, बोर्ड और बॉक्स को डिजाइन किया। अब तक इन चारों बहनों ने मिलकर बोर्ड गेम की 2000 कॉपियां बेच दी। जर्मनी में सभी जगह इस गेम की काफी डिमांड है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment