+10 344 123 64 77

Friday, December 4, 2020

शिकागो में एक कपल ने कोरोना की वजह से अपनी शादी की कैंसिल, कैटरिंग के लिए जमा किए गए पैसों से जरूरतमंदों में बांटा खाना

कोरोना वायरस महामारी के बीच अमेरिका के इलिनॉइस में रहने वाले एक कपल ने अपनी शादी कैंसिल कर दी। इस कपल ने शादी के लिए आलीशान इंतजाम पहले ही कर रखे थे। उन्होंने अपनी कैटरिंग के लिए दिए पैसों को वापिस लेने के बजाय इससे 200 जरूरतमंदों को खाना खिलाया। सोशल मीडिया पर इस कपल की दरियादिली की तारीफ हो रही है।

इस कपल का नाम बिली लेविस और एमिली बग है। इनकी शादी 1 अक्टूबर को शिकागो सिटी हॉल में होने वाली थी। अपनी शादी के सभी फंक्शंस को इस कपल ने महामारी की वजह से कैंसिल कर दिया। उन्होंने कैटरिंग के लिए दी गई राशि से जरूरतमंदों के बीच फूड पैकेट बांटे। इस पैकेट में टर्की, मैश्ड पोटैटोज, स्टफिंग, ग्रीन बींस, क्रेनबेरी सॉस, सलाद और कुकीज रखी गईं।

इस कपल ने वेन्यू के लिए जमा की गई राशि एपिलेप्सी फाउंडेशन को दी ताकि भविष्य में यहां होने वाले इवेंट्स में इस पैसे का उपयोग हो सके। महामारी की वजह से इस कपल ने अपनी शादी की योजना कई बार बदली। लेकिन फिर सादे समारोह में शादी कर ली। लेविस को इस बात की खुशी है कि उन्हें एक समझदार बीवी मिली जो महामारी के बीच पैसे जमा करने के बजाय उसे दान देने या गरीबों में बांटना पसंद करती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
A couple in Chicago got married due to Corona, sharing food for the needy with money collected for catering


from
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment