+10 344 123 64 77

Wednesday, December 23, 2020

आइवरी कोस्ट कंपनी अफ्रीकन बच्चों के लिए हर साल बना रही 150,000 ब्लैक डॉल्स ताकि बच्चे इस कल्चर की खूबसूरती को समझें

आइवरी कोस्ट की प्रसिद्ध लाइमा डॉल ब्रैंड्स ने ब्लैक डॉल लॉन्च की हैं। यह शुरुआत खासतौर पर अफ्रीकी बच्चों को ध्यान में रख कर की गई है। कंपनी ने कहा कि वह पहले 1.50 लाख डॉल्स का उत्पादन करेगी। हेड डिजाइनर सारा कोलिबेली ने कहा, ''हम चाहते हैं कि अफ्रीकी बच्चे इस तथ्य के प्रति सचेत रहें कि उनकी संस्कृति संपन्न है''।

फोटो साभार : REUTERS

नैमा डॉल्स बनाती हुई अफ्रीकी महिलाएं।

पिछले पांच सालों से इस कंपनी की नैमा डॉल्स को लगभग 20 महिलाएं मिलकर बना रही हैं। क्रिसमस पर उन्होंने मिलकर इस तरह की डॉल्स के 32 मॉडल्स बनाए हैं। इन डॉल्स को रंग-बिरंगे वैक्स प्रिंट्स और अफ्रीकन मास्क से सजाया जाता है। आबिदजान के ऑफिस में कार्यरत एक आर्किटेक्ट कोलीबेली ने बताया कि हम चाहते हैं बच्चे अपने जीवन में सही फैसले लेने की क्षमता विकसित करें।

डॉल बनाने वाली कंपनी बच्चों को यह बताना चाहती है कि अफ्रीकी कल्चर बहुत खूबसूरत है।

हम बच्चों को इस डॉल के माध्यम से ये बताना चाहते हैं कि अफ्रीकी कल्चर बहुत खूबसूरत है। हाल ही में इस कंपनी ने एक नई मॉडल 'एस्सा' को डिजाइन किया है। इन डॉल्स में सबसे ज्यादा अदजोबा को पसंद किया जा रहा है। आबिदजान के कारफोक सुपरमार्केट के टॉय डिपार्टमेंट में नैमा ब्रांड वाली डॉल को देखा जा सकता है। कोलीबेली के अनुसार, हमें डॉल्स बनाने की प्रेरणा उन लोगों से मिलती है जो हमारे आसपास ही हैं। फिलहाल ये डॉल्स चीन और स्पेन में बनती हैं। लेकिन कोलीबेली को उम्मीद है कि अगले कुछ सालों में उनकी फैक्ट्री भी इन डॉल्स की डिमांड बढ़ने पर इन्हें बनाने लगेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ivory Coast Company is making 150,000 Black Dolls for African children every year, their effort is to make children understand the beauty of this culture


from
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment