इलिनोइस में रहने वाले 18 साल की टीनएज गर्ल को सोशल मीडिया पर उस वक्त वाहवाही मिली जब पता चला कि उसने अपनी ड्रेस को दर्जनों टेप की मदद से डिजाइन किया है।
टीनगर्ल पेटोन मेंकर ने जब इस साल जनवरी में प्रोम कॉन्टेस्ट का हिस्सा बनने के बारे में सोचा तब एक बार भीयह ख्याल उसके दिमाग में नहीं आया होगा कि इसे पहनकर वह रातों रात इंटरनेट सेंसेशन बन जाएगी। ये कॉम्पिटिशन पेटोन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं थी।
उनकी येचाहत पूरी न हो सकी
हाई स्कूल ग्रेजुएट इस लड़कीने अपनी सूझबूझ से प्रोम ड्रेस को डिजाइन करने में टेप का इस्तेमाल किया। शुरू से हीपेटोन अपनी प्रोम ड्रेस को लियोनोर्डो द विंसी की ड्रेस के अनुसार डिजाइन करवाना चाहती थीं। लेकिन लॉकडाउन की वजह से उनकी येचाहत पूरी न हो सकी। तब उन्होंने इसी से मिलती-जुलती ड्रेस को खुद डिजाइन किया।
ड्रेस कोई और डिजाइन नहीं करेगा
पेटोन कहती हैं मैं कोरोना वायरस पर आधारित ड्रेस डिजाइन करना चाहती थीं। मैं जानती थी इस तरह की ड्रेस कोई और डिजाइन नहीं करेगा। इस दुनिया में इस समय बदलते हालात को मैं अपनी खूबसूरतड्रेस के माध्यम से बताना चाहती थी।
400 घंटे इस खूबखूरत ड्रेस को बनाने में लगाए
कोरोना महामारी की वजह से इस टीनएज गर्ल की ग्रेजुएशन इस साल कैंसिल हो गई। लेकिन अपनी ड्रेस को लेकर जो डिजाइन उसने सोच रखी थी,उसे साकार करने की हर संभव कोशिश वह अब करना चाहती थी। उसने 400 घंटे इस खूबखूरत ड्रेस को बनाने में लगाए।
इस ड्रेस के लिए तारीफें मिल रही हैं
वे अपनी ड्रेस को स्कूल मेट्स से छिपाना चाहती थीं। लेकिन आज स्कूल मेट्स ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया उनकी ड्रेस को देखकर तारीफ कर रही है। पेटोन की मां सूजी ने अपने फेसबुक अकाउंड पर प्रोम ड्रेस के फोटो शेयर किए। इसे अब तक 25,000 बार शेयर किया जा चुका है। पेटोन कोसारी दुनिया से इस ड्रेस के लिए तारीफें मिल रही हैं।
सारी दुनिया को शुक्रिया कहना चाहती हूं
पेटोन को ये देखकर यकीन नहीं हो रहा है कि उनकीड्रेस को इतनापसंद किया जा सकता है। वे कहती हैं मैं सारी दुनिया को शुक्रिया कहना चाहती हूं जिन्होंने मेरी प्रोम ड्रेस को इतना पसंद किया।उनकी ड्रेस पर फेस मास्क पहने हुए डॉक्टर्स, कोरोना वायरस के प्रभाव से भागते हुए लोग, यहां तक कि इस महामारी की वजह से सिर पर हाथ रखकर परेशान बैठा हुआ व्यक्ति भी दिखाई दे रहा है।
कोराेनाका हाल बयां किया है
पेटोन ने अपनी ड्रेस के माध्यम से कोरोना प्रभावित हर उस व्यक्ति का हाल बयां किया है जो मानसिक तौर पर बदतर हालातों से गुजर रहा है। हालांकि जिस कॉम्पिटिशन के लिए पेटोन ने अपनी प्रोम ड्रेस को डिजाइन किया है, वो 21 जुलाई को होने वाली है।
लेकिन पेटोन तारीफें पाकर इतनी खुश हैं किअभी भी खुद कोवीनर से कम नहीं मानती हैं। इस कॉम्पिटिशन से मिली रकम को वे कॉलेज फंड में जमा करना चाहती हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment