from NDTV India - Filmy https://ift.tt/f2bLT5X
via IFTTT
एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी आउटिंग 'पुरातन' में अपनी अम्मा शर्मिला टैगोर का जश्न मनाया. अपने इंस्टा फेम को ड्रामा से शर्मिला टैगोर की कुछ झलकियां दिखाते हुए, सोहा ने लिखा, "अम्मा का पुरातन में जश्न मना रही हूं - लगभग दो दशकों के बाद बंगाली सिनेमा में उनकी शानदार वापसी, जैसा कि किसी ने एक बार मुझसे कहा था - हमारे लिए शर्मिला ठाकुर एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक भावना हैं!" "पुरातन" में दिग्गज एक्ट्रेस ने बहुत लंबे समय के बाद बंगाली सिनेमा में वापसी की है, जिससे यह फिल्म और भी खास हो गई है.
फिल्म की कहानी रितिका (रितुपर्णा सेनगुप्ता) और उनके पति राजीव (इंद्रनील सेनगुप्ता) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी मां (शर्मिला टैगोर) का 80वां जन्मदिन मनाने के लिए पश्चिम बंगाल में अपने पैतृक घर लौटते हैं. उनके लौटने के बाद, रितिका को पता चलता है कि उसकी मां मेमोरी लॉस से पीड़ित है, जिससे उसे इस नई वास्तविकता का सामना करने के लिए मजबूर होना पड़ता है.
सुमन घोष के निर्देशन में बनी यह फिल्म 11 अप्रैल 2025 को रिलीज हुई थी. सोहा की हॉरर कॉमेडी 'छोरी 2', नुसरत भरुचा के साथ भी उसी दिन दर्शकों के सामने आई. इस बीच, सोहा ने हाल ही में आईएएनएस से खास बातचीत के दौरान अपने सबसे गहरे डर के बारे में खुलकर बात की.
'रंग दे बसंती' की एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि जिस चीज से उन्हें सबसे ज्यादा डर लगता है, वह है प्रियजनों का असमय चले जाना. सोहा ने कहा, "मेरा सबसे बड़ा डर बस अप्राकृतिक, असामयिक मृत्यु है. क्योंकि मैं वास्तव में जीवित रहने का आनंद लेती हूं. मैं अच्छा समय बिता रही हूं. और मैं बहुत से ऐसे लोगों से प्यार करती हूं जो मेरे बहुत करीब हैं. मैं उन्हें खोना नहीं चाहती. और मैं नहीं चाहती कि वे मुझे खो दें. इसलिए, मुझे बस मृत्यु की अंतिम स्थिति से डर लगता है. क्योंकि उसके बाद, मुझे नहीं लगता कि आप एक-दूसरे से संवाद कर पाएंगे. जिस तरह से हम इस जीवन में संवाद करते हैं. मैंने उन लोगों को खो दिया है जो मेरे बहुत करीब हैं, जिन्हें मैं बहुत प्यार करती हूं. इसलिए, मुझे पता है कि यह जीवन का एक हिस्सा है. यह कुछ ऐसा है जिससे मैं डरती हूं. क्योंकि यह भी होने वाला है. मुझे डर नहीं लगता कि मैं मर जाऊंगी."
बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. चाहे ऑन स्क्रीन किसिंग सीन देना हो या खुलकर बात करनी हो, वह किसी भी चीज से पीछे नहीं हटती हैं. लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने उस काले सच के बारे में बताया जब उनकी मां ने बेटी के रूप में उन्हें जन्म दिया और इसके बाद न सिर्फ उनकी मां को बल्कि उन्हें भी जिल्लत सहनी पड़ी. उनके घर में कोई भी उन्हें प्यार नहीं करता था, भाई की तुलना में उन्हें हमेशा कम तवज्जो दी जाती थी. इसके बावजूद उन्होंने हरियाणा के छोटे से गांव से निकाल कर अपने एक्टिंग करियर पर फोकस किया और एक समय बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक रहीं.
मल्लिका शेरावत का थ्रोबैक वीडियो
इंस्टाग्राम पर jarpmedia नाम से बने पेज पर मल्लिका शेरावत का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया गया हैं. इसमें मल्लिका शेरावत एंकर से बात करते हुए कह रही हैं कि जब मैं पैदा हुई तो मेरे परिवार में मातम छा गया था. मेरी मां डिप्रेशन में चली गई थीं, उन पर बेटा पैदा करने का इतना प्रेशर था कि उन्होंने मेरे पैदा होने पर खुशी भी नहीं मनाई. मल्लिका ने बताया कि उस समय मेरी मां की उम्र 17-18 साल थी और उन पर बेटा पैदा करने का बहुत प्रेशर था. मेरे पैदा होने के बाद भी लोगों ने बधाई नहीं दी, बल्कि ताने सुनाएं. मल्लिका ने इंटरव्यू में भी बताया कि मुझे कभी किसी का सपोर्ट नहीं मिला, ना ही मेरे मां-बाप ने मेरा साथ दिया. मेरे भाई और मुझ में बहुत भेदभाव किया, इतना ही नहीं मल्लिका शेरावत ने वूमेन एंपावरमेंट पर बात करते हुए कहा कि कई महिलाओं ने खुद अपने लिए दरवाजा बंद किया है और सोच को आगे ही नहीं बढ़ने दिया.
अपनी मां के नाम से बनाई अपनी पहचान
बता दें कि, मल्लिका शेरावत का असली नाम रीमा लांबा था. बॉलीवुड इंडस्ट्री में आने से पहले उनके परिवार ने उन्हें सख्त मना कर दिया था, इसलिए उन्होंने अपने पिता का नाम छोड़कर अपनी मां का सरनेम अपने नाम के आगे लगाया. दरअसल, उनकी मां शादी से पहले शेरावत थीं, इसलिए उन्होंने अपना नाम मल्लिका शेरावत रखा. फिल्मों में आने से पहले मल्लिका शेरावत ने मॉडलिंग और कई सारे ऐड शूट्स भी किए. उन्होंने 2003 में फिल्म ख्वाहिश से अपने करियर की शुरुआत, इसके अलावा मर्डर, प्यार के साइड इफेक्ट, आपका सुरूर, वेलकम और डबल धमाल जैसी कई बेहतरीन फिल्में की हैं. वह चाइनीस फिल्म द मिथ और टाइम रेडर्स में भी नजर आ चुकी हैं. फिल्मों से कुछ सालों का ब्रेक लेने के बाद वो हाल ही में विकी-विद्या का वो वाला वीडियो में नजर आई थीं.
This film saved Amitabh Bachchan career: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को सदी का महानायक कहा जाता है, जिन्होंने अपने करियर में दीवार, जंजीर और हम जैसी फिल्में दीं. इन्होंने बिग बी को एक नई पहचान दी. लेकिन एक समय ऐसा था जब उन्होंने कई फ्लॉप फिल्में भी दीं, जिसके कारण उनका करियर का ग्राफ डूबता चला गया. लेकिन इस मुश्किल के समय में 90 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा के साथ उनकी एक फिल्म ने ना सिर्फ अमिताभ बच्चन के करियर को एक नई उड़ान दी बल्किन सुपरस्टार के सिर से 90 करोड़ का कर्ज भी हटाया.
जैसा कि आप जानते हैं 90 के दशक में गोविंदा एक सुपरस्टार थे, जिन्हें टॉप फिल्ममेकर्स अपनी फिल्मों में लेने की ख्वाहिश रखते थे. वहीं अमिताभ बच्चन ने भी जब उनके साथ काम किया तो उनके करियर को उछाल मिल गया. फिल्म थी 1998 में आई बड़े मियां और छोटे मियां. इससे पहले बिग बी करियर के मुश्किल दौर से गुजर रहे थे. उन्होंने कई फ्लॉप फिल्में दीं, जिसमें मृत्युदाता और मेजर साब जैसी फिल्मों का नाम शामिल है.
एक्टिंग के अलावा अमिताभ बच्चन ने प्रोडक्शन वेंचर भी खोला, जो फेल हो गया. रिपोर्ट्स की मानें तो उन पर 90 करोड़ का कर्ज आ गया था. वहीं यह भी कहा गया कि असफलताओं से निराश होकर बिग बी ने एक्टिंग से ब्रेक लेकर रिटायर होने का भी सोच लिया था. जबकि 5 साल का ब्रेक लेकर वह सिल्वर स्क्रीन पर मृत्युदाता के साथ लौटे तो वह भी फ्लॉप हो गई.
रिपोर्ट्स की मानें तो डेविड धवन ने अमिताभ बच्चन को अप्रोज किया और उन्हें गोविंदा के साथ एक फिल्म में काम करने के लिए कहा. वहीं दोनों ने बड़े मियां छोटे मियां में काम किया, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. 35.14 करोड़ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ फिल्म 1998 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. इसमें गोविंदा और बिग बी के अलावा राम्या कृष्णन और रवीना टंडन लीड रोल में थे.
बता दें कि 2024 में इसी नाम से फिल्म बनीं, जिसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ लीड रोल में नजर आए. वहीं अली अब्बास जफर ने डायरेक्शन किया. फिल्म का बजट 350 करोड़ था. जबकि बॉक्स ऑफिस पर बड़े मियां छोटे मियां ने केवल 111.49 करोड़ की ही कमाई हासिल की.
बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन ने निक जोनास का प्ले 'द लास्ट फाइव इयर्स' देखी. अभिनेता ने कहा कि वह यह सोचकर गए थे कि यह दोस्तों के साथ एक मजेदार रात होगी और जब वह बाहर आए तो उनके होश उड़ गए. ऋतिक अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद और अभिनेत्री प्रियंका के साथ निक के शो को देखने के लिए पहुंचे. उन्होंने इंस्टाग्राम पर सबा, प्रियंका, निक, अभिनेत्री एड्रिएन वॉरेन और निर्देशक व्हिटनी व्हाइट के साथ पोज देते हुए एक तस्वीर भी शेयर की.
अभिनेता ने लिखा, "हम यह सोचकर गए थे कि यह दोस्तों के साथ एक मजेदार रात होगी और जब हम बाहर निकले तो हम कुछ ऐसा महसूस कर रहे थे, जैसा इससे पहले कभी नहीं हुआ. 'द लास्ट फाइव इयर्स' देख कर एक अविस्मरणीय अनुभव मिला. निक जोनास की तारीफ में उन्होंने लिखा कि आप बस अविश्वसनीय हैं. आपका क्या प्रदर्शन था. अभिनेत्री एड्रिएन वॉरेन शानदार हैं. वाह इतना अद्भुत शो."
अभिनेता ने अपनी को-स्टार प्रियंका चोपड़ा को इस शानदार आयोजन के लिए धन्यवाद किया. उन्होंने शो के निर्देशक व्हिटनी व्हाइट को भी धन्यवाद किया. फिल्म ‘वॉर' के अभिनेता ने ड्रामा से निक और एड्रिएन की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं. प्रियंका ‘कृष 4' में ऋतिक के साथ अभिनय करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. दोनों ने पहले “कृष”, “कृष 3” और “अग्निपथ” जैसी फिल्मों में साथ काम किया है.
एक सूत्र ने कहा, "कृष 4 के लिए उत्साह हर गुजरते दिन के साथ बढ़ रहा है, और यह प्रोजेक्ट अभी फ्लोर पर भी नहीं आया है. यह यकीनन बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है, और लगता है कि ऋतिक के पास इसे भारतीय सिनेमा में अब तक की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बनाने की योजना है." इसे बहुत बड़ी खबर बताते हुए सूत्र ने कहा, "यह बहुत बड़ी खबर है कि ऋतिक रोशन ने फिल्म में प्रियंका चोपड़ा जोनास को शामिल किया है. ऋतिक और प्रियंका भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे पसंदीदा ऑनस्क्रीन जोड़ियों में से एक हैं और वे कृष 4 में फिर से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए वापस आ रहे हैं."
फिल्म निर्माता राकेश रोशन ने ‘कृष 4' के साथ ऋतिक रोशन के निर्देशन की घोषणा की. उन्होंने उस फ्रेंचाइजी की कमान संभाली, जिसे उन्होंने पिछले 22 वर्षों में आकार दिया और विकसित किया. इस फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स और राकेश रोशन द्वारा किया जाएगा. भारतीय सुपरस्टार ऋतिक रोशन इस फिल्म में निर्देशन और अभिनय दोनों ही क्षेत्रों में काम करेंगे, क्योंकि वह इस फ्रेंचाइजी में सुपरहीरो की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म की शूटिंग अगले साल की शुरुआत में शुरू होने वाली है.
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के पिता श्री हरिवंश राय बच्चन को तो हर कोई जानता हैं, जो फेमस हिंदी कवि और लेखक थे. लेकिन उनकी मां तेजी बच्चन को कम लोग जानते और पहचानते हैं. लेकिन खुद अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति के दौरान अपनी मां के बारे में बताया था और कहा कि वह बहुत ही तेजस्वी महिला थीं, उनके तेवर देखने लायक थे. शायद उनके इसी नेचर ने अमिताभ बच्चन को एंग्री यंग मैन बनाया.
अमिताभ बच्चन का थ्रोबैक वीडियो
इंस्टाग्राम पेज पर कौन बनेगा करोड़पति का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में अमिताभ बच्चन अपनी लाइफ से जुड़ा हुआ एक किस्सा आमिर खान के साथ शेयर कर रहे हैं और बता रहे हैं कि उनकी मां के तेवर देखने लायक थे. बचपन में जब वह इलाहाबाद में रहते थे और अपने दोस्तों के साथ खेलने जाते थे. तो एक बार उनके दोस्तों ने उनकी पिटाई कर दी, रोते हुए जब अमिताभ बच्चन घर आए तो उन्होंने अपनी मां को यह पूरा किस्सा बताया. इस पर मां ने उन्हें कहा अपने आंसू पूछो और जाकर उन लड़कों से लड़ कर आओ. इसके बाद अमिताभ बच्चन गए और उन लड़कों को अच्छा सबक सिखाया. इस पर आमिर खान कहते हैं कि शायद एंग्री यंग मैन बनने के जीन्स आपकी मां से ही आप में आए हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अमिताभ बच्चन का वीडियो
कौन बनेगा करोड़पति में अपनी लाइफ का किस्सा शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा हैं और हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं. यूजर्स भी इस पर ढेर सारे कॉमेंट्स कर रहे हैं, एक यूजर ने लिखा कि उनकी मां सिख थीं, तो तेवर तो होगा ही. एक अन्य यूजर ने लिखा कि अपनी मां के सारे गुण बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन में आए हैं. बता दें कि अमिताभ बच्चन की मां तेजी बच्चन एक सोशल वर्कर और कवित्री थीं. तेजी बच्चन हरिवंश राय बच्चन की दूसरी पत्नी थीं, जिनका जन्म 12 अगस्त 1914 को फैजाबाद, पाकिस्तान में हुआ था. 1941 में उनकी शादी हरिवंश राय बच्चन से हुई. 21 दिसंबर 2007 को अमिताभ बच्चन की मां का निधन हो गया था.
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के पिता श्री हरिवंश राय बच्चन को तो हर कोई जानता हैं, जो फेमस हिंदी कवि और लेखक थे. लेकिन उनकी मां तेजी बच्चन को कम लोग जानते और पहचानते हैं. लेकिन खुद अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति के दौरान अपनी मां के बारे में बताया था और कहा कि वह बहुत ही तेजस्वी महिला थीं, उनके तेवर देखने लायक थे. शायद उनके इसी नेचर ने अमिताभ बच्चन को एंग्री यंग मैन बनाया.
अमिताभ बच्चन का थ्रोबैक वीडियो
इंस्टाग्राम पेज पर कौन बनेगा करोड़पति का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में अमिताभ बच्चन अपनी लाइफ से जुड़ा हुआ एक किस्सा आमिर खान के साथ शेयर कर रहे हैं और बता रहे हैं कि उनकी मां के तेवर देखने लायक थे. बचपन में जब वह इलाहाबाद में रहते थे और अपने दोस्तों के साथ खेलने जाते थे. तो एक बार उनके दोस्तों ने उनकी पिटाई कर दी, रोते हुए जब अमिताभ बच्चन घर आए तो उन्होंने अपनी मां को यह पूरा किस्सा बताया. इस पर मां ने उन्हें कहा अपने आंसू पूछो और जाकर उन लड़कों से लड़ कर आओ. इसके बाद अमिताभ बच्चन गए और उन लड़कों को अच्छा सबक सिखाया. इस पर आमिर खान कहते हैं कि शायद एंग्री यंग मैन बनने के जीन्स आपकी मां से ही आप में आए हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अमिताभ बच्चन का वीडियो
कौन बनेगा करोड़पति में अपनी लाइफ का किस्सा शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा हैं और हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं. यूजर्स भी इस पर ढेर सारे कॉमेंट्स कर रहे हैं, एक यूजर ने लिखा कि उनकी मां सिख थीं, तो तेवर तो होगा ही. एक अन्य यूजर ने लिखा कि अपनी मां के सारे गुण बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन में आए हैं. बता दें कि अमिताभ बच्चन की मां तेजी बच्चन एक सोशल वर्कर और कवित्री थीं. तेजी बच्चन हरिवंश राय बच्चन की दूसरी पत्नी थीं, जिनका जन्म 12 अगस्त 1914 को फैजाबाद, पाकिस्तान में हुआ था. 1941 में उनकी शादी हरिवंश राय बच्चन से हुई. 21 दिसंबर 2007 को अमिताभ बच्चन की मां का निधन हो गया था.
रियलिटी शो से पहचान बनाना आसान नहीं होता. लेकिन अगर जीत जाए तो एक अलग पहचान बन जाती है. ऐसा ही कुछ MTV स्प्लिट्सविला सीजन 12 की विनर प्रियंवदा कांत के साथ हुआ, जो इन दिनों तेनाली रामा में शारदा के रोल में नजर आ रही हैं. वहीं उन्हें फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. हालांकि इससे पहले वह संतोषी मां, वो तो है अलबेला, नागिन और ये रिश्ता क्या कहलाता है में नजर आ चुकी हैं. इसी बीच NDTV की रोजी पंवार से खास बातचीत में प्रियंवदा कांत ने बताया कि उन्हें स्प्लिट्सविला सीजन 12 कैसे ऑफर हुआ था. वहीं उन्होंने अपने अपकमिंग प्लान के बारे में बताया था.
सवाल-‘किल किल' में अपने किरदार के बारे में बताएं?
जवाब- मैं इस शो में एक ऐसी कॉलेज गर्ल का किरदार निभा रही हूं, जो उड़ना चाहती है, आजाद होना चाहती है और अपनी शर्तों पर जिंदगी जीना चाहती है. वह आत्मनिर्भर है और अपने सपनों को पूरा करने के लिए पूरी तरह डेडिकेटेड है. इस किरदार में एक यंग एनर्जी और रियलिस्टिक अप्रोच है, जिससे कई लोग रिलेट कर पाएूंगे. यह मेरे लिए एक महत्वपूर्ण और उत्साहजनक भूमिका है.
सवाल- आप पहले भी ‘तेनाली राम' में काम कर चुकी हैं, हालांकि अब आप शारदा के रोल को काफी पॉपुलैरिटी मिली है, तो उस पर क्या कहना है? आपने इस रोल के लिए क्या खास किया है?
जवाब- ‘तेनाली राम' हमेशा मेरे करीब करीब रहा है, और इतने सालों बाद उसी टीम के साथ काम किसी फैमिली रियूनियन जैसा लग रहा है. सीजन 1 में किसी कारणवश मुझे शो बीच में ही छोड़ना पड़ा था, लेकिन अब मुझे फिर से इस शो का हिस्सा बनने का मौका मिला है, और इस बार मैं इसे तब तक करना चाहूंगी जब तक यह चलता रहेगा. शारदा का लुक, उसका किरदार और पूरी टीम—अम्मा जी, रामा, सभी के साथ मेरी बॉन्डिंग बहुत अच्छी है. इस शो को दर्शकों ने बहुत प्यार दिया है, यह देखकर खुशी होती है, और मैं उम्मीद करती हूं कि आगे भी इसे इसी तरह सराहा जाता रहेगा. इस किरदार के लिए मैं खासतौर पर इसमें प्रियमवदा की क्वॉलिटीज डालने की पूरी कोशिश की है, ताकि इसे और भी वास्तविक बनाया जा सके.
सवाल- आप ‘स्प्लिट्सविला' जीत चुकी हैं. लेकिन अब आपको दोबारा ऐसे शोज का हिस्सा बनने का मौका मिले तो क्या करना चाहेंगी?
जवाब- ‘स्प्लिट्सविला' में जाना मेरे लिए एक अनप्लान्ड फैसला था. हर साल मुझे शो के लिए कॉल आता था. लेकिन मैं कभी इंट्रेस्टेड नहीं थी. फिर एक बार अचानक कॉल आया और मुझे लगा कि क्यों ना इसे ट्राय करूं. मेरा इरादा बस एक्सपीरियंस लेने का था. लेकिन मस्ती मस्ती में जीत भी गई. यह शो हमेशा मेरे लिए स्पेशल रहेगा. क्योंकि इसने मुझे वो पहचान दी. जो इससे पहले नहीं मिली थी. मैंने कई टीवी शोज किए थे. लेकिन लोग मुझे हमेशा मेरे किरदार के नाम से जानते थे. स्प्लिट्सविला ने मुझे मेरी असली पहचान दी. अगर दोबारा किसी रियलिटी शो का हिस्सा बनने का मौका मिला तो मैं हमेशा झलक दिखला जा करना चाहूंगी. क्योंकि मैं एक ट्रेंड क्लासिकल डांसर हूं और मुझे डांस करना बहुत पसंद है.
सवाल- आप नागिन 5 और ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे शोज में काम कर चुकी है. तो आगे अगर इन शोज में दोबारा काम करने का मौका मिले तो करेंगी?
जवाब- हम सभी जानते हैं कि ये दोनों टीवी के सबसे हिट शोज में से एक हैं और इनका हिस्सा बनना मेरे लिए एक बेहतरीन अनुभव रहा. मुझे हमेशा अलग अलग तरह के किरदार निभाने और खुद को चैलेंज करने में मजा आता है. और मैं आगे भी ऐसे शोज का हिस्सा बनना पसंद करूंगी.
सवाल- आप सूरज बड़जात्या के शो बड़ा नाम करेंगे में नजर आ चुकी हैं तो उनके साथ काम करना कैसा रहा?
जवाब- मैंने बचपन में जो पहली फिल्म देखी थी, वो हम आपके हैं कौन थी और तभी से मैं एक्टर बनना चाहती थी. मैं टीवी पर माधुरी दीक्षित के गाने देखकर लहंगा पहनकर डांस किया करती थी. मेरे लिए फिल्में मतलब राजश्री और मेरा हमेशा से मन था कि मैं सूरज सर के साथ काम करूं. अब जब इतनी खूबसूरत अपॉर्चुनिटी मिली. तो यह मेरे लिए एक सपना सच होने जैसा था. यह राजश्री का ओटीटी डेब्यू है और मेरा भी पहला ओटीटी प्रोजेक्ट है. अभी फरवरी में बड़ा नाम करोगे रिलीज हुई. और लोगों ने इसे बहुत पसंद किया. यह इतना सुंदर पारिवारिक शो है कि आप इसे पूरी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं.जैसे राजश्री का एसेंस हमेशा फैमिली ओरिएंटेड, फील गुड शोज और फिल्मों में होता है. यह भी बिल्कुल वैसा ही है. आगे भी अगर कभी उनके साथ काम करने का मौका मिला. तो मैं जरुर करना चाहूंगी.
बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma), जो ‘सत्या', ‘शूल' और ‘कौन' जैसी आइकॉनिक फिल्मों के लिए मशहूर हैं, एक बार फिर अभिनेता मनोज बाजपेयी के साथ नई फिल्म लेकर आ रहे हैं. इस बार यह जोड़ी एक अलग ही अंदाज में नजर आने वाली है, क्योंकि राम गोपाल वर्मा इस बार हॉरर और कॉमेडी का तड़का लगाने जा रहे हैं. फिल्म का नाम है ‘पुलिस स्टेशन में भूत', और इसकी टैगलाइन है- “आप मरे हुए को नहीं मार सकते”.
राम गोपाल वर्मा ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर इस प्रोजेक्ट की घोषणा की. उन्होंने लिखा कि उन्होंने लगभग हर जॉनर में फिल्में बनाई हैं- क्राइम, एक्शन, थ्रिलर, ड्रामा, रोमाटिक, लेकिन हॉरर कॉमेडी में अभी तक हाथ नहीं आजमाया. इस नए एक्सपेरिमेंट में उन्हें मनोज बाजपेयी जैसा शानदार अभिनेता मिला है, जिससे दर्शकों की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं.
After SATYA, KAUN and SHOOL I am thrilled to announce , me and @BajpayeeManoj are once again teaming up for a HORROR COMEDY a genre which neither of us did
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 9, 2025
I have done horror , gangster, romantic , political dramas , adventure capers, thrillers etc but never a HORROR COMEDY…
फिल्म की कहानी एक ऐसे पुलिस स्टेशन के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां कुछ अलौकिक घटनाएं होने लगती हैं. हास्य और डर का अनोखा मिश्रण दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ डराने का भी काम करेगा. गंभीर और जटिल भूमिकाओं के लिए जाने जाने वाले मनोज बाजपेयी, इस बार एक कॉमिक-हॉरर अवतार में नजर आएंगे.
राम गोपाल वर्मा और मनोज बाजपेयी की पिछली फिल्मों ने सिनेमाई इतिहास में खास जगह बनाई है. अब ‘पुलिस स्टेशन में भूत' दर्शकों को एक नई और ताजगी भरी सिनेमाई दुनिया में ले जाने का वादा करती है. यह देखना दिलचस्प होगा कि यह डार्क ह्यूमर और हॉरर का मेल दर्शकों को कितना पसंद आता है.
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मंगलवार को पुलिस ने बांद्रा कोर्ट में चार्जशीट दायर की. यह चार्जशीट एक हजार से ज्यादा पन्नों की है और इसमें कई महत्वपूर्ण साक्ष्य पेश किए गए हैं, जो जांच के दौरान आरोपी शरीफुल इस्लाम के खिलाफ मिले थे. पुलिस के मुताबिक इस चार्जशीट में फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट के बारे में भी बताया गया है, जो इस मामले में एक अहम बिंदु साबित हो सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक, घटनास्थल से जो चाकू का टुकड़ा मिला, सैफ अली खान के शरीर से और आरोपी के पास से मिला था, वह सभी एक ही चाकू के तीन अलग-अलग टुकड़े थे. इससे यह साफ होता है कि हमलावर ने सैफ अली खान पर हमला करने के लिए उसी चाकू का इस्तेमाल किया था.
इसके अलावा, पुलिस को जांच के दौरान आरोपी शरीफुल इस्लाम के बाएं हाथ की उंगलियों के निशान भी मिले हैं. इन फिंगरप्रिंट्स की रिपोर्ट के बारे में भी चार्जशीट में बताया गया है जिससे आरोपी की संलिप्तता और भी साफ होती है. बांद्रा पुलिस ने इस मामले में आरोपी शरीफुल इस्लाम को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. अब चार्जशीट दायर करने के साथ ही मामले की आगे की कानूनी प्रक्रिया को तेज किया जा रहा है.
बता दें कि इस मामले में आरोपी शहजाद ने जमानत याचिका भी दायर कर रखी है. बुधवार को आरोपी की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है. पिछली सुनवाई में पुलिस ने अदालत में कहा था कि आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद एक बांग्लादेशी नागरिक है और भारत में अवैध रूप से रह रहा है. अगर आरोपी को जमानत पर रिहा किया गया तो वह बांग्लादेश भाग सकता है और जांच में हस्तक्षेप कर सकता है. आरोपी की जमानत पर रिहाई से यह संभावना जताई जा सकती है कि वह फिर से ऐसे गंभीर अपराधों में लिप्त हो सकता है. वहीं आरोपी ने कहा है कि वह निर्दोष है और उसके खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया गया है.
बता दें कि सैफ पर उनके बांद्रा स्थित घर में 16 जनवरी की सुबह हमला हुआ था. अभिनेता को कई जगह चोट आई थी. अपनी चोटों के बावजूद सैफ अपने बेटे तैमूर के साथ खुद ही अस्पताल पहुंचे थे. यह मामला बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रहा है, जो मुंबई सेशन कोर्ट के अधिकार क्षेत्र में आता है.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को सदी का महानायक कहा जाता है, जिन्होंने अपने करियर में दीवार, जंजीर और हम जैसी फिल्में दीं. इन्होंने बिग बी को एक नई पहचान दी. लेकिन एक समय ऐसा था जब उन्होंने कई फ्लॉप फिल्में भी दीं, जिसके कारण उनका करियर का ग्राफ डूबता चला गया. लेकिन इस मुश्किल के समय में 90 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा के साथ उनकी एक फिल्म ने ना सिर्फ अमिताभ बच्चन के करियर को एक नई उड़ान दी बल्किन सुपरस्टार के सिर से 90 करोड़ का कर्ज भी हटाया.
जैसा कि आप जानते हैं 90 के दशक में गोविंदा एक सुपरस्टार थे, जिन्हें टॉप फिल्ममेकर्स अपनी फिल्मों में लेने की ख्वाहिश रखते थे. वहीं अमिताभ बच्चन ने भी जब उनके साथ काम किया तो उनके करियर को उछाल मिल गया. फिल्म थी 1998 में आई बड़े मियां और छोटे मियां. इससे पहले बिग बी करियर के मुश्किल दौर से गुजर रहे थे. उन्होंने कई फ्लॉप फिल्में दीं, जिसमें मृत्युदाता और मेजर साब जैसी फिल्मों का नाम शामिल है.
एक्टिंग के अलावा अमिताभ बच्चन ने प्रोडक्शन वेंचर भी खोला, जो फेल हो गया. रिपोर्ट्स की मानें तो उन पर 90 करोड़ का कर्ज आ गया था. वहीं यह भी कहा गया कि असफलताओं से निराश होकर बिग बी ने एक्टिंग से ब्रेक लेकर रिटायर होने का भी सोच लिया था. जबकि 5 साल का ब्रेक लेकर वह सिल्वर स्क्रीन पर मृत्युदाता के साथ लौटे तो वह भी फ्लॉप हो गई.
रिपोर्ट्स की मानें तो डेविड धवन ने अमिताभ बच्चन को अप्रोज किया और उन्हें गोविंदा के साथ एक फिल्म में काम करने के लिए कहा. वहीं दोनों ने बड़े मियां छोटे मियां में काम किया, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. 35.14 करोड़ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ फिल्म 1998 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. इसमें गोविंदा और बिग बी के अलावा राम्या कृष्णन और रवीना टंडन लीड रोल में थे.
बता दें कि 2024 में इसी नाम से फिल्म बनीं, जिसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ लीड रोल में नजर आए. वहीं अली अब्बास जफर ने डायरेक्शन किया. फिल्म का बजट 350 करोड़ था. जबकि बॉक्स ऑफिस पर बड़े मियां छोटे मियां ने केवल 111.49 करोड़ की ही कमाई हासिल की.
Sikandar Box Office Collection Day 9: ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म सिकंदर इन दिनों सुर्खियों में है. इस फिल्म का निर्देशन गजनी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दे चुके एआर मुरूगदॉस ने किया है. सिकंदर में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और सत्यराज जैसी कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. सिकंदर को सिनेमाघरों में रिलीज हुए नौ दिन हो चुके हैं और अब सलमान खान की इस फिल्म के नौवें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान की फिल्म सिकंदर ने सबसे कम कमाई की है. भाईजान की यह फिल्म सिर्फ 2 करोड़ रुपये कमा पाई है. हालांकि यह अभी फिल्म के अनुमानित आंकड़े हैं. ऐसे में सिकंदर की कुल कमाई 104 करोड़ रुपये हो गई है. आठवें दिन यानी रविवार को सिकंदर ने 4.50 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म का भारत में कलेक्शन 102.25 करोड़ हो गया. 7 दिनों में सिकंदर की कमाई देखें तो संडे को रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ने 26 करोड़ की ओपनिंग की थी. जबकि दूसरे दिन यह आंकड़ा ईद के मौके पर 29 करोड़ तक पहुंचा. लेकिन हॉलीडे खत्म होते ही तीसरे दिन कमाई 19.5 करोड़ तक पहुंच गई है.
चौथे दिन यह आंकड़ा 9.75 करोड़ तक पहुंचा. जबकि पांचवे दिन सिर्फ 6 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ने हासिल किया है. इसके बाद छठे दिन 3.6 करोड़ की कमाई ही फिल्म ने हासिल की. लेकिन सातवें दिन पहले शनिवार को 4 करोड़ तक पहुंचा. गौरतलब है कि सिकंदर का निर्देशन करने वाले एआर मुरुगादॉस ने 2008 में ब्लॉकबस्टर गजनी को डायरेक्ट किया था. इसके अलावा उनकी 2014 में हॉलिडे और 2016 में अकीरा भी है. इसके बाद 9 साल बाद उन्होंने सिकंदर के साथ बॉलीवुड में वापसी की है, जिसमें सलमान खान और रश्मिका मंदाना के अलावा काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी, प्रतीक स्मिता पाटिल, किशोर और जतिन सरना भी सपोर्टिंग रोल में नजर आ रहे हैं.
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कियारा आडवाणी इस साल मेट गाला में पहली बार नजर आएंगी. होने वाली मां कियारा 5 मई को न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में होने वाले इस बड़े फैशन इवेंट में दुनिया भर के कई सितारों के साथ कदम रखेंगी. पिछले साल कियारा ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया था, जहां वे रेड सी फिल्म फाउंडेशन के 'वुमन इन सिनेमा गाला डिनर' में शामिल हुई थीं. अब मेट गाला में उनकी पहली बार मौजूदगी उनकी अंतरराष्ट्रीय लोकप्रियता को और बढ़ाएगी.
इससे पहले आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा जैसी अभिनेत्रियां मेट गाला में भारतीय अंदाज के साथ अपनी शानदार मौजूदगी दर्ज करा चुकी हैं. वहीं, कियारा अपने पति और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं. इस जोड़े ने फरवरी 2025 में एक प्यारी सी पोस्ट के साथ अपनी प्रेग्नेंसी की खबर साझा की थी, जिसमें छोटे सफेद ऊनी बच्चों के मोजे दिखाए गए थे. पोस्ट के साथ लिखा था, "हमारी जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा."
उसके बाद से दोनों ने कम ही सार्वजनिक मौकों पर दिखाई दिए हैं. कियारा और सिद्धार्थ की प्रेम कहानी फिल्म 'शेरशाह' के सेट पर शुरू हुई थी. इसके बाद फरवरी 2023 में दोनों ने राजस्थान में एक निजी लेकिन शानदार समारोह में शादी कर ली थी.
डायरेक्टर रोहित शेट्टी को अधिकांश लोग जानते हैं. रोहित शेट्टी के पिता भी बॉलीवुड जगत का हिस्सा रहे हैं लेकिन उनको बहुत ही कम लोग जानते हैं. रोहित शेट्टी के पिता का नाम एमबी शेट्टी है. वे बॉलीवुड में 70 के दशक के जाने-माने विलेन रह चुके हैं. इन्होंने कई हीरोज के साथ काम किया है. वे निभाते तो थे विलेन का रोल लेकिन वो मन के उतने ही सहज और शांत स्वभाव के थे. वो हर एक्टर्स को कंफर्टेबल करवाते थे, उनका पहले ही ये पूछना हो जाता था कि एक्टर स्टंट करने में कंफर्टेबल है या नहीं, कर पाएगा या नहीं. केबीसी के मंच पर पहुंचे उनके बेटे के साथ अमिताभ बच्चन ने उनके साथ की हुई फिल्म 'डॉन' का किस्सा सुनाया था. तो चलिए अमिताभ बच्चन की वो कहानी सुनते हैं.
क्या है वीडियो में?
ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर सुहाना दौर के अकाउंट से शेयर किया गया है. उसमें देखा सकते हैं कि, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी केबीसी मंच पर बैठे हुए हैं. अमिताभ बच्चन रोहित शेट्टी के पिता के साथ काम की हुई मेमोरीज को याद करते हुए एक किस्सा सुनाते हुए नजर आ रहे हैं. बच्चन जी बता रहे हैं कि, 'रोहित के पिता जी, जिनको शेट्टी सर कहकर बुलाते थे. स्टंट कोऑर्डिनेटर जितने भी एक्शंस सींस होते थे वो हमको सिखाते थे और करवाते थे. कई फिल्मों में उनके साथ काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है.'
उन्होंने आगे बताया कि एमबी शेट्टी काफी ज्यादा मिलनसार स्वभाव था. स्टंट के लिए भी उन्होंने कभी भी जोर नहीं दिया था. उन्होंने बताया कि, 'स्टंट के लिए किसी पर भी जोर नहीं डाला. उनका कहना था कि होता है तो करो वर्ना डुप्लीकेट बुला लेंगे.' तस्वीर दिखाते हुए उन्होंने अपनी यादें ताजा की थीं. साथ ही अमिताभ ने बताया कि बॉलीवुड और एक्शन ओरिएंटेड सींस में उनका काफी ज्यादा योगदान रहा है.
कैसी थी 'डॉन'?
अमिताभ बच्चन की डॉन फिल्म को हमेशा से ही बॉलीवुड की क्लासिक फिल्म के तौर पर देखा गया है. इस फिल्म की कहानी तो शानदार थी ही साथ ही इसके डायलॉग्स भी एवरग्रीन रहे हैं. बता दें, इस फिल्म को तमिल, मलयालम और तेलुगू में भी बनाया गया था. हॉलीवुड में भी इसको द डेथ एंड लाइफ ऑफ बॉबी के नाम से बनाया गया था जिसकी कहानी पूरी डॉन से मिलती जुलती थी.
बॉलीवुड के सितारे न सिर्फ अपनी फिल्मों की वजह से चर्चा में रहते हैं, बल्कि अपने बिजनेस के लिए भी सुर्खियां बटोरते हैं. कई सितारों ने फिल्मों से कमाई करके अलग-अलग कारोबार में पैसा लगाया है. कुछ सितारे तो बीयर के बिजनेस को लेकर भी खबरों में रहते हैं. आज हम आपको एक ऐसे बॉलीवुड एक्टर के बारे में बताएंगे, जिनका बीयर का बड़ा कारोबार है. इतना ही नहीं, उनका बीयर ब्रांड भारत में तीसरा सबसे बड़ा है, जिससे वे हर महीने करोड़ों रुपये कमाते हैं.
हम बात कर रहे हैं मशहूर एक्टर डैनी डेन्जोंगपा की. डैनी बॉलीवुड के पुराने और सम्मानित कलाकारों में से एक हैं. उन्होंने पिछले पांच दशकों में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. डैनी का बीयर ब्रांड 'युकसोम ब्रुअरीज' के नाम से जाना जाता है. उन्होंने इसकी शुरुआत 1987 में दक्षिण सिक्किम में की थी. इसके बाद 2005 में उन्होंने ओडिशा में 'डेन्जोंग ब्रुअरीज' शुरू किया और फिर 2009 में असम में 'राइनो एजेंसी' को अपने नाम कर लिया.
इन तीनों कंपनियों की कुल उत्पादन क्षमता हर साल 6.8 लाख हेक्टोलीटर है. इसी वजह से युकसोम भारत का तीसरा सबसे बड़ा बीयर ब्रांड बन गया है. खबरों के मुताबिक, यह ब्रांड पूर्वोत्तर भारत की अर्थव्यवस्था में हर साल 100 करोड़ रुपये का योगदान देता है और 250 लोगों को नौकरी भी देता है. बीयर के बिजनेस में डैनी ने बड़े बिजनेसमैन विजय माल्या को भी पीछे छोड़ दिया है. अगर उनके फिल्मी करियर की बात करें, तो डैनी आखिरी बार फिल्म 'ऊंचाई' में नजर आए थे. इस फिल्म में उनका छोटा सा रोल था, जिसमें अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी लीड रोल में थे.
सुपरस्टार मनोज कुमार, जो किसी पहचान के मोहताज नहीं है. उनकी देशभक्ति की फिल्मों ने ऐसी जगह फैंस के बीच बनाई कि वह भारत कुमार के नाम से मशहूर हो गए. मनोज कुमार का असली नाम हरिकृष्ण गिरी गोस्वामी था. लेकिन शबनम (1949) फिल्म में दिलीप कुमार इनको इतने पसंद आए की उनसे प्रेरणा लेकर उन्होंने अपना स्क्रीन नाम मनोज कुमार रख लिया. फिर क्या उन्होंने ठान ली की अब जिंदगी में दिलीप कुमार जितना नाम नहीं कमाया तो क्या किया. कुछ साल बाद अपने आप को मनोज कुमार कहने वाले ये एक्टर 60s में इतना फेमस हो गए, जिसके बाद इन्हें लोगों से एक नया नाम मिला और बने बॉलीवुड के भारत कुमार.
भारत कुमार न सिर्फ बेहतरीन एक्टर बल्कि उम्दा राइटर और डायरेक्टर भी थे. उन्होंने बॉलीवुड को उपकार(1967), रोटी कपडा और मकान(1974), शहीद(1965), पूरब और पश्चिम(1970), वह कौन थी(1964), शोर(1972), गुमनाम(1965), क्रांति(1981), पत्थर के सनम(1967), मेरा नाम जोकर(1970) जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया था. और क्या आप जानते हैं मनोज कुमार ने अपने आइकोनिक डायलॉग्स से इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई थी. उनके कुछ ऐसे एवरग्रीन डॉयलाग हैं जो आप आज भी कहीं न कहीं सुने होंगे, जैसे "इंसान इस दुनिया में चार दिन की जिंदगी गुजारने आता है... लेकिन चालीस दिन का गम उसे घेरे रखता है".
स्टारडम के दौर में जब सब अच्छा चल रहा था तो किस्मत ने उनके साथ कुछ ऐसा खेल खेला कि वह डिप्रेशन की ओर बढ़ गए. साल था 1983 जब मनोज कुमार के पिता एच.एल. गोस्वामी व्रजेश्वरी मंदिर जा रहे थे, तभी भयंदर क्रीक के पास उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवाई और नदी में फूल डालकर अर्चना के लिए जैसे ही वो पुराने ब्रिज पर चलने लगे तभी उनका पैर फिसला और वह नदी में जा गिरे. नदी का बहता पानी उन्हें भी अपने साथ बहा ले गया. हालांकि कई दिनों तक ढूंढ़ने के बाद मनोज कुमार के पिता का शव मिल गया. लेकिन पिता की अचानक मृत्यु ने बेटे को झकझोर दिया था. इसकी वजह से मनोज कुमार डिप्रेशन में चले गए थे और उन्होंने शराब का सहारा लिया. इसके कारण उनका वजन भी बढ़ गया. जबकि उन्होंने घर से निकलना बंद कर दिया.
इसके बाद 1983 के 4 साल बाद मनोज कुमार 1987 में कलयुग और रामायण में नजर आए. वहीं 1989 में संतोष और क्लर्क में उन्होंने अहम भूमिका निभाई. जबकि 1991 में देशवासी और आखिरी फिल्म 1995 में आई मैदान ए जंग में वह सिल्वर स्क्रीन पर नजर आए.
मुमताज का स्टारडम कुछ ऐसा था कि उस दौर के सुपरस्टार्स उनके साथ काम करने के लिए हमेशा तैयार रहते थे. वह उस दौर में वह 2 से ढाई लाख रुपए लेती थी. लीड रोल में वह राजेश खन्ना के साथ फिल्म दो रास्ते में नजर आईं. यह फिल्म 1969 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनकी भूमिका छोटी थी, लेकिन उन पर फिल्माए गए गाने बेहद पसंद किए गए. राज खोसला की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म से वह स्टार बन गईं. उस साल राजेश खन्ना के साथ उनकी फिल्में दो रास्ते और बंधन सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म बनी.मुमताज ने ‘दो रास्ते', ‘आप की कसम', ‘प्रेम कहानी', ‘दुश्मन', ‘रोटी', ‘फौलाद', ‘आंधी और तूफान', ‘टार्जन एंड किंगकॉन्ग', ‘बॉक्सर', ‘जवान मर्द' जैसी करीब 100 से अधिक फिल्मों में काम किया और इनमें से अधिकतर सफल रहीं.
राजेश खन्ना के साथ वह कुल 10 फिल्मों में नजर आईं. दोनों की जोड़ी को दर्शक बेहद पसंद करते थे. इसके अलावा, मुमताज ने उस दौर के कई बड़े सुपरस्टार्स के साथ कई हिट फिल्में दी. फिरोज खान के साथ भी वह कई फिल्मों में नजर आईं. फिल्मों में काम करने के दौरान दोनों करीब आए और कहा जाता है कि फिरोज खान मुमताज से शादी भी करना चाहते थे. सायरा बानो ने एक बार जिक्र किया था कि दोनों एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हंसी मजाक करते थे और अक्सर साथ में समय बिताते थे.
हालांकि मुमताज ने वर्ष 1974 में कारोबारी मयूर माधवानी से शादी कर ली. उन्होंने सिनेमा इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया और लंदन चली गईं. इस शादी से उनकी दो बेटियां नताशा और तान्या हुईं. उनकी एक बेटी नताशा की शादी एक्टर फिरोज खान के बेटे फरदीन खान से हुई है. फरदीन खान जाने माने एक्टर हैं. 90 के दशक में वह कई फिल्मों में नजर आए. उनके गुड लुक्स और एक्टिंग की तारीफ भी हुई, लेकिन वह कभी बतौर लीड एक्टर फिल्मों में खुद को स्थापित नहीं कर पाए.
कौन है मुमताज का एक्टर का दामाद
फरदीन हिंदी अभिनेता और फिल्ममेकर रहे फिरोज खान (Firoz Khan) के बेटे हैं.1998 में आई प्रेम अगन से उन्होंने डेब्यू किया था. वह बतौर हीरो 3 हिट फिल्में दे पाए. वह नो एंट्री, हे बेबी, ऑल द बेस्ट जैसी फिल्मों में नजर आए थे. इनके अलावा वह जंगल, प्यार तूने क्या किया, जानसीन, फिदा, जय वीरू और खेल खेल में जैसी फिल्मों में दिखे.
‘द लीजेंड ऑफ हनुमान' सीजन 6 का इंतजार अब खत्म हुआ. बहुप्रतीक्षित ट्रेलर अब लाइव है. इस हनुमान जयंती पर, रामायण का एक ऐसा क्षण फिर से जीवंत होने जा रहा है, जिसे देखकर हर हृदय भावविभोर हो उठेगा. भक्ति और कर्तव्य से प्रेरित, पवनपुत्र हनुमान अपने सबसे बड़े मिशन पर निकलते हैं. वे विशाल पर्वतों, जंगलों और उफनते समुद्रों को पार करते हुए समय रहते संजीवनी बूटी लाने की चुनौती स्वीकार करते हैं, क्योंकि हर पल अनमोल है. शानदार एनीमेशन, सांस रोक देने वाला एक्शन और दिल को छू लेने वाले भावनात्मक क्षणों के साथ, सीजन 6 एक अविस्मरणीय अनुभव का वादा करता है.
हनुमान की गाथा में रावण को आवाज देने वाले शरद केलकर कहते हैं, "हर बार जब मैं इस सीजन का ट्रेलर देखता हूं, मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं. यह ना सिर्फ पहले से अधिक भव्य और भावनात्मक रूप से गहरा है, बल्कि इसकी कहानी और भी रोमांचक और प्रेरक है. ऐसा लगता है मानो इतिहास का कोई स्वर्णिम अध्याय सजीव होकर हमारी आंखों के सामने उतर आया हो. हम सभी जानते हैं कि भगवान हनुमान ने संजीवनी बूटी लेकर लक्ष्मण की रक्षा की थी, लेकिन इस बार हम उस पूरे आध्यात्मिक और साहसिक सफर को महसूस करेंगे".
उन्होंने आगे कहा, "दर्शक हर भावना, हर संघर्ष को इस तरह जिएंगे, मानो वे खुद उस यात्रा का हिस्सा हों. जियोहॉटस्टार के माध्यम से यह गाथा लाखों लोगों तक पहुंच रही है, यही इसकी सबसे बड़ी सुंदरता है. यह सिर्फ एक पौराणिक कथा नहीं, बल्कि एक ऐसी जीवंत विरासत है जो हर पीढ़ी से गहरा संबंध बनाती है. जबरदस्त एक्शन हो, भावनात्मक गहराई हो या जीवन मूल्यों की सीख, यह शो हर एपिसोड के बाद दर्शकों के दिलों में बस जाता है".
सनी देओल ने अपनी आने वाली एक्शन फिल्म जाट (Jaat) के लिए कमर कस ली है, जो कि 10 अप्रैल को सिनेमा घर में रिलीज होने जा रही है. 90 के दशक के दमदार सुपरस्टार रहे सनी देओल ने अपने करियर में घायल (1990), सलाखें (1998), डर (1993) और बॉर्डर (1997) जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं .एक लंबे अरसे से फ्लॉप फिल्मों के चलते सनी देओल एक बुरे दौर से गुज़र रहे थे. जिसके बाद 2023 की उनकी ब्लाक्बस्टर फिल्म गदर 2 ने इस फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट पर फुल स्टॉप लगाया. आपको बता दें कि इस फिल्म ने 82 करोड़ के बजट पर 620.05 करोड़ की बंपर कमाई की थी.
'हमसे सीख कर हमें ही पछाड़ा'
हाल ही में मशहूर फिल्म क्रिटिक कोमल नहाटा को सनी देओल ने एक इंटरव्यू दिया. इंटरव्यू के दौरान सनी ने अपनी आने वाली फिल्मों की रिलीज के बारे में बात की. उन्होंने बॉलीवुड की वर्तमान स्थिति के बारे में भी चर्चा की, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि साउथ फिल्म्स इंडस्ट्री ने हमारी ही फिल्मों से सीखा और अब उन्होंने ही हमें पीछे छोड़ दिया है.
नहीं दिखता पहले की तरह पैशन
सनी ने बॉलीवुड की आलोचना करते हुए आगे कहा, "जिस प्रकार का पैशन हमारी फिल्मों में पहले हुआ करता था, वो अब खोता जा रहा है, जिसकी वजह से हम आज उनकी फिल्मों का रीमेक करते जा रहे हैं". सनी देओल ने यह भी कहा कि आज के समय में उन्हें एक्टर्स, डायरेक्टर्स और निर्माताओं में पहले वाला पैशन नहीं दिखता, जिसकी कमी के चलते बॉलीवुड की फिल्मों का स्तर गिरता जा रहा है और हिट फिल्मों की संख्या भी लगातार कम होती जा रही है.
रश्मिका मंदाना अपनी अदाओं से साउथ इंडियन मूवीज में जादू चलाने के बाद अब बॉलीवुड पर भी छा चुकी हैं. एनिमल और उसके बाद सिकंदर के जरिए रश्मिका मंदाना ने हिंदी भाषी दर्शकों को भी अपना दीवाना बना लिया है. करियर के मामले में देखा जाए तो रश्मिका मंदाना अब तक के सबसे बेहतरीन दौर से गुजर रही हैं. जो साउथ के स्टार्स के काम करने के बाद बॉलीवुड के भी बड़े बड़े सितारों की फेवरेट एक्ट्रेस बन चुकी हैं. अपनी कामयाबी के साथ रश्मिका मंदाना साउथ इंडियन सिनेमा की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस बन चुकी हैं. जो किसी रानी की तरह जिंदगी जीती हैं. चलिए जानते हैं उनकी नेटवर्थ और उनकी लग्जरी लाइफ के बारे में.
इतनी प्रॉपर्टी की हैं मालकिन
रश्मिका मंदाना तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में काफी काम करती हैं. जिसकी वजह से वो बेंगलुरू में ज्यादा वक्त बिताती हैं. इस शहर में उनका आलीशान बंगला है. जिसकी कीमत करीब 8 करोड़ रु. है. इस बंगले में बेहतरीन वुडन फिनिशिंग करवाई गई है. साथ ही बड़ा सा गार्डन भी है. बेंगलुरु की इस बेशकीमती प्रॉपर्टी के अलावा रश्मिका मंदाना की कुर्ग, हैदराबाद में भी प्रॉपर्टी है. साथ ही गोआ में भी उनका एक बंगला बताया जाता है. जब से रश्मिका मंदाना को हिंदी फिल्मों में काम मिलना शुरू हुआ है, तब से वो मुंबई में भी काफी समय रहती हैं. इसलिए मुंबई में भी उन्होंने एक घर खरीद लिया है.
लग्जरी कारों का कलेक्शन
रश्मिका मंदाना कारों की भी काफी शौकीन हैं. उनके कारकेड में कई लग्जरी कार्स शामिल हैं. जिसमें से एक है रेंज रोवर स्पोर्ट्स इस लग्जरी एसयूवी की कीमत इंडिया में 1 करोड़ 84 लाख रु है. इसके अलावा रश्मिका मंदाना के पास एक ऑडी क्यू 3 भी है. जो करीब 40 लाख रु. की कीमत की है. पचास लाख रु. की मर्सिडीज बेंज भी उनके काफिले का हिस्सा हैं. बता दें कि रश्मिका मंदाना एक फिल्म की फीस 4 से आठ करोड़ रु के बीच लेती हैं. उनकी नेटवर्थ 66 करोड़ रु. बताई जाती है.
© 2012 Conecting News | Designed by Template Trackers - Published By Gooyaabi Templates
All Rights Strictly Reserved.