from NDTV India - Filmy https://ift.tt/WqjiG8Y
via IFTTT
एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी आउटिंग 'पुरातन' में अपनी अम्मा शर्मिला टैगोर का जश्न मनाया. अपने इंस्टा फेम को ड्रामा से शर्मिला टैगोर की कुछ झलकियां दिखाते हुए, सोहा ने लिखा, "अम्मा का पुरातन में जश्न मना रही हूं - लगभग दो दशकों के बाद बंगाली सिनेमा में उनकी शानदार वापसी, जैसा कि किसी ने एक बार मुझसे कहा था - हमारे लिए शर्मिला ठाकुर एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक भावना हैं!" "पुरातन" में दिग्गज एक्ट्रेस ने बहुत लंबे समय के बाद बंगाली सिनेमा में वापसी की है, जिससे यह फिल्म और भी खास हो गई है.
फिल्म की कहानी रितिका (रितुपर्णा सेनगुप्ता) और उनके पति राजीव (इंद्रनील सेनगुप्ता) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी मां (शर्मिला टैगोर) का 80वां जन्मदिन मनाने के लिए पश्चिम बंगाल में अपने पैतृक घर लौटते हैं. उनके लौटने के बाद, रितिका को पता चलता है कि उसकी मां मेमोरी लॉस से पीड़ित है, जिससे उसे इस नई वास्तविकता का सामना करने के लिए मजबूर होना पड़ता है.
सुमन घोष के निर्देशन में बनी यह फिल्म 11 अप्रैल 2025 को रिलीज हुई थी. सोहा की हॉरर कॉमेडी 'छोरी 2', नुसरत भरुचा के साथ भी उसी दिन दर्शकों के सामने आई. इस बीच, सोहा ने हाल ही में आईएएनएस से खास बातचीत के दौरान अपने सबसे गहरे डर के बारे में खुलकर बात की.
'रंग दे बसंती' की एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि जिस चीज से उन्हें सबसे ज्यादा डर लगता है, वह है प्रियजनों का असमय चले जाना. सोहा ने कहा, "मेरा सबसे बड़ा डर बस अप्राकृतिक, असामयिक मृत्यु है. क्योंकि मैं वास्तव में जीवित रहने का आनंद लेती हूं. मैं अच्छा समय बिता रही हूं. और मैं बहुत से ऐसे लोगों से प्यार करती हूं जो मेरे बहुत करीब हैं. मैं उन्हें खोना नहीं चाहती. और मैं नहीं चाहती कि वे मुझे खो दें. इसलिए, मुझे बस मृत्यु की अंतिम स्थिति से डर लगता है. क्योंकि उसके बाद, मुझे नहीं लगता कि आप एक-दूसरे से संवाद कर पाएंगे. जिस तरह से हम इस जीवन में संवाद करते हैं. मैंने उन लोगों को खो दिया है जो मेरे बहुत करीब हैं, जिन्हें मैं बहुत प्यार करती हूं. इसलिए, मुझे पता है कि यह जीवन का एक हिस्सा है. यह कुछ ऐसा है जिससे मैं डरती हूं. क्योंकि यह भी होने वाला है. मुझे डर नहीं लगता कि मैं मर जाऊंगी."
बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. चाहे ऑन स्क्रीन किसिंग सीन देना हो या खुलकर बात करनी हो, वह किसी भी चीज से पीछे नहीं हटती हैं. लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने उस काले सच के बारे में बताया जब उनकी मां ने बेटी के रूप में उन्हें जन्म दिया और इसके बाद न सिर्फ उनकी मां को बल्कि उन्हें भी जिल्लत सहनी पड़ी. उनके घर में कोई भी उन्हें प्यार नहीं करता था, भाई की तुलना में उन्हें हमेशा कम तवज्जो दी जाती थी. इसके बावजूद उन्होंने हरियाणा के छोटे से गांव से निकाल कर अपने एक्टिंग करियर पर फोकस किया और एक समय बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक रहीं.
मल्लिका शेरावत का थ्रोबैक वीडियो
इंस्टाग्राम पर jarpmedia नाम से बने पेज पर मल्लिका शेरावत का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया गया हैं. इसमें मल्लिका शेरावत एंकर से बात करते हुए कह रही हैं कि जब मैं पैदा हुई तो मेरे परिवार में मातम छा गया था. मेरी मां डिप्रेशन में चली गई थीं, उन पर बेटा पैदा करने का इतना प्रेशर था कि उन्होंने मेरे पैदा होने पर खुशी भी नहीं मनाई. मल्लिका ने बताया कि उस समय मेरी मां की उम्र 17-18 साल थी और उन पर बेटा पैदा करने का बहुत प्रेशर था. मेरे पैदा होने के बाद भी लोगों ने बधाई नहीं दी, बल्कि ताने सुनाएं. मल्लिका ने इंटरव्यू में भी बताया कि मुझे कभी किसी का सपोर्ट नहीं मिला, ना ही मेरे मां-बाप ने मेरा साथ दिया. मेरे भाई और मुझ में बहुत भेदभाव किया, इतना ही नहीं मल्लिका शेरावत ने वूमेन एंपावरमेंट पर बात करते हुए कहा कि कई महिलाओं ने खुद अपने लिए दरवाजा बंद किया है और सोच को आगे ही नहीं बढ़ने दिया.
अपनी मां के नाम से बनाई अपनी पहचान
बता दें कि, मल्लिका शेरावत का असली नाम रीमा लांबा था. बॉलीवुड इंडस्ट्री में आने से पहले उनके परिवार ने उन्हें सख्त मना कर दिया था, इसलिए उन्होंने अपने पिता का नाम छोड़कर अपनी मां का सरनेम अपने नाम के आगे लगाया. दरअसल, उनकी मां शादी से पहले शेरावत थीं, इसलिए उन्होंने अपना नाम मल्लिका शेरावत रखा. फिल्मों में आने से पहले मल्लिका शेरावत ने मॉडलिंग और कई सारे ऐड शूट्स भी किए. उन्होंने 2003 में फिल्म ख्वाहिश से अपने करियर की शुरुआत, इसके अलावा मर्डर, प्यार के साइड इफेक्ट, आपका सुरूर, वेलकम और डबल धमाल जैसी कई बेहतरीन फिल्में की हैं. वह चाइनीस फिल्म द मिथ और टाइम रेडर्स में भी नजर आ चुकी हैं. फिल्मों से कुछ सालों का ब्रेक लेने के बाद वो हाल ही में विकी-विद्या का वो वाला वीडियो में नजर आई थीं.
© 2012 Conecting News | Designed by Template Trackers - Published By Gooyaabi Templates
All Rights Strictly Reserved.