सलमान खान हाल ही में भाई अरबाज खान द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म पटना शुक्ला के प्रीमियर पहुंचे. जहां वह अपने दबंग अवतार में नजर आए. इस वीडियो को पैपराजी द्वारा शेयर किया गया, जिसमें भाईजान के लेटेस्ट लुक ने फैंस को इमोशनल कर दिया. वहीं फैंस कमेंट करने लगे कि उनका बचपन का प्यार बूढ़ा हो रहा है. वहीं कई फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म का इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
विरल भयानी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में सलमान खान फैंस को ईद की मुबारक देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं उनके चहरे पर धीमी मुस्कुराहट फैंस का दिल जीत रही है. 58 साल के सलमान खान सिर पर टोपी पहने और डार्क ब्लू टीशर्ट में नजर आए. इस वीडियो को देखते ही फैंस ने कमेंट करना शुरु कर दिया है. एक यूजर ने लिखा, बचपन का प्यार बूढ़ा हो रहा है. दूसरे यूजर ने लिखा, हमारा लेजेंट बूढ़ा हो रहा है. तीसरे यूजर ने लिखा बॉलीवुड की जान सलमान खान. चौथे यूजर ने लिखा, वह क्यों बूढ़े हो रहे हैं. वह दुनिया के सबसे गुडलुकिंग हीरो हैं.
गौरतलब है कि सलमान खान 90 के दशक से अब तक बॉलीवुड के पॉपुलर हीरो में गिने जाते हैं. उनकी हम आपके हैं कौन, मैने प्यार किया और तेरे नाम से लेकर टाइगर जिंदा है से लेकर बजरंगी भाईजान का हर कोई फैन है.
from NDTV India - Filmy https://ndtv.in/bollywood/salman-khan-latest-video-get-fans-emotional-said-childhood-crush-is-getting-old-5332039#publisher=newsstand
via IFTTT