+10 344 123 64 77

Sunday, March 31, 2024

सलमान खान हाल ही में भाई अरबाज खान द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म पटना शुक्ला के प्रीमियर पहुंचे. जहां वह अपने दबंग अवतार में नजर आए. इस वीडियो को पैपराजी द्वारा शेयर किया गया, जिसमें भाईजान के लेटेस्ट लुक ने फैंस को इमोशनल कर दिया. वहीं फैंस कमेंट करने लगे कि उनका बचपन का प्यार बूढ़ा हो रहा है. वहीं कई फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म का इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

विरल भयानी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में सलमान खान फैंस को ईद की मुबारक देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं उनके चहरे पर धीमी मुस्कुराहट फैंस का दिल जीत रही है. 58 साल के सलमान खान सिर पर टोपी पहने और डार्क ब्लू टीशर्ट में नजर आए. इस वीडियो को देखते ही फैंस ने कमेंट करना शुरु कर दिया है. एक यूजर ने लिखा, बचपन का प्यार बूढ़ा हो रहा है. दूसरे यूजर ने लिखा, हमारा लेजेंट बूढ़ा हो रहा है. तीसरे यूजर ने लिखा बॉलीवुड की जान सलमान खान. चौथे यूजर ने लिखा, वह क्यों बूढ़े हो रहे हैं. वह दुनिया के सबसे गुडलुकिंग हीरो हैं. 

गौरतलब है कि सलमान खान 90 के दशक से अब तक बॉलीवुड के पॉपुलर हीरो में गिने जाते हैं. उनकी हम आपके हैं कौन, मैने प्यार किया और तेरे नाम से लेकर टाइगर जिंदा है से लेकर बजरंगी भाईजान का हर कोई फैन है. 



from NDTV India - Filmy https://ndtv.in/bollywood/salman-khan-latest-video-get-fans-emotional-said-childhood-crush-is-getting-old-5332039#publisher=newsstand
via IFTTT

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है  में इन दिनों उथल पुथल देखने को मिल रही है, जिसके चलते मेकर्स पूरी कोशिश कर रहे हैं कि शो में कुछ नया ट्विस्ट लाएं. हालांकि फैंस लेटेस्ट ट्रैक से खास खुश होते हुए नहीं नजर आ रहे हैं, जिसके चलते अब मेकर्स सीरियल का नया प्रोमो ले आए हैं. इस प्रोमो में अभीरा या रुही में से अरमान किसी एक को चुनने के फैसले को लेता दिख रहा है. वीडियो देखने के बाद फैंस कह रहे हैं कि ये भी कोई बात है जो पत्नी को छोड़ वह फर्ज को चुनेगा. 

स्टार प्लस के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए प्रोमो में अभीरा औऱ रुही पूजा के लिए तैयार होकर अरमान के सामने आती हैं. वहीं अरमान सोच में डूबा है कि वह फर्ज या प्यार में से किसे चुने इस कशमकश में फंसा हुआ दिख रहा है. इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया, अरमान का प्यार है अभीरा का ख्वाब, वहीं रुही को चाहिए अरमान का साथ, आखिर किसका साथ निभाएगा अरमान?

इस प्रोमो को देखते ही फैंस ने अपना रिएख्शन दिया है. प्लीज इस लव ट्राएंगल को बंद करें और रोहित को वापस लाए. पिछले हफ्ते तो अरमान को अभीरा से प्यार हो गया था और अब अचानक ये जिम्मेदारी. तीसरे यूजर ने लिखा, नया अरमान रोल में फिट नहीं हो रहा है. पुराना अरमान अच्छा था. चौथे यूजर ने लिखा, अरमान का सैंडविच बनकर रहेगा. 

बता दें, रोहित पुरोहित और ग्राविता सिधवानी की शो में नए अरमान और रुही के रुप में एंट्री हुई है. जबकि शहजादा धामी और समीक्षा होनमुखे को शो से बाहर कर दिया गया है. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/l7ZrByI
via IFTTT

Crew Box Office Collection: राजेश ए कृष्णन के डायरेक्शन में बनी और तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनॉन जैसी लीड एक्ट्रेसेज के साथ आई हाइस्ट कॉमेडी फिल्म क्रू ने एक शानदार शुरुआत के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपना रंग जमा दिया है. सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अपने शुरुआती दिन (29 फरवरी) को डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 8.75 करोड़ रुपये की कमाई की. गुड फ्राइडे की छुट्टी ने फिल्म के बिजनेस को बढ़ाया दिया. खासकर मुंबई, दिल्ली, बैंगलुरु और कोलकाता जैसे शहरों में जिन्होंने पहले दिन की कमाई में बड़ा कॉन्ट्रिब्यूशन दिया.

Crew ने शुक्रवार (29 फरवरी) को कुल मिलाकर 26.34% हिंदी ऑक्यूपेंसी दर्ज की. अब सैक्निल्क वेबसाइड पर दिए गए आंकड़ों की मानें तो फिल्म ने पहले दिन 9.25 करोड़ रुपये की कलेक्शन की. इसके बाद शनिवार को 9.75 करोड़ रुपये की कलेक्शन के साथ काउंटर क्लोज हुआ और तीसरे दिन यानी कि रविवार 31 मार्च को लेकर दिए गए शुरुआती आंकड़े के मुताबिक फिल्म ने 10.25 करोड़ रुपये की कमाई की. इस हिसाब से फिल्म ने तीन दिन में 29.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. 

क्या है क्रू की कहानी ?

क्रू की कहानी तीन डेडिकेटेड दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है जो कोहिनूर एयरलाइंस के लिए केबिन क्रू मेंबर्स के तौर पर काम करती हैं. उनकी सिंपल लाइफ में एक ट्विस्ट आता है जब वे खुद को किसी एक शख्स की साजिश में फंसा पाती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रू को 2000 थियेटर्स में रिलीज किया गया है. इसका प्रीमियर 75 से ज्यादा देशों में 1100 से ज्यादा जगहों पर हुआ. फिल्म का बजट, प्रोडक्शन कॉस्ट और एडवर्टाइजिंग खर्चों को कवर करते हुए कथित तौर पर लगभग ₹ 60 करोड़ है.

क्रू को काफी हद तक मिक्स रिव्यू मिले. फिल्म रिव्यूअर साइबल चटर्जी ने एनडीटीवी के लिए अपने रिव्यू में फिल्म को 5 में से 2 स्टार दिए और लिखा, "क्रू के लिए यह और भी मजेदार होता अगर उसे पता होता कि असल इंस्पिरेशन के साथ चीजों को कैसे बेहतर बनाया जाए." बालाजी टेलीफिल्म्स और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशंस नेटवर्क के बैनर तले आई क्रू में ना केवल तीन लीड एक्ट्रेसेज हैं बल्कि इसकी स्टार कास्ट में दिलजीत दोसांझ, कपिल शर्मा, सास्वता चटर्जी, राजेश शर्मा और कुलभूषण खरबंदा भी शामिल हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/bc9xMvk
via IFTTT

Saturday, March 30, 2024

नब्बे के दशक में एक्शन हीरो के रूप में पॉपुलर हुए सुनील शेट्टी रोमांटिक और कॉमेडी रोल में भी खूब हिट रहे हैं. उनकी कई सुपरहिट फिल्में आज भी लोगों के दिल में बसती हैं. लेकिन ढेर सारी फिल्में देने के बावजूद सुनील शेट्टी कई ऐसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं या चुने जा चुके हैं जो आज तक रिलीज नहीं हो पाईं. बॉलीवुड के माचो मैन के रूप में मशहूर हो चुके सुनील शेट्टी की ये फिल्में कई कारणों से बनने से पहले ही डिब्बा बंद हो गईं. कहा जाता है कि इनमे से कई फिल्में तो केवल अनाउंस होकर ही रह गई. कुछ फिल्मों के पोस्टर छपे लेकिन फिर वो गुमनामी में खो गईं. कई फिल्में ऐसी रहीं जिनको फाइनेंसर ना मिलने की वजह से शूटिंग शुरू नहीं हो पाई. वहीं कुछ फिल्मों की शूटिंग भी हुई और फिर बजट कम होने के कारण शूटिंग पूरी नहीं हो पाई. कई मूवीज ऐसी भी थी जो पूरी बनी और फिर भी रिलीज नहीं हो पाईं. चलिए ऐसी ही फिल्मों के बारे में बात करते हैं.

सुनील शेट्टी की वो फिल्में जो रिलीज नहीं हो पाईं 

सुनील शेट्टी की कभी रिलीज ना हो पाई फिल्में हैं, एक और फौलाद(दिव्या भारती के साथ), दो कदम आगे (दिव्या भारती के साथ), जाहिल (रवीना टंडन के साथ), हम हैं आग (सोमी अली के साथ), अयुद्ध (सोनाली बेंद्रे), दि बॉडीगार्ड (श्रीदेवी के साथ), कौरव (अक्षय कुमार के साथ),शोला, रुस्तम (मनीषा कोइराला), चोरी मेरा काम (शिल्पा शेट्टी और सलमान खान के साथ), कर्मवीर (विनोद खन्ना), चोर सिपाही, कैप्टन अर्जुन (ममता कुलकर्णी), काला पानी (अजय देवगन, करिश्मा कपूर के साथ), कमिश्नर (शिल्पा शेट्टी के साथ),जुआ (मनीषा कोइराला), राधेश्याम सीता राम (ऐश्वर्या राय के साथ), पूरब की लैला पश्चिम का छैला (नम्रता शिरोडकर) हम पंछी एक डाल के (ऐश्वर्या राय के साथ), एक हिंदुस्तानी (रवीना टंडन), वंदे मातरम (संजय दत्त के साथ), अखंड, गहराई (रवीना टंडन), जज्बा, मुक्ति,फेम, गुड नाईट, फांसी दि कैपिटल पनिशमेंट, मुंबई टैक्सी सर्विस, शोमैन, चाय गर्म, शूटर .

 इन हिट फिल्मों में नजर आए सुनील शेट्टी

सुनील शेट्टी ने धड़कन, बलवान, मोहरा, हेरा फेरी, फिर हेरा फेरी, दिलवाले, बॉर्डर, रक्षक, विनाशक, शूट आउट एट लोखंडवाला, मैं हूं ना जैसी फिल्मों में शानदार रोल किया है. सुनील शेट्टी को बॉलीवुड में 25 साल हो चुके हैं और वो 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. एक्टिंग के अलावा सुनील शेट्टी का शानदार बिजनेस है और वो बतौर फिल्म प्रोड्यूसर भी काम कर चुके हैं. बतौर प्रोड्यूसर सुनील शेट्टी ने भागम भाग, रक्त, खेल और द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू जैसी फिल्में बनाई  हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/Igm1ekD
via IFTTT

Friday, March 29, 2024

टीवी की दुनिया में एक्टिव रहने के अलावा शोएब इब्राहिम अपने व्लॉग पर भी खासे एक्टिव रहते हैं. उनके व्लॉग पर उनकी फैमिली के अलावा वाइफ दीपिका कक्कड़ और बेटे रुहान के भी खूब वीडियोज नजर आते हैं. रमजान के महीने पर शोएब इब्राहिम के घर का माहौल बहुत प्यारा होता है. जहां पूरा परिवार एक साथ बैठता है और इफ्तार करता है. उनके प्यार भरे वीडियोज फैन्स का दिल जीत लेते हैं. इन वीडियोज में पूरा परिवार हंसता खेलता नजर आता है. लेकिन एक वीडियो में दीपिका कक्कड़ की आंखों में आंसू नजर आ रहे हैं. भरी हुई आंखों के साथ उन्होंने अपने पति से कहा हम लायक नहीं हैं.

क्यों रो पड़ी दीपिका कक्कड़?

शोएब इब्राहिम ने अपने यूट्यूब व्लॉग पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो इफ्तार का नजारा पेश कर रहे हैं. इस खूबसूरत वीडियो में उनका बेटा रूहान भी बेहद क्यूट लग रहा है. पूरा घर रमजान की तैयारियों में डूबा हुआ है. वीडियो में शोएब इब्राहिम हमेशा की तरह अपने घर की तैयारियां दिखा रहे हैं. इसी बीच दीपिका कक्कड़ की आंखें भर आती हैं. वो अल्लाह को उन सब नेमतों के लिए शुक्रिया अदा करती हैं जो उन्हें इस जिंदगी में मिली हैं. उनके आंसुओं की तरफ ध्यान खींचने पर वो अपने पति से ये भी कहती हैं कि आप जानते हैं मुझे आसानी से रोना आ जाता है. इसके बाद वो कहती हैं कि अल्लाह ने हमें इतना सब दिया है जिसके हम लायक भी नहीं है. उनके इतना कहते ही शोएब इब्राहिम उन्हें गले लगा लेते हैं.

इफ्तार की खुशी

इस वीडियो में शोएब इब्राहिम ने अपने परिवार के साथ इफ्तार करते हुए भी तस्वीरें पेश की है. इस इफ्तार के दौरान दीपिका कक्कड़ उन्हें चिकन कीमा के समोसे भी खिलाती हैं और पूरा परिवार फिर हंसने लगता है. दरअसल ये एक एक्सपेरिमेंटल डिश थी. जो टेस्टी बन गई थी. वीडियो के आखिर में शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने फिर अपने बेटे रुहान का वीडियो दिखाया और उससे बात करते हुए ही व्लॉग खत्म किया.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/bPtoTHx
via IFTTT

आईपीएल 2024 का बीते दिन का सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियन्स का मैच कई मायनों में याद रखा जाएगा क्योंकि  न केवल मुंबई इंडियंस को 31 रनों से SRH ने हराया, बल्कि पहली पारी में 277/3 का स्कोर दर्ज किया, जो अब तक का सबसे ज्यादा आईपीएल स्कोर है. वहीं SRH के तीन बल्लेबाजों ने तेजी से अर्द्धशतक बनाकर सबका ध्यान खींच लिया. इस मैच में जितना फैंस खुश हुए तो वहीं एक स्माइल ऐसी थी, जिसने SRH फैंस का ध्यान खींच लिया. वह थीं सनराइज हैदराबाद की ओनर काव्या मारन. 

मैच से कई वीडियो वायरल हुए, जिनमें सनराइजर्स हैदराबाद की जीत पर काव्या मरन की मुस्कुराहट देखने को मिले. लेकिन कई लोग इस बात से अनजान हैं कि आखिर काव्या मारन हैं कौन. दरअसल, काव्या के पिता कलानिधि मारन एक भारतीय मीडिया मालिक हैं, जो सन ग्रुप के अध्यक्ष और संस्थापक भी हैं.

कलानिधि मारन टेलीविजन चैनल, समाचार पत्र, साप्ताहिक, एफएम रेडियो स्टेशन, डीटीएच सेवाएं, आईपीएल क्रिकेट टीम सनराइजर्स हैदराबाद और एक फिल्म प्रोडक्शन हाउस के मालिक हैं. उन्होंने 2010 से 2015 तक भारतीय एयरलाइन स्पाइस जेट में भी बड़ी हिस्सेदारी रखी.

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें, सन टीवी नेटवर्क पॉपुलर चैनल हैं, जिसमें साउथ की कई फिल्में देखने को मिलती हैं. वहीं यह साउथ में काफी पॉपुलर हैं. काव्या मारन की बात करें तो साल 2018 में वह सनराइजर्स हैदराबाद की सीइओ बनीं थीं. उन्होंने चेन्नई के कॉलेज से पढ़ाई की है. जबिक यूके से एमबीए किया है. जबकि उनका नेटवर्थ 409 करोड़ का बताया जाता है.  



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/5WqxTBY
via IFTTT

Thursday, March 28, 2024

नब्बे के दशक में एक्शन हीरो के रूप में पॉपुलर हुए सुनील शेट्टी रोमांटिक और कॉमेडी रोल में भी खूब हिट रहे हैं. उनकी कई सुपरहिट फिल्में आज भी लोगों के दिल में बसती हैं. लेकिन ढेर सारी फिल्में देने के बावजूद सुनील शेट्टी कई ऐसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं या चुने जा चुके हैं जो आज तक रिलीज नहीं हो पाईं. बॉलीवुड के माचो मैन के रूप में मशहूर हो चुके सुनील शेट्टी की ये फिल्में कई कारणों से बनने से पहले ही डिब्बा बंद हो गईं. कहा जाता है कि इनमे से कई फिल्में तो केवल अनाउंस होकर ही रह गई. कुछ फिल्मों के पोस्टर छपे लेकिन फिर वो गुमनामी में खो गईं. कई फिल्में ऐसी रहीं जिनको फाइनेंसर ना मिलने की वजह से शूटिंग शुरू नहीं हो पाई. वहीं कुछ फिल्मों की शूटिंग भी हुई और फिर बजट कम होने के कारण शूटिंग पूरी नहीं हो पाई. कई मूवीज ऐसी भी थी जो पूरी बनी और फिर भी रिलीज नहीं हो पाईं. चलिए ऐसी ही फिल्मों के बारे में बात करते हैं.

सुनील शेट्टी की वो फिल्में जो रिलीज नहीं हो पाईं 

सुनील शेट्टी की कभी रिलीज ना हो पाई फिल्में हैं, एक और फौलाद(दिव्या भारती के साथ), दो कदम आगे (दिव्या भारती के साथ), जाहिल (रवीना टंडन के साथ), हम हैं आग (सोमी अली के साथ), अयुद्ध (सोनाली बेंद्रे), दि बॉडीगार्ड (श्रीदेवी के साथ), कौरव (अक्षय कुमार के साथ),शोला, रुस्तम (मनीषा कोइराला), चोरी मेरा काम (शिल्पा शेट्टी और सलमान खान के साथ), कर्मवीर (विनोद खन्ना), चोर सिपाही, कैप्टन अर्जुन (ममता कुलकर्णी), काला पानी (अजय देवगन, करिश्मा कपूर के साथ), कमिश्नर (शिल्पा शेट्टी के साथ),जुआ (मनीषा कोइराला), राधेश्याम सीता राम (ऐश्वर्या राय के साथ), पूरब की लैला पश्चिम का छैला (नम्रता शिरोडकर) हम पंछी एक डाल के (ऐश्वर्या राय के साथ), एक हिंदुस्तानी (रवीना टंडन), वंदे मातरम (संजय दत्त के साथ), अखंड, गहराई (रवीना टंडन), जज्बा, मुक्ति,फेम, गुड नाईट, फांसी दि कैपिटल पनिशमेंट, मुंबई टैक्सी सर्विस, शोमैन, चाय गर्म, शूटर .

 इन हिट फिल्मों में नजर आए सुनील शेट्टी

सुनील शेट्टी ने धड़कन, बलवान, मोहरा, हेरा फेरी, फिर हेरा फेरी, दिलवाले, बॉर्डर, रक्षक, विनाशक, शूट आउट एट लोखंडवाला, मैं हूं ना जैसी फिल्मों में शानदार रोल किया है. सुनील शेट्टी को बॉलीवुड में 25 साल हो चुके हैं और वो 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. एक्टिंग के अलावा सुनील शेट्टी का शानदार बिजनेस है और वो बतौर फिल्म प्रोड्यूसर भी काम कर चुके हैं. बतौर प्रोड्यूसर सुनील शेट्टी ने भागम भाग, रक्त, खेल और द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू जैसी फिल्में बनाई  हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/WoSTqru
via IFTTT

Wednesday, March 27, 2024

नब्बे के दशक में एक्शन हीरो के रूप में पॉपुलर हुए सुनील शेट्टी रोमांटिक और कॉमेडी रोल में भी खूब हिट रहे हैं. उनकी कई सुपरहिट फिल्में आज भी लोगों के दिल में बसती हैं. लेकिन ढेर सारी फिल्में देने के बावजूद सुनील शेट्टी कई ऐसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं या चुने जा चुके हैं जो आज तक रिलीज नहीं हो पाईं. बॉलीवुड के माचो मैन के रूप में मशहूर हो चुके सुनील शेट्टी की ये फिल्में कई कारणों से बनने से पहले ही डिब्बा बंद हो गईं. कहा जाता है कि इनमे से कई फिल्में तो केवल अनाउंस होकर ही रह गई. कुछ फिल्मों के पोस्टर छपे लेकिन फिर वो गुमनामी में खो गईं. कई फिल्में ऐसी रहीं जिनको फाइनेंसर ना मिलने की वजह से शूटिंग शुरू नहीं हो पाई. वहीं कुछ फिल्मों की शूटिंग भी हुई और फिर बजट कम होने के कारण शूटिंग पूरी नहीं हो पाई. कई मूवीज ऐसी भी थी जो पूरी बनी और फिर भी रिलीज नहीं हो पाईं. चलिए ऐसी ही फिल्मों के बारे में बात करते हैं.

सुनील शेट्टी की वो फिल्में जो रिलीज नहीं हो पाईं 

सुनील शेट्टी की कभी रिलीज ना हो पाई फिल्में हैं, एक और फौलाद(दिव्या भारती के साथ), दो कदम आगे (दिव्या भारती के साथ), जाहिल (रवीना टंडन के साथ), हम हैं आग (सोमी अली के साथ), अयुद्ध (सोनाली बेंद्रे), दि बॉडीगार्ड (श्रीदेवी के साथ), कौरव (अक्षय कुमार के साथ),शोला, रुस्तम (मनीषा कोइराला), चोरी मेरा काम (शिल्पा शेट्टी और सलमान खान के साथ), कर्मवीर (विनोद खन्ना), चोर सिपाही, कैप्टन अर्जुन (ममता कुलकर्णी), काला पानी (अजय देवगन, करिश्मा कपूर के साथ), कमिश्नर (शिल्पा शेट्टी के साथ),जुआ (मनीषा कोइराला), राधेश्याम सीता राम (ऐश्वर्या राय के साथ), पूरब की लैला पश्चिम का छैला (नम्रता शिरोडकर) हम पंछी एक डाल के (ऐश्वर्या राय के साथ), एक हिंदुस्तानी (रवीना टंडन), वंदे मातरम (संजय दत्त के साथ), अखंड, गहराई (रवीना टंडन), जज्बा, मुक्ति,फेम, गुड नाईट, फांसी दि कैपिटल पनिशमेंट, मुंबई टैक्सी सर्विस, शोमैन, चाय गर्म, शूटर .

 इन हिट फिल्मों में नजर आए सुनील शेट्टी

सुनील शेट्टी ने धड़कन, बलवान, मोहरा, हेरा फेरी, फिर हेरा फेरी, दिलवाले, बॉर्डर, रक्षक, विनाशक, शूट आउट एट लोखंडवाला, मैं हूं ना जैसी फिल्मों में शानदार रोल किया है. सुनील शेट्टी को बॉलीवुड में 25 साल हो चुके हैं और वो 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. एक्टिंग के अलावा सुनील शेट्टी का शानदार बिजनेस है और वो बतौर फिल्म प्रोड्यूसर भी काम कर चुके हैं. बतौर प्रोड्यूसर सुनील शेट्टी ने भागम भाग, रक्त, खेल और द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू जैसी फिल्में बनाई  हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/14ulgX5
via IFTTT

बड़े मियां छोटे मियां का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में है. बड़े मियां छोटे मियां का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. इस फिल्म का नाम की घोषणा से ही फैंस बड़े मियां छोटे मियां का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. बड़े मियां छोटे मियां में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ को मात देने के लिए एक मास्क मैन देखने को मिलेगा. लेकिन विलेन के मास्क में यह शख्स कौन है क्या आप जानते हैं ? 

बड़े मियां छोटे मियां मास्क में दिख रहा यह विलेन पिछले साल 700 करोड़ रुपये की ब्लॉकबस्टर फिल्म दे चुका है. साथ ही पर्दे पर अपने अलग किरदारों के लिए जाना जाता है. बड़े मियां छोटे मियां में मास्क का विलेन कोई और नहीं बल्कि सालार में नजर आ चुके साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन हैं. पृथ्वीराज सुकुमारन साउथ के जाने-माने एक्टर रहे हैं. उन्होंने अब तक कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों को जीता है. बड़े मियां छोटे मियां में पृथ्वीराज सुकुमारन के किरदार का नाम कबीर है, जिससे अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ भिड़ेंगे. 

पिछले साल पृथ्वीराज सुकुमारन ने प्रभास के साथ फिल्म साल में काम किया था, जिसे बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. बड़े मियां छोटे मियां में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, पृथ्वीराज सुकुमारन, मानुषी छिल्लर के अलावा सोनाक्षी सिन्हा और अलाया एफ भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं. बड़े मियां छोटे मियां को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को जैकी भगनानी ने प्रोड्यूस किया है. इस साल की ईद अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के नाम होने वाली है.

'बड़े मियां छोटे मियां' ट्रेलर रिव्यू



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/GXUFSED
via IFTTT

Tuesday, March 26, 2024

शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ परफेक्ट कपल हैं और कई मौकों पर उन्हें यह साबित करते हुए भी देखा गया है. इसी बीच शोएब इब्राहिम का लेटेस्ट यूट्यब व्लॉग सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें फैंस उनकी तारीफ कहते दिख रहे हैं क्या दामाद मिला है. दरअसल, लेटेस्ट व्लॉग में शोएब अपनी सासूमां यानी दीपिका कक्कड़ की मम्मी का बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए नजर आ रहे हैं. 

वीडियो में शोएब के घर में बर्थडे सेलिब्रेशन से पहले गेट टुगेदर से होती है. जब दीपिका की मम्मी आती हैं और सभी उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए नजर आते हैं. इसके बाद खूबसूरत केक काट कर बर्थडे सेलिब्रेशन मनाया जाता है. वहीं इस दौरान दीपिका की मम्मी शोएब की मम्मी के पैर छूती हुई भी दिखती हैं. यह वीडियो यूट्यूब पर शोएब के चैनल पर शेयर किया गया है. 

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें, दीपिका के पेरेंट्स का तलाक काफी साल पहले हो गया था. जबकि एक्ट्रेस के पिता अक्सर उनके घर आते रहते हैं. वहीं दीपिका की मम्मी पुने में अकेले रहती हैं. हालांकि प्रेग्नेंसी के दिनों में दीपिका हमेशा के लिए मां के साथ शिफ्ट रहने लगी थीं.

गौरतलब है कि दीपिका कक्कड़ इन दनों एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं और अपने बेटे रुहान की परवरिश पर ध्यान दे रही हैं. वहीं शोएब को लेकर खबरें हैं कि वह खतरों के खिलाड़ी 14 में नजर आने वाले हैं. हालांकि अभी ऑफिशियल नहीं हुआ है.  



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/V0Gebis
via IFTTT

बॉलीवुड में 80 और 90 के दौर में ऐसी कई अभिनेत्रियां रही हैं, जिन्होंने अपनी खूबसूरती और दमदार एक्टिंग से बॉलीवुड में अपने नाम का सिक्का जमाया और आज भी इन एक्ट्रेसेस का कोई जवाब नहीं है. ये फिल्मों के अलावा वेब सीरीज में भी नजर आ रही हैं. इसी तरह से बॉलीवुड की ये अदाकारा भी रही हैं, जो इस तस्वीर में अपनी फैमिली के साथ बहुत ही क्यूट पोज देती नजर आ रही हैं. जरा गौर से देखिए इस तस्वीर को और पहचानने की कोशिश करें कि ये 90 के दौर की कौन सी एक्ट्रेस हैं. आपको हिंट के लिए बता दें कि गोविंदा इस एक्ट्रेस को अपना दिल दे बैठे थे.

इस पुरानी विंटेज फोटो को जरा गौर से देखिए. एक हंसती खेलती फैमिली आपको नजर आ रही है. इस फैमिली फोटो में बॉलीवुड की एक मशहूर अदाकारा छुपी हुई हैं. अगर गौर से देखने के बाद भी आप गैस नहीं कर पाए तो आपको बता दें कि इस तस्वीर में प्यारी सी स्माइल करती ये बच्ची कोई और नहीं बल्कि नीलम कोठारी हैं, जो इस चाइल्डहुड पिक्चर में बेहद ही क्यूट और मासूम लग रही हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

नीलम कोठारी ने 1984 में जवानी फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की और हम साथ-साथ है, खुदगर्ज, दूध का कर्ज, इलजाम जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया. साल 2020 में वो नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज फैबुलस लाइट्स ऑफ बॉलीवुड वाइस में नजर आ चुकी हैं. 56 साल की उम्र में भी उनकी खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है. वो ना सिर्फ एक फेमस अदाकारा हैं बल्कि एक शानदार ज्वेलरी आर्टिस्ट भी हैं. 2019 में उन्हें बेस्ट ज्वेलरी डिजाइन के लिए आईकॉनिक अचीवर्स अवार्ड भी दिया गया था.

नीलम अपने लव अफेयर्स के लिए खूब चर्चा में रही हैं. उनका नाम बॉलीवुड के हैंडसम हंक बॉबी देओल से लेकर गोविंदा तक के साथ जुड़ चुका है, लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया. कहते हैं कि गोविंदा की मां को एक्टर संग उनका रिश्ता पसंद नहीं था, तो वहीं धर्मेंद्र भी नीलम को अपने घर की बहू नहीं बनाना चाहते थे. बता दें कि नीलम की पहली शादी साल 2000 में ऋषि सेठिया से हुई थी, लेकिन ये शादी भी ज्यादा समय तक चल नहीं पाई. इसके बाद 2011 में उन्होंने टेलीविजन एक्टर समीर सोनी के साथ दूसरी शादी की, जिससे उनकी एक बेटी अहाना हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/0AWCuT4
via IFTTT

Monday, March 25, 2024

23 मार्च को बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू से शादी करने वाले बैडमिंटन खिलाड़ी माथियास बो ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने फैन्स को होली के त्योहार की बधाई दी. उनकी पोस्ट तापसी के साथ उनकी इंटिमेट शादी की खबर सामने आने के कुछ घंटों बाद आई. मैथियास ने अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमें उनके चेहरे पर लाल रंग लगा हुआ है. ग्रे टी-शर्ट पहने हुए वह एक बड़ी दीवार घड़ी के सामने पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं जो इस बात का इशारा देती है कि मैथियास तापसी के मुंबई वाले घर पर हैं. अपनी फोटो के साथ बैडमिंटन खिलाड़ी ने लिखा, "हैप्पी होली".

Taapsee

ये तस्वीर मैथियास ने शेयर की.

तापसी और मैथियास साल 2013 से एक साथ हैं खबर है कि दोनों ने 23 मार्च को उदयपुर में अपने करीबी परिवार के सदस्यों और कुछ बॉलीवुड सेलेब्स की मौजूदगी में शादी कर ली. शादी तीन दिन की थी और कपल ने इस बात का ध्यान रखा कि उनकी शादी के सेलिब्रेशन की कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर ना की जाए.

अनुराग कश्यप, कनिका ढिल्लों, 'थप्पड़' एक्टर पावेल गुलाटी और 'द एस्पिरेंट' स्टार अभिलाष थपलियाल उन लोगों में शामिल थे जो तापसी के बड़े दिन पर शामिल हुए. सोर्स के मुताबिक 'डंकी' एक्ट्रेस जल्द ही अपने दोस्तों और कोस्टार्स के लिए मुंबई में एक पार्टी रखेंगी. उम्मीद है कि वह जल्द ही पार्टी की तारीख की अनाउंसमेंट करेंगी.

पिछले साल तापसी ने एक आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा था. इस दौरान उनसे शादी के प्लान के बारे में पूछा गया था. एक्ट्रेस ने उस समय जवाब दिया, "मैं अभी तक प्रेग्नेंट नहीं हूं इसलिए जल्द ही नहीं. मैं आप सभी को बता दूंगी. मैं तभी शादी करूंगी जब मैं बच्चे पैदा करना चाहूंगी."

आखिरी बार राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' में शाहरुख खान के साथ नजर आईं तापसी की 'फिर आई हसीन दिलरुबा', 'वो लड़की है कहां' और 'खेल खेल में' पाइपलाइन में हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/UHXxujC
via IFTTT

अपने करियर के शुरुआती फेज में प्रीति जिंटा ने कुंदन शाह की फिल्म 'क्या कहना' में एक चैलेंजिंग रोल किया था. यह फिल्म अपनी बोल्ड और लीक से हटकर कहानी के लिए सराही गई थी. इस फिल्म में प्रीति जिंटा ने एक कॉलेज गर्ल के रोल में थी जो अपने बॉयफ्रेंड की वजह से प्रेग्नेंट हो जाती है. फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान और चंद्रचूड़ सिंह भी थे. जबकि सैफ ने नेगेटिव रोल ने भी दर्शकों को खूब इंप्रेस किया. फिल्म मेकर ने हाल में खुलासा किया कि सैफ की कास्टिंग तो किस्मत और चांस की बात थी. क्योंकि उन्हें आखिरी मोमेंट पर फिल्म में साइन किया गया था.

क्या कहना की शूटिंग से एक दिन पहले सैफ अली खान को किया था साइन

द म्यूजिक पॉडकास्ट के साथ एक इंटरव्यू में टिप्स फिल्म्स के कुमार तौरानी ने 'क्या कहना' की मेकिंग और सैफ अली खान की अचानक कास्टिंग की यादें ताजा कीं. तौरानी ने खुलासा किया कि शुरुआत में उन्होंने इस रोल के लिए किसी दूसरे एक्टर को चुना था लेकिन वह शूटिंग के दिन पीछे हट गए. इस अचानक ना से फिल्म की पूरी टीम मुश्किल में पड़ गई. यह जानते हुए कि वे एक उस किरदार के बिना आगे नहीं बढ़ सकते उन्होंने तुरंत सैफ अली खान से मुलाकात की.

तौरानी ने बताया, उसी शाम वे सैफ के घर गए और उन्हें स्क्रिप्ट सुनाई. बिना किसी हिचकिचाहट के सैफ इस रोल के लिए तैयार हो गए. हीरो के लिए वॉर्डरोब का इंतजाम करने के लिए टाइम नहीं होने की वजह से उन्होंने सैफ से कहा कि वो शूटिंग के लिए अपने कपड़े लेकर आएं. हमने उनसे अपने कपड़े दिखाने को कहा. हमने उनके कपड़े सिलेक्ट किए और उनसे कहा कि प्लीज ये कपड़े लेकर आएं और कल सेट पर आएं और हमने शूटिंग शुरू कर दी."

'क्या कहना' में सैफ अली खान का नेगेटिव किरदार निभाना जहां वह अपने बच्चे की जिम्मेदारी लेने से इनकार करते हैं उनके नॉर्मल एवरेज रोल से अलग था. उस दौरान उन्होंने ज्यादातर रोमांटिक रोल किए थे लेकिन उन्होंने रिस्क लिया. हालांकि इस चैलेंजिंग रोल को अपनाने के उनके फैसले ने एक एक्टर के रूप में उनका टैलेंट सामने लेकर आया.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/wteTsBN
via IFTTT

Sunday, March 24, 2024

टीवी की दुनिया में कई एक्ट्रेस आती हैं और अपनी एक्टिंग से लोगों को दीवाना बना लेती हैं. वो रोती हैं तो लोग भी उन्हें देखकर रोने लगते हैं. वो अपनी एक्टिंग से लोगों को इतना कंवेंस कर लेती हैं कि लोग उनके दीवाने हो जाते हैं. ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं रतन राजपूत, रतन ने टीवी की दुनिया में कई सीरियल्स में काम किया है. अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो में उनको रोता देख लोग भी रोने लगते थे. इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाना रत्न के लिए आसान नहीं था. उन्होंने इसके लिए बहुत स्ट्रगल किया है. रतन अपने करियर में बहुत अच्छा कर रही थीं मगर कई बार लोगों की जिंदगी में बहुत खराब समय आता है. ऐसा ही कुछ रत्न के साथ हुआ जब उनके पिता का कैंसर से निधन हो गया.रतन अब एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं.

कई लोगों को लगता है कि रतन ने ब्रेक ले लिया है लेकिन इसके पीछे की वजह से कुछ और है. उन्होंने एक इंटरव्यू में खुद इसका खुलासा किया है.
 

पिता ने निधन के बाद डिप्रेशन में चली गईं थीं
रतन ने दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में अपनी स्ट्रगल लाइफ के बारे में बात की. रत्न ने कहा कि पापा को कैंसर था और 5 जनवरी 2018 को उनका निधन हो गया था. उनके निधन के बाद मेरी तबीयत खराब हो गई थी और मैं डिप्रेशन में चली गई थी.  सिर्फ डिप्रेशन ही नहीं मैं ऑटोइम्यून डिसीज की भी शिकार हो गई थी. डिप्रेशन से बाहर आने के लिए मैंने बहुत चीजें कीं.

डिप्रेशन से बाहर आने के लिए किया ये काम
डिप्रेशन से खुद को बाहर निकालने के लिए रत्न ने काम से ब्रेक ले लिया था और उन्होंने घूमना शुरू कर दिया था. जिसका उन्हें बहुत फायदा मिला था. इसी दौरान उन्हें एक साइकोलॉजी टीचर मिलीं. जिन्होंने उनका डिप्रेशन का इलाज किया. अब रतन उनकी असिस्टेंट बन गई हैं.

यूट्यूब चैनल किया शुरू
कोविड में रतन ने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी. अपने चैनल पर रत्न फैंस के साथ नई-नई डिश बनाकर खिलाती थीं. साथ ही वो अपनी लाइफ के बारे में बताती थीं. कोविड के समय में रत्न अपने गांव चली गई थीं. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/EU1FcT2
via IFTTT

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सितारों की फोटोज वायरल होती रहती हैं. उनकी पुरानी फोटोज देखकर पहचान पाना मुश्किल होता है क्योंकि अब इंडस्ट्री में आने के बाद इन सितारों के लुक बदल चुके हैं. जिसकी वजह से पुरानी फोटोज में पहचान पाना इनको काफी मुश्किल होता है. एक बॉलीवुड एक्टर की अपनी दादी के साथ एक फोटो वायरल हो रही है. ये एक्टर अब बॉलीवुड का खूंखार विलेन बन गया है और मेकर्स की पहली पसंद भी बन गया है. बॉलीवुड में जब से इस एक्टर मे कमबैक किया है तब से ये हर फिल्ममेकर की पहली पसंद बन गया है. अपने नेगेटिव किरदार से इसने सभी का दिल जीत लिया है. अब भी नहीं पहचान पाए? अगर नहीं पहचान पाए तो अब हम आपको बता देते हैं. ये कोई और नहीं बल्कि बॉबी देओल हैं.

दादी के साथ बॉबी देओल की फोटो वायरल

जो फोटो वायरल हो रही है वो बॉबी देओल की है. फोटो में बॉबी अपनी दादी को हग करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने व्हाइट शॉर्ट्स और वेस्ट पहनी हुई है. उनकी हल्की-हल्की मूछें भी हैं. जिसे देखकर लग रहा है कि ये फोटो उनके जवानी के दिनों की हैं.

फैंस ने किए कमेंट

बॉबी देओल की दादी के साथ इस फोटो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने ढेर सारी हार्ट इमोजी पोस्ट की. वहीं दूसरे ने लिखा-Awww, कितना क्यूट है ये.

बॉलीवुड के बन गए हैं खूंखार विलेन

बॉबी देओल आखिरी बार रणबीर कपूर के साथ फिल्म एनिमल में नजर आए थे. इस फिल्म में उन्होंने विलेन का किरदार निभाया है. फिल्म में उनका रोल बहुत ज्यादा बड़ा नहीं है लेकिन उनकी खूब तारीफ हुई है. एनिमल में खूंखार विलेन बनने के बाद बॉबी को एक और फिल्म में विलेन का रोल मिला है. जिसके लिए उन्होंने बहुत ही तगड़ी फीस चार्ज की है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/IcPvW6a
via IFTTT

सच्ची कहानी पर आधारित मलयालम सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन की सर्वाइवल एडवेंचर फिल्म 'द गोट लाइफ: आडुजीवितम' 28 मार्च को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. ब्लेसी ने मलयालम साहित्य की दुनिया में सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा बिकने वाले उपन्यास 'आडुजीवितम' की कहानी को परदे पर उतारा है. आडुजीवितम में पृथ्वीराज सुकुमारन, अमला पॉल जैसे सितार नजर आएंगे. म्यूजिक एआर रहमान का है. फिल्म को पांच भाषाओं हिंदी, मलयालम, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा. बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग के लिए 20 ऊंट और 250 भेड़ों का इंतजाम सऊदी अरब से किया गया था.फिल्म की शूटिंग को अल्जीरिया और जॉर्डन में अंजाम दिया गया था.

'आडुजीवितम' के नजीब पृथ्वीराज ने कहा, 'यह फिल्म लगभग 16 वर्षों की यात्रा है. निर्देशक ब्लेसी 2008 में मेरे पास आए और कहा, 'आपको नजीब की भूमिका निभानी चाहिए.' यह तथ्य कि उन्होंने एक फिल्म पर 16 साल बिताए, उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. 2009 में इस फिल्म को करने का निर्णय लेने के बाद इसकी शूटिंग शुरू होने में दस साल लग गए क्योंकि तब मलयालम सिनेमा में ज्यादा सुविधाएं नहीं थीं. कहानी तीन या चार साल से रेगिस्तान में फंसे एक आदमी के जीवन के बारे में है. फिल्म की शुरुआत में मेरा वजन बहुत बढ़ गया. केरल में शूटिंग पूरी करने के बाद, उन्होंने सात या आठ महीने के लिए शूटिंग बंद कर दी. प्लेसी ने मुझे वजन कम करने का समय दिया. फिर हम 2020 में जॉर्डन गए और शूटिंग शुरू की. लेकिन शूटिंग के कुछ ही दिन बाद पूरी टीम वहीं फंस गई और कोरोना के कारण तीन महीने तक शूटिंग नहीं कर पाई. उसके बाद हमें नहीं पता कि शूटिंग दोबारा शुरू होगी या नहीं. दो साल बाद हमें परमिशन मिली और हम सभी एक साथ मिलकर शूटिंग के लिए अल्जीरिया, सहारा रेगिस्तान गए. फिर हम जॉर्डन गए. फिर हम केरल आए. 2022 से फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन काम में डेढ़ साल लग गए. 2008 में जब मैंने इस फिल्म के लिए ओके कहा था तब मेरी शादी नहीं हुई थी और उस समय मेरे पास निर्माता या वितरक के रूप में कोई चेहरा नहीं था. अब सिनेमा खासकर मलयालम सिनेमा के लिए स्थिति अच्छी है.' 

आडुजीवितम ट्रेलर

निर्देशक ब्लेसी ने कहा, 'मैंने पिछले 20, 25 साल में रहमान सर जैसा आदमी नहीं देखा। क्योंकि जब मैंने यह कहानी शुरू की, तो मेरे पास कोई नहीं था. बड़ी प्रोडक्शन कंपनी या कुछ भी. पृथ्वीराज अब मेरे छोटे भाई जैसे हैं. जैसा कि उन्होंने कहा, इन 16 साल में उन्होंने शादी, बच्चा, प्रोड्यूसर जैसी कई चीजें देखी हैं. लेकिन वह अब भी उतने ही जुड़े हुए हैं जितने तब थे जब फिल्म शुरू हुई थी. हमारे दक्षिण भारत में कई लोग सऊदी और कुवैत जैसी कई जगहों पर गए हैं और कष्ट सहे हैं. उपलब्धियों और समझ ने पैसा कमाया है. ये फिल्म ऐसे तमाम लोगों से जुड़ी होगी. कहानी यह है कि हम अपने जीवन में चाहे कितनी भी कठिनाई और तनाव का सामना करें, अगर हमारे अंदर थोड़ा विश्वास है, तो हम निश्चित रूप से अपने जीवन में सफलता देख सकते हैं.'



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/ZvFzRbA
via IFTTT