बॉलीवुड के सितारे न सिर्फ अपनी फिल्मों की वजह से चर्चा में रहते हैं, बल्कि अपने बिजनेस के लिए भी सुर्खियां बटोरते हैं. कई सितारों ने फिल्मों से कमाई करके अलग-अलग कारोबार में पैसा लगाया है. कुछ सितारे तो बीयर के बिजनेस को लेकर भी खबरों में रहते हैं. आज हम आपको एक ऐसे बॉलीवुड एक्टर के बारे में बताएंगे, जिनका बीयर का बड़ा कारोबार है. इतना ही नहीं, उनका बीयर ब्रांड भारत में तीसरा सबसे बड़ा है, जिससे वे हर महीने करोड़ों रुपये कमाते हैं.
हम बात कर रहे हैं मशहूर एक्टर डैनी डेन्जोंगपा की. डैनी बॉलीवुड के पुराने और सम्मानित कलाकारों में से एक हैं. उन्होंने पिछले पांच दशकों में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. डैनी का बीयर ब्रांड 'युकसोम ब्रुअरीज' के नाम से जाना जाता है. उन्होंने इसकी शुरुआत 1987 में दक्षिण सिक्किम में की थी. इसके बाद 2005 में उन्होंने ओडिशा में 'डेन्जोंग ब्रुअरीज' शुरू किया और फिर 2009 में असम में 'राइनो एजेंसी' को अपने नाम कर लिया.
इन तीनों कंपनियों की कुल उत्पादन क्षमता हर साल 6.8 लाख हेक्टोलीटर है. इसी वजह से युकसोम भारत का तीसरा सबसे बड़ा बीयर ब्रांड बन गया है. खबरों के मुताबिक, यह ब्रांड पूर्वोत्तर भारत की अर्थव्यवस्था में हर साल 100 करोड़ रुपये का योगदान देता है और 250 लोगों को नौकरी भी देता है. बीयर के बिजनेस में डैनी ने बड़े बिजनेसमैन विजय माल्या को भी पीछे छोड़ दिया है. अगर उनके फिल्मी करियर की बात करें, तो डैनी आखिरी बार फिल्म 'ऊंचाई' में नजर आए थे. इस फिल्म में उनका छोटा सा रोल था, जिसमें अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी लीड रोल में थे.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/vlh2pJr
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment