+10 344 123 64 77

Wednesday, March 19, 2025

बॉलीवुड का वो खतरनाक विलेन, रचाई 5 शादी फिर भी नहीं मिला प्यार, मौत के बाद 3 दिनों तक सड़ती रही थी डेड बॉडी

कई बॉलीवुड (Bollywood) फिल्मों में विलेन का रोल कर चुके इस पॉपुलर एक्टर की जिंदगी में एक पल भी सुकून ने दस्तक नहीं दी. इस एक्टर ने पांच बार शादी की, लेकिन एक बार भी घर बस नहीं सका. जब इसकी मौत हुई तो लोगों ने कहा का भगवान ऐसी मौत किसी को ना दे. हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड में खतरनाक विलेन के रूप में नजर आए एक्टर महेश आनंद की. लोग इन्हें इनके नाम से कम और काम से ज्यादा जानते हैं. महेश आनंद ने फिल्मों में ज्यादातर छल-कपट वाले नेगेटिव रोल किए थे. आइए जानते हैं इनकी दर्दनाक कहानी के बारे में.

इन फिल्मों में किया काम

महेश आनंद कई पॉपुलर और हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं, जिसमें शहंशाह, सनम तेरी कसम और गंगा जमुना सरस्वती शामिल हैं. 9 फरवरी 2019 में महेश ने 57 साल की उम्र में दुनिया से अलविदा कह दिया था. महेश ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल और डांसर की थी. यही कारण है कि महेश अपने करियर की शुरुआती फिल्मों में बैकस्टेज डांसर नजर आए थे. सनम तेरी कसम में उन्हें बैकस्टेज डांस करते देखा गया था. साल 1984 में उन्होंने फिल्म करिश्मा से एक्टिंग डेब्यू किया था. महेश आनंद को आखिरी बार गोविंदा स्टारर फिल्म रंगीला राजा में देखा गया था.

अक्षय कुमार से हुआ था पंगा

गौरतलब है कि महेश और अक्षय कुमार के बीच अनबन हो गई थी. फिल्म वक्त हमारा है के दौरान अक्षय और महेश के बीच हाथापाई हो गई थी. कहा जाता है कि महेश ने एक नाइट क्लब में महिला के साथ दुर्व्यवहार किया था, जिसके चलते यह लड़ाई हुई थी. वहीं एक्टर महेश ने अपने एक फेसबुक पोस्ट में बताया था कि उनके सौतेले भाई ने उनसे 6 करोड़ रुपए ठगे थे. 300 फिल्मों में काम कर चुके एक्टर के पास आखिरी वक्त में पानी की बोतल खरीदने के भी पैसे नहीं थे.

पांच शादी पांचों नाकाम

एक्टर की पहली पत्नी एक्ट्रेस रीना रॉय की बहन बरखा रॉय थी. दूसरी पत्नी मिस इंडिया इंटरनेशनल एरिका मारिया डिसूजा थी. 1992 में महेश ने मधु मल्होत्रा से तीसरी शादी रचाई. साल 2000 में एक्ट्रेस ऊषा बाचानी उनकी चौथी पत्नी बनीं. महेश ने आखिरी और पांचवीं शादी रशियन महिला लाना से की थी. महेश ने फेसबुक पोस्ट शेयर कर अपनी पांचवीं पत्नी के बारे में बताया था. वहीं, काम ना मिलने की वजह से कंगाल होते गए और नशे की लत में डूब गये.

तीन दिनों तक सड़ती रही लाश

शराब की वजह से उनकी मौत हुई थी. दरअसल, जब उनके घर नौकरानी ने कई बार दरवाजा खटखटाया और कोई जवाब नहीं मिला तो एक्टर की बहन को कॉल किया गया. दरवाजा तोड़ा गया और देखा कि एक्टर बेसुध हालत में पड़े थे. दो दिन तक उनका टिफिन दरवाजे पर ही पड़ा था. वहीं महेश की विदेशी पत्नी आईं और उनके शव को अस्पताल से श्मशान घाट ले गईं. कहा जाता है कि एक्टर की लाश तीन दिनों तक कमरे में ही सड़ती रही थी.



 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/IivYQz8
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment