+10 344 123 64 77

Monday, March 31, 2025

'इंडियाज गॉट लैटेंट' शो विवाद के एक महीने से ज्यादा समय के बाद फेमस यूट्यूबर रणवीर इलाहाबाद‍िया ने अपने चैनल टीआरएस पर एक नया पॉडकास्ट जारी किया है. बौद्ध भिक्षु पाल्गा रिनपोछे के साथ अपनी हालिया बातचीत में रणवीर ने अपने जीवन की चुनौतीपूर्ण वास्तविकताओं के बारे में बात की. भिक्षु के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए रणवीर ने उनके साथ अपनी मुलाकात को याद किया. पॉडकास्टर ने खुलासा किया कि भिक्षु ने उन्हें ज्ञान और करुणा के मिलन का वास्तविक अर्थ सिखाया.

अपने जीवन में हाल ही में आई चुनौतियों की ओर इशारा करते हुए रणवीर ने कहा, "हम अपने जीवन में पहले भी दो बार मिल चुके हैं, सर, और आप हमेशा ऐसे समय में आए हैं, जब मैं कठिनाइयों का सामना कर रहा था. जब मेरी वास्तविकता एक कठिन परिस्थिति का सामना कर रही होती है...आज, मैं एक बड़ी चुनौती का सामना कर रहा हूं, जिसके बारे में मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं उसका सामना करूंगा, इसलिए मैं बहुत आभारी हूं. धन्यवाद, आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा."

जैसे ही रणवीर ने सोशल मीडिया पर भिक्षु पाल्गा रिनपोछे के साथ अपनी ताजा बातचीत की झलकियां शेयर कीं, नेटिजन्स ने कमेंट बॉक्स में उनके समर्थन में कमेंट्स की लाइन लगा दी और उन्हें और और मजबूती से वापस आने के लिए कहा.

हाल ही में यूट्यूबर ने एक और मौका मांगा, और वादा किया कि वह 'अधिक जिम्मेदारी' के साथ कंटेंट बनाएंगे. रणवीर ने 'एक्स' पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, "अगर संभव हो तो कृपया अपने दिल में मेरे लिए जगह बनाइए. मुझे एक और मौका दीजिए. मुझे कंटेंट क्रिएशन बहुत पसंद है. मुझे पॉडकास्टिंग बहुत पसंद है. अपने देश के इतिहास और संस्कृति को जानना मेरा जुनून है. मैं अपने काम के जरिए यही कर रहा हूं. और मैं बस यही करना चाहता हूं. जब मेरा मानसिक स्वास्थ्य इतना खराब हो रहा था, तब ध्यान, साधना और प्रार्थना के जरिए मुझे पता चला कि अंत में सिर्फ भगवान ही आपके साथ हैं."

रणवीर ने आगे कहा, "इसलिए मैं इस दौर को सजा के तौर पर नहीं देख रहा हूं. मैं इसे एक सीख के तौर पर देख रहा हूं. मैं इसे एक बदलाव के तौर पर देख रहा हूं. अगर भगवान ने अब तक इतना कुछ दिया है तो मैं इस दौर को भगवान का तोहफा मानता हूं."

उन्होंने आखिर में कहा, "और मुझे उम्मीद है कि अगले 10, 20, 30 सालों में हम अपने कंटेंट और अपने काम के जरिए वाकई देश को बदल देंगे. पॉडकास्ट की क्वालिटी बढ़ेगी."



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/EQLysux
via IFTTT
चतुर्थ नवरात्रि की शुरुआत मां कूष्मांडा के स्मरण के साथ करें। उनके बीज मंत्र का जाप और आराधना करें। साथ ही अपने परिजनों और करीबियों को मां कुष्मांडा के मंत्र, श्लोक आदि को भेजकर नवरात्रि के चौथे दिन की शुभकामना दें।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/NLrKVMJ
via IFTTT

अभिनेता सैफ अली खान और करीना कपूर ने अपने परिवार के साथ ईद का त्योहार मानाया. सबा पटौदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर ईद के जश्न की झलक दिखाई, जिसमें परिवार के सदस्य एक ही फ्रेम में नजर आए. सैफ की बहन सबा पटौदी के लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट के अनुसार, सैफ और करीना ने अपनी बहनों सबा और सोहा तथा सोहा के अभिनेता पति कुणाल खेमू के साथ ईद मनाई. पटौदी परिवार का हर एक सदस्य पारंपरिक परिधानों में बेहद खूबसूरत लग रहा था, बेबो सूट में नजर आईं.

ईद के जश्न की झलकियां इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए सबा ने कैप्शन में लिखा, "ईद के पल...परिवार सबसे ज्यादा मायने रखता है...एक खूबसूरत लंच के लिए भाई (सैफ अली खान), सोहा, बेबो (करीना कपूर खान) और कुणाल खेमू का शुक्रिया, जिन्होंने इसे खास बनाया. आखिरी...वीडियो वर्जन." शेयर किए गए वीडियो में सबा सभी को ईद की मुबारकबाद देती नजर आईं.

ईद के मौके पर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फिल्म जगत की तमाम हस्तियों ने मुबारकबाद दी. प्रियंका चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा से लेकर महेश बाबू समेत अन्य सितारों ने शुभकामनाएं देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. ईद की मुबारकबाद देने वाले सितारों की सूची में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, सिद्धार्थ मल्होत्रा से लेकर माधुरी दीक्षित, रश्मिका मंदाना, महेश बाबू, सोनाक्षी सिन्हा, स्वरा भास्कर समेत अन्य कलाकारों के नाम शामिल हैं.

ममूटी ने अपने एक्स हैंडल पर प्रशंसकों को ईद की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, "सभी को ईद की मुबारकबाद."

नयनतारा ने भी "ईद मुबारक" पोस्ट के साथ शुभकामनाएं दीं.

कमल हासन ने लिखा, "रमजान की सभी लोगों को मुबारकबाद, एक पवित्र महीना जो शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य, उदारता और गरीबों को गले लगाने की क्षमता का प्रतीक है. यह एक ऐसा महीना है, जो भाईचारे और समानता का उदाहरण देता है."

अभिनेता महेश बाबू, नम्रता शिरोडकर और रश्मिका मंदाना ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर प्रशंसकों को शुभकामनाएं दी.

अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी ईद पर प्रशंसकों को शुभकामनाएं देने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया.

फरहान अख्तर ने पत्नी शिबानी अख्तर के साथ अपनी एक प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की और लिखा, "हम सभी एक ही चांद के नीचे सपने देखते हैं. ईद मुबारक."

प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "ईद सभी लोगों को मुबारक! आपके लिए प्यार भेज रही हूं."
 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/lirNVv9
via IFTTT

Sunday, March 30, 2025

महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा तो आपको याद ही होंगी. जो अपनी कत्थई आंखें और डस्की ब्यूटी की वजह से काफी ज्यादा वायरल हो गई थीं. मोनालिसा की खूबसूरती ने महाकुंभ में आए लोगों का ध्यान खूब खींचा और वो जमकर वायरल भी हुईं. उसके बाद से मोनालिसा की पॉपुलेरिटी थमी नहीं है. और, न ही मोनालिसा के ट्रांसफोर्मेशन का दौर रुका है. मोनालिसा को महाकुंभ के बाद एक फिल्म भी मिल चुकी है. फिल्म रिलीज होने में तो वक्त हो सकता है. लेकिन फिलहाल मोनालिसा अपने फैन्स को रोज एक नए लुक के साथ सरप्राइज कर रही हैं. हाल ही में मोनालिसा ने अपनी एक फोटो शेयर की है. जिसे देखकर उनका ट्रांसफर्मेशन देख कोई भी हैरान हो सकता है.

इस अंदाज में दिखीं मोनालिसा

महाकुंभ में मोनालिसा एकदम देसी अंदाज में नजर आती थीं. सादगी से बंधे बाल. माथे पर बिंदिया और चेहरे पर कोई मेकअप नहीं. बस हलका सा काजल. लेकिन गांव की ये गोरी अब एकदम मॉर्डन हो गई है. हाल ही में मोनालिसा ने अपनी एक पिक शेयर की है. इस पिक में उनकी खूबसूरत आंखें ओवरसाइज गॉगल के पीछे छिपी दिख रही हैं.

इस ओवरसाइज गॉगल के अलावा मोनालिसा ने एक पर्ल का नेकलेस भी पहना है. बालों को खुला रखा है और नाक में चांद के शेप की नोजपिन पहनी है. व्हाइट शर्ट में मोनालिस का ये लुक एकदम मॉर्डन लग रहा है. जिसे देखकर कहा जा सकता है कि अब मोनालिसा ग्लैमर वर्ल्ड के काफी रंग ढंग सीख चुकी हैं.

इस फिल्म में आएंगी नजर

मोनालिसा बहुत जल्द एक फिल्म में आने वाली हैं. उन्हें डायरी ऑफ मणिपुर नाम की मूवी मिली है. इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं सनोज मिश्रा. इसी मूवी के सिलसिले में मोनालिसा कई जगह घूम भी रही हैं. कुछ ही दिन पहले वो नेपाल भी गईं थीं. बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए मोनालिसा को सनोज मिश्रा ने 21 लाख रुपये की फीस ऑफर की है. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/FXykdIL
via IFTTT
ईद-उल-फितर के पाक मौके पर अपने दोस्तों, करीबियों और परिजनों को ऐसे संदेश भेजकर ईद मुबारक कहें।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/QdZqyAU
via IFTTT

Saturday, March 29, 2025

जेनिफर विंगेट और करण सिंह ग्रोवर टीवी पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले कपल रह चुके हैं.  उनका शो दिल मिल गए एक मेडिकल ड्रामा सीरीज़ था, जो बहुत हिट हुआ था, तब दोनों काफ़ी चर्चा में आए थे. फैंस उन्हें कैमरे के अंदर और बाहर एक साथ देखना चाहते थे.दिल मिल गए के सेट पर दोनों को प्यार हो गया और 2012 में उन्होंने शादी कर ली. हालांकि, उम्मीद बाद में दोनों का रिश्ता खराब होने लगा और नवंबर 2014 में तलाक के लिए अर्जी दी. एक थ्रोबैक इंटरव्यू में जो फिर से सामने आया है, जेनिफर विंगेट ने बॉलीवुड बबल को बताया कि कैसे वह करण सिंह ग्रोवर से शादी करने के बाद एक हाउस वाइफ बनने के लिए तैयार थीं.

उन्होंने कहा, "मेरे आस-पास बहुत शोर था. मेरे दिमाग में बहुत सारी आवाज़ें थीं. चलो वहां नहीं जाते. मेरे उस फ़ैसले पर सभी ने सवाल उठाए- मेरे माता-पिता और आस पास के लोगों ने. और मैंने उनकी बात नहीं सुनी. मैं वैसे भी एक हाउस वाइफ बनना चाहती थी. उस समय, अगर मुझे कोई काम नहीं मिल रहा था, तो मुझे कोई दिक्कत नहीं थी."जेनिफ़र विंगेट टेलीविज़न पर अब तक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों में से एक रही हैं, यह उनके फैंस के लिए आश्चर्य की बात थी कि वह प्यार के लिए अपना करियर छोड़ने को तैयार थीं.

जेनिफ़र विंगेट कैमरे के सामने पहली बार आमिर ख़ान और मनीषा कोइराला की  1995 में आई फ़िल्म अकेले हम अकेले तुम में दिखी थीं.  वह ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की कुछ ना कहो में भी नज़र आई थीं.इसके बाद उन्होंने 2002 के शो शाका लाका बूम बूम से टेलीविज़न पर अपनी शुरुआत की. इसके अलावा, कसौटी जिंदगी की, सरस्वतीचंद्र और बेहद जैसे शो से उन्होंने खूब नेम फेम मिला. करन की बात करें तो उन्होंने 2016 में बिपाशा बसु से शादी की थी, दोनों को फिल्म अलोन के सेट पर प्यार हो गया था. उनकी एक बेटी है जिसका नाम देवी है. उन्हें आखिरी बार फाइटर में देखा गया था.
 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/EvishN6
via IFTTT

Friday, March 28, 2025

पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड में कई टैलेंटिड एक्टर्स आए हैं, जिन्होंने कुछ ही फिल्मों से रातों-रात शोहरत हासिल कर ली. हालांकि, कुछ ने इंडस्ट्री से दूर रहने का फैसला किया, अलग करियर बनाया या खुशहाल शादीशुदा ज़िंदगी जी रहे हैं. आज हम ऐसी ही एक एक्ट्रेस के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने सिर्फ एक फिल्म के बाद ही एक्टिंग छोड़ दी और बाद में एक बिजनेसमैन से शादी कर ली. हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं उन्होंने पहली फिल्म में शाहरुख खान के साथ काम किया था. ये फिल्म हिट साबित हुई थी.

कौन है ये एक्ट्रेस

ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि गायत्री जोशी हैं. अपनी शानदार टैलेंट के बावजूद उन्होंने इंडस्ट्री में ज़्यादा योगदान नहीं दिया और सिर्फ एक फिल्म के बाद ही एक्टिंग से दूर हो गईं. उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ स्वदेश में अपनी शुरुआत की. स्वदेश में गायत्री की एक्टिंग को बहुत पसंद किया गया था. वो रातोंरात स्टार बन गई थीं. फिर भी उन्होंने एक्टिंग में कंटीन्यू नहीं किया और एक्टिंग से दूरी बना ली. गायत्री कई इवेंट्स में आज भी स्पॉट हो जाती हैं. वो आज भी बिल्कुल नहीं बदली हैं. उतनी ही मासूम सी लगती हैं. जितनी फिल्म में लगी थीं.


गायत्री जोशी पर्सनल लाइफ

गायत्री जोशी स्वदेश के बाद ही एक्टिंग छोड़कर चली गई थीं. उन्होंने 2005 में ओबेरॉय कंस्ट्रक्शन के मालिक विकास ओबेरॉय से शादी कर ली थी. उसके बाद एक्टिंग से संन्यास ले लिया था. विकास की नेटवर्थ जानकर हर किसी को झटका लगता है. विकास 450 अरब के मालिक हैं. इतना ही नहीं फोर्ब्स की 2023 की रिपोर्ट के मुताबिक गायत्री जोशी के पित 65वें सबसे अमीर भारतीय थे. उनके पास पायलट लाइसेंस भी है. गायत्री अपनी पर्सनल लाइफ बहुत एंजॉय कर रही हैं. वो अपने परिवार को संभाल रही हैं और सुकून की जिंदगी जी रही हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/D5Fd6Q2
via IFTTT

Thursday, March 27, 2025

गोविंदा और किमी काटकर की फिल्म जैसी करनी वैसी भरनी आई थी. ये एक फैमिली फिल्म थी जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई नहीं की थी लेकिन यंग गोविंदा का किरदार निभाने वाला बच्चा बहुत वायरल हुआ था. बड़े होकर ये बच्चा एक एक्टर बन चुका है और अपने कलर के लिए जाने जाते हैं. इस बच्चे को देखकर आप पहचान नहीं पाएंगे कि ये कौन एक्टर हैं. आइए आपको इस छोटे रवि वर्मा के बारे में बताते हैं.

कौन है ये बच्चा

जिस बच्चे ने यंग गोविंदा का किरदार निभाया था वो कोई और नहीं बल्कि एक्टर नील नितिन मुकेश हैं. नील नितिन मुकेश बचपन में इतने प्यारे और मासूम लग रहे थे कि उनसे किसी की नजरें हीं नहीं हटी थीं. फिल्म के गाने जैसी करनी वैसी भरनी में भी नील नितिन मुकेश नजर आए थे. उन्होंने स्टेज पर परफॉर्म किया था. उनका गाना सुनने के बाद वहां बैठे हर शख्स ने ताली बजाई थी.

Latest and Breaking News on NDTV

इस फिल्म से किया डेब्यू

बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करने के बाद नील नितिन मुकेश ने इंडस्ट्री में श्रीराम राघवन की जॉनी गद्दार से डेब्यू किया था. नील नितिन मुकेश का करियर उतना शानदार नहीं रहा जितने की उन्होंने उम्मीद की थी. वो बहुत ही कम फिल्मों में नजर आते हैं. ज्यादातर फिल्मों में वो सपोर्टिंग रोल में ही नजर आए हैं. आखिरी बार वो आर माधवन की फिल्म हिसाब बराबर में विलेन के किरदार में नजर आए थे. फिल्म में उन्होंने विलेन का किरदार निभाया था. विलेन के किरदार में उन्होंने लोगों को काफी इंप्रेस किया था. उनके पास अभी कई प्रोजेक्ट्स हैं.

नील नितिन मुकेश सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उन्होंने कुछ समय. पहले खुलासा किया था कि उन्हें रंग की वजह से कई बार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/w20jirk
via IFTTT
भुजंगासन करने के कई फायदे होते हैं। ये आसन हमारे शरीर के कई हिस्सों के लिए लाभदायक होता है। आइए इस लेख में इस आसन को रोजाना करने के फायदे के बारे में विस्तार से जानते हैं।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/GnubDU3
via IFTTT

Wednesday, March 26, 2025

मशहूर टीवी सीरियल अनुपमा में वनराज का रोल निभाकर घर घर में पहचान बनाने वाले एक्टर सुधांशु पांडे टीवी पर जबरदस्त कमबैक कर रहे हैं. आपको बता दें कि पिछले ही साल सुधांशु ने अनुपमा सीरियल को छोड़कर अपने फैंस को चौंका दिया था. कहा जा रहा है कि सुधांशु इस सीरियल को काफी सालों से कर रहे थे औऱ उनको लग रहा था कि अब सीरियल में उनके लिए कुछ खास नहीं बचा है. ऐसे में अपने करियर को नया मोड़ देने के लिए सुधांशु ने अनुपमा सीरियल को बाय बाय कह दिया था. कई दिनों तक सुधांशु के बारे में कोई खबर नहीं आई लेकिन अब उनके कमबैक की खबर ने उनके फैंस को उत्साहित कर दिया है.

खबर है कि सुधांशु पांडे ने टीवी पर कमबैक करने वाले है और वो जल्द ही टीवी शो वागले की दुनिया में नजर आएंगे. इस शो में उनके किरदार का नाम रॉकी होगा और अपने नाम की तरह की सुधांशु इस सीरियल में रॉकिंग परफॉर्मेंस देने के लिए तैयार हैं.

कहा जा रहा है कि वागले की दुनिया में एंट्री करने वाला रॉकी अपने हाव भाव और स्टाइल से मेन कैरेक्टर राजेश के मन में जलन पैदा करेगा. रॉकी ऐसा रॉक्स्टार है जिसका कंसर्ट मिस होने पर सखी के साथ साथ अथर्व भी काफी दुखी फील करेगा. रॉकी वागले के परिवार में वंदना के जरिए एंट्री मारेगा क्योंकि वंदना उसके कॉलेज की दोस्त है.

आपको बता दें कि वागले की दुनिया में एक्ट्रेस रश्मि देसाई भी अपने रोल से लोगों को दीवाना बना रही हैं. ऐसे में सुधांशु की जबरदस्त एंट्री कई नए ट्विस्ट लेकर आएगी. सुधांशु के लिए ये रोल इसलिए भी अहम होगा क्योंकि अनुपमा से अलग इस शो में वो यंग दिख रहे हैं. उनकी एनर्जी और स्टाइल इस शो में जान डाल देगा. हालांकि सुधांशु टीवी पर एक्टिव हैं लेकिन वो बॉलीवुड में भी अच्छा काम कर चुके हैं. उन्हें राधे,जर्सी, बाईपास रोड जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/hwx7UW5
via IFTTT

Tuesday, March 25, 2025

‘दुश्मनी की तलवार की धार एक तरफ नहीं होती है, दोनों तरफ होती है...' राजस्थान के दो राजपूत परिवारों की आपसी दुश्मनी पर बनी फिल्म ‘क्षत्रिय' में कई सितारों की चमक देखने को मिली थी. रॉयल थीम, शानदार सितारे, गजब के डायलॉग्स. फिल्म फिर भी चल न सकी, क्यों? 26 मार्च 1993 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म के ना चलने की वजह एक्टर संजय दत्त बने थे. क्षत्रिय साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म है जो राजस्थान के दो राजपूत परिवारों की आपसी दुश्मनी की कहानी को पर्दे पर उतारती है. फिल्म का निर्देशन और सह-लेखन जे.पी. दत्ता ने किया था. इसमें अभिनेता सुनील दत्त, विनोद खन्ना, धर्मेंद्र, संजय दत्त, सनी देओल के साथ राखी, मीनाक्षी शेषाद्रि, दिव्या भारती, सुमालता, रवीना टंडन जैसे शानदार कलाकार अहम किरदारों में थे.

बता दें, फिल्म दर्शकों के बीच काफी मशहूर हुई थी और इसके गाने भी खूब पसंद किए गए थे. हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में नाकाम रही. किसी तरह से अपना बजट ही निकाल सकी. हालांकि फिल्म के हर एक गाने को दर्शकों का प्यार मिला. ये गाने थे - 'हैलो हैलो', 'मैं खींची चली आई', 'दिल ना किसी का जाए', 'छम छम बरसो पानी', 'तूने किया था वादा'. अब जानते हैं कि फिल्म की असफलता का ठीकरा संजय दत्त के सिर पर क्यों फोड़ा गया?

संजय दत्त पर क्यों डाली गई फ्लॉप की जिम्मेदारी?

जानकारी के अनुसार, फिल्म शानदार ओपनिंग करने में भी सफल हो गई थी और लगभग 45 लाख से अपना खाता खोला था. इसी बीच संजय दत्त की वजह से फिल्म विवादों में फंस गई. फिल्म पहले 20 नवंबर 1992 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन रिलीज से कुछ दिन पहले ही मुंबई में हुए सांप्रदायिक दंगे की वजह से सिनेमाघरों में नहीं आ सकी. यहां तक कि रिलीज के लगभग तीन हफ्ते बाद स्क्रीनिंग पर भी कुछ दिनों के लिए रोक लगा दी गई थी.

संजय दत्त का नाम बॉम्बे बम ब्लास्ट केस में आया था और 19 अप्रैल को उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, इसका खामियाजा फिल्म को भुगतना पड़ा था और बेहतरीन काम के बावजूद फिल्म सुपरहिट का टैग लेने में असफल रही.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/rQS4c0T
via IFTTT

दुनियाभर के कई स्टार्स हैं, जो अपनी मोटी कमाई का एक हिस्सा संस्था के जरिए जरूरतमंद लोगों और अनाथ बच्चों पर खर्च करते हैं. इंडियन सिनेमा में भी ऐसे कई स्टार्स हैं, जो ऐसा सराहनीय काम कर रहे हैं. अब जिसकी बात कर रहे हैं, वो इंडियन सिनेमा की एक खूबसूरत एक्ट्रेस श्रीविद्या वसंथा कुमारी हैं, जिनके साथ एक्टर्स काम करने के लिए हमेशा तैयार रहते थें. वसंथा कुमारी के जन्म के एक साल बाद ही उनके पिता का निधन हो गया था. इसके बाद सारी जिम्मेदारी उनकी मां पर आ गई. वहीं, वसंथा कुमारी ने भी घर की जिम्मेदारी को देखते हुए महज 14 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख दिया था.

रजनीकांत और कमल हासन संग किया काम

थिलागम शिवाजी गणेशन स्टारर फिल्म 'थिरुवरुचेलवन' से वसंता कुमारी ने फिल्मों में एंट्री ली थी. इसके बाद फिल्म पेट्टाराशी पेट्टाम्मा से टॉलीवुड डेब्यू किया. वसंता कुमारी एक खूबसूरत एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक्टिंग में भी पक्की थी. इसके अलावा वसंता कुमारी ने अपने डांस से भी खूब कमाल किया था. शुरुआती फिल्मों में सफल होने के बाद श्रीविद्या को और फिल्मों के ऑफर आने लगे. फिल्म निर्देशक नारायरणन की मदद से एक्ट्रेस को खूब काम मिला. रजनीकांत और कमल हासन स्टारर फिल्म अपूर्व मंगलम में भी वसंता ने काम किया. श्रीविद्या ने अपने फिल्मी करियर में 800 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था.

छात्रों को दान की करोड़ों की संपत्ति

श्रीविद्या ने सिनेमा में अपने करियर की दूसरी पारी शुरू की और तमिल, तेलुगू के साथ-साथ मलयालम फिल्मों में भी अलग-अलग किरदारों में नजर आईं. साल 2003 में वसंता को सांस संबंधी बीमारी हो गई थी और फिर वह कैंसर की चपेट में आ गईं, लेकिन अपनी मौत से पहले श्रीविद्या बहुत नेक काम कर गईं. श्रीविद्या ने फिल्मों से कमाई करोड़ों रुपये की संपत्ति को संगीत और नृत्य स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को स्कॉलरशिप के रूप में दान कर दिया. श्रीविद्या ने एक्टर गणेश की मदद से एक फाउंडेशन की स्थापना की और बच्चों को मदद पहुंचाई. श्रीविद्या तीन साल तक कैंसर से लड़ीं और साल 2006 में 53 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था.


 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/wqWIhy8
via IFTTT

Monday, March 24, 2025

Anupama new entry: स्टार प्लस के अनुपमा सीरियल में हाल ही में राघव के रोल में मनीष गोयल की एंट्री हुई है, जिसके प्रोमो ने तो फैंस का ध्यान खींचा ही. लेकिन लेटेस्ट एपिसोड में भी दर्शकों का ध्यान उनका किरदार खींचता नजर आ रहा है. हालांकि फैंस को अनुज कपाड़िया का किरदार निभाने वाले गौरव खन्ना का शो में आने का बेसब्री से इंतजार है. लेकिन उससे पहले फैंस के लिए एक गुड न्यूज है कि शो में एक डैशिंग एक्टर की एंट्री होने वाली है, जिसके चलते फैंस का इंतजार खत्म होता नजर आ रहा है और फैंस अनुपमा सीरियल में रोमांस का तड़का लगता हुआ देखने के लिए बेकरार हैं. 

सामने आई खबरों के अनुसार, रणदीप राय अनुपमा सीरियल में नजर आने वाले हैं. कहा जा रहा है कि उनका किरदार माही से जुड़ा होगा. इसे जानने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नही है. जहां वह माही के किरदार के साथ उनके रोमांस को देखने के लिए बेताब हैं तो वहीं फैंस को इंतजार है कि अनुपमा से रणदीप राय के किरदार का क्या कनेक्शन होगा. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि रणदीप राय बालिका वधू 2 और ये उन दिनों की बात है से काफी पॉपुलर हुए हैं. वहीं बड़े अच्छे लगते हैं 2 जैसे शोज का हिस्सा भी रह चुके हैं, जिसके चलते उनकी फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है. 

सीरियल की बात करें तो हाल ही में एक प्रोमो में अनुपमा को राघव के घायल हाथ की देखभाल करते हुए दिखाया गया है, जबकि खुद अनुपमा अपनी परेशानियों से जूझ रही है. माहौल में टेंशन साफ झलक रही है—जहां राघव का दर्द बाहर से नजर आ रहा है, वहीं उसकी आंखों में छिपा गहरा इमोशन उसके अतीत की किसी अनसुलझी कहानी का इशारा कर रहा है. हमेशा दूसरों का सहारा बनने वाली अनुपमा अब राघव के दर्द को भी अपनाती नजर आ रही है. इसके चलते अनुपमा की लाइफ में काफी परेशानियां देखने को मिल रही है. लेकिन रणदीप का किरदार शो में पॉजीटिव ट्रैक लेकर आता है या नेगेटिव यह तो अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में पता चलेगा. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/TSKsUNr
via IFTTT

Sunday, March 23, 2025

नेटफ्लिक्स की नई क्राइम ड्रामा सीरीज अडॉलसेंस इन दिनों वर्ल्डवाइड सेंसेशन बनी हुई है. चार एपिसोड की इस लिमिटेड सीरीज ने कहानी और परफॉरमेंस के लिए काफी चर्चा बटोरी है. लेकिन जिस चीज ने ध्यान खींचा. वह था शूटिंग करने का यूनीक तरीका, जिसके चारों एपिसोड को अलग अलग लोकेशन में सिंगल टेक में शूट किया गया है. इसने लोगों का ध्यान खींचा. लेकिन बेहद कम लोग जानते हैं कि अड़ॉलसेंस के 60 मिनट सिंगल शॉट इस भारतीय शो की लंबाई का केवल आधा है. इतना ही नहीं यह शो हाल फिलहाल नहीं बल्कि 21 साल पहले आया था और गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा चुका है. 

यह शो है सीआईडी, जिसका सीजन 2 इन दिनों सोनी टीवी और नेटफ्लिक्स इंडिया पर स्ट्रीम हो रहा है. यह इंडियन टीवी के पॉपुलर शोज में से एक है. लेकिन साल 2004 में जब इसे इतनी पॉपुलैरिटी हासिल नहीं हुई थी तब इस शो ने कुछ अलग करने की हिम्मत दिखाई. 30-40 मिनट के एपिसोड के लिए जाना जाने वाला यह शो कई सीन में बंटा हुआ है. इसके चलते CID ने एक ही टेक, एक शॉट में 111 मिनट के एक स्पेशल एपिसोड बनाने की कोशिश की. 

Latest and Breaking News on NDTV

इस एपिसोड की शूटिंग अक्टूबर 2004 में हुई थी और इसे 7 नवंबर को सोनी टीवी पर प्रसारित किया गया था. इनहेरिटेंस नाम  इस एपिसोड का निर्देशन और फिल्मांकन शो के निर्माता बीपी सिंह ने किया था और इसे एक ही स्थान पर सेट किया गया था. यह एक शर्लक होम्स या हरक्यूल पोयरोट-शैली का रहस्य था, जिसमें सीआईडी ​​टीम एक हवेली में पहुंचती है जहां एक हत्या हुई है और सभी संदिग्ध अभी भी घर में मौजूद हैं. शो की लॉगलाइन में लिखा था: "एक ब्लैक फिगर एक होटल में जाता है, जिससे परिवार के सदस्यों में तनाव पैदा हो जाता है. एक की हत्या हो जाती है, और एक घायल बुजुर्ग, हर्ष चंद्र, सीआईडी ​​को कॉन्टेक्ट करता है."

इस एपिसोड में सीआईडी की टीम, जिसमें शिवाजी साटम, आदित्य श्रीवास्तव, दयानंद शेट्टी, दिनेश फडनवीस और मोना अंबेगावकर के साथ मानव गोहिल और स्मिता बंसल नजर आए थे. इतना ही नहीं बॉलीवुड एक्टर केके मेनन, राज जुतशी और कृतिका देसाई ने भी शो में अहम किरदार निभाया था. इसके रिलीज होने पर, गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इस एपिसोड को 'सबसे लंबा टेलीविज़न शॉट' माना.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/4B9zxZ1
via IFTTT

22 दिसंबर 2023 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म सालार पार्ट 1 सीजफायर ने धुआंधार कमाई दो साल पहले हासिल की थी और साल की सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्मों में गिनी गई थी. वहीं अब तेलुगू और कन्नड़ भाषा में हाल ही में फिल्म दो दोबारा रिलीज किया गया है, जिसके चलते फैंस का एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सिनेमाघरों के बाहर खचाखच भीड़ देखने को मिल रही है. जबकि थियेटरों के अंदर लोग डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं सड़कों पर फिल्म के बड़े बड़े पोस्टर देखने को मिल रहे हैं. इसके अलावा कमाई के मामले में भी फिल्म ने तुम्बाड़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 

सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई सालार पार्ट 1 सीजफायर

बॉफिस ट्रैकर के मुताबिक प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ने साउथ स्टेट में 1.72 करोड़ की टिकटें बेच दी हैं. जबकि तुम्बाड़ ने केवल 1.6 करोड़ की कमाई हासिल की थी. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने के बावजूद सालार ने ऑडियंस का ध्यान खींचा है.

प्रभास की जबरदस्त फैन फॉलोइंग और फिल्म के एक्शन सीन ने दर्शकों को सिनेमाघरों में आने पर मजबूर कर दिया है. एडवांस सेल्स के मुताबिक 1 लाख 35 हजार 228 हजार टिकट 21 मार्च के लिए बुक हुई थीं. हालांकि सनम तेरी कसम के 4.25 करोड़ के डे 1 कलेक्शन के रिकॉर्ड को सालार नहीं तोड़ पाई है. 

गौरतलब है कि सालार पार्ट 1 सीजफायर को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया था. वहीं पृथ्वीराज सुकुमारन और प्रभास के अलावा फिल्म में श्रुति हासन भी नजर आई थीं. फिल्म का बजट 270 करोड़ का था. जबकि वर्ल्डवाइड 618.06−700 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की थी. वहीं सालार पार्ट 2 शौर्यांगा परवम कंफर्म हो गया है, जिसकी शूटिंग शूरू हो चुकी है. उम्मीद है कि इस साल के आखिर में फिल्म रिलीज हो सकती है. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/GxPcAY0
via IFTTT

'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ (Celebrity MasterChef)' के पहले सीजन का फिनाले अब बेहद करीब है और शो के आखिरी दौर में कंटेस्टेंट्स के बीच कंपटीशन बढ़ गया है. फिलहाल गौरव खन्ना और तेजस्वी प्रकाश, फिनाले में जीतने के लिए सबसे आगे चल रहे हैं. हाल ही में, शो के एक एपिसोड में निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) के बीच तीखी बहस देखने को मिली, जब निक्की ने गौरव को 'इनसिक्योर' कह दिया. क्या था पूरा मामला चलिए आपको बताते हैं.

दिल्ली की चाट बनाने का दिया चैलेंज 

दरअसल, 21 मार्च को टेलीकास्ट हुए एपिसोड में कंटेस्टेंट्स को 20 मिनट में दिल्ली की मशहूर चाट बनाने का चैलेंज दिया गया था. इस टास्क में सबसे बेहतरीन चाट बनाने वाले कंटेस्टेंट्स को फायदा मिला. गौरव खन्ना और अर्चना गौतम ने इस टास्क को शानदार तरीके से पूरा किया, जिसे जज फराह खान, कुणाल कपूर और रणवीर बरार ने सराहा. इसके बाद, दोनों को अगले टास्क के लिए टाइम स्लॉट्स चुनने का अवसर मिला. अर्चना और गौरव ने सभी के लिए 120 मिनट का समय तय किया, जबकि तेजस्वी और उषा नाडकर्णी को 100 मिनट का समय दिया गया. इसी बीच, निक्की तंबोली और राजीव अदातिया को केवल 90 मिनट मिले.

गौरव को बताया इनसिक्योर

निक्की तंबोली ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "यह इम्युनिटी पिन की बात नहीं है, लेकिन मुझे लगता है गौरव को अब यह मानना चाहिए कि वह एक इनसिक्योर व्यक्ति हैं". गौरव ने मुस्कुराते हुए इसका जवाब दिया, "एक आदमी भी नहीं... क्या आपने यह चेक किया है?". निक्की ने फिर से टिप्पणी की, "मुझे नहीं लगता कि किसी में हिम्मत है कि वह एक इनसिक्योर आदमी को सीधे उसके मुंह पर कह सके". गौरव और निक्की के बीच यह झगड़ा कोई नई बात नहीं है. पहले भी इन दोनों के बीच टास्क के दौरान मतभेद हो चुके हैं.

आपको बता दें कि निक्की के इस कमेंट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. निक्की का ये कमेंट गौरव के फैंस को पसंद नहीं आया है. वहीं गौरव ने जिस शालीनता के साथ इस सिचुएशन को संभाला और हंसते हुए निक्की को जवाब दिया उसने लोगों के दिलों को जीत लिया है. इसी के साथ गौरव एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/2hcwgnk
via IFTTT

Saturday, March 22, 2025

फिल्म स्त्री 2 में तमन्ना भाटिया ने आज की रात पर सॉन्ग के जरिए करोड़ों लोगों का दिल चुरा लिया है. इस गाने पर तमन्ना भाटिया ने जो शानदार डांस किया, उस पर आज भी रोज हजारों रील्स बनती है. सोशल मीडिया पर लोग नए नए मूव्स के जरिए इस गाने पर डांस करके रील्स बना रहे हैं. बच्चे तो बच्चे बड़ी उम्र की औरतें भी इस गाने पर ठुमके लगाकर लोगों को हैरान कर रही हैं. हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन में एक आंटी ने भी इस गाने पर डांस करने के अपने दिल की मुराद पूरी कर ली.

हाल ही में जी सिने अवॉर्ड सेरेमनी आयोजित की गई थी. इस दौरान मंच पर जब तमन्ना भाटिया का ये गाना बजा तो एक आंटी को स्टेज पर डांस करने के लिए बुलाया गया. इस आंटी ने अपने ही अंदाज में इस गाने पर डांस किया. हालांकि आंटी अपनी हेल्दी फिगर के चलते ज्यादा मूव्स नहीं दिखा पा रही थी लेकिन उनके डांस करने के साहसिक फैसले का लोगों ने खुले दिल से स्वागत किया. स्टेज पर आंटी हाथ हिला हिला कर इस गाने पर डांस करती रही और उस दौरान उनकी खुशी देखने लायक थी. स्टेज पर उनकी झिझक मिटाने के लिए दूसरे लोगों ने भी उनका साथ दिया. मजे की बात ये रही कि आंटी ने कई मूव्स तमन्ना की तरह किए.

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है . यूजर इस महिला की हिम्मत की दाद दे रहे हैं. ये वीडियो दिखाता है कि आप किसी भी उम्र के हों या आपका वजन कितना भी क्यों न हो, आपको अपने जीने के अंदाज में कोताही नहीं बरतनी चाहिए. वही करना चाहिए जिससे आपको मजा आता है. यूजर इस वीडियो को अपना प्यार दे रहे हैं. कई यूजर ने हार्ट इमोजी बनाकर भेजे हैं जिससे साफ होता है लोगों को इनका अंदाज पसंद आ रहा है. शो में भी लोगों को इस महिला का डांस काफी पसंद आया और ये शो स्टीलर की तरह पेश आईं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/TdPzOSl
via IFTTT
Martyrs Day भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने भी अंग्रेजी हुकूमत का जमकर विरोध किया। अपनी आवाज पूरे देश तक पहुंचाने के लिए भगत सिंह जेल गए। 

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/LHf7Msd
via IFTTT

Friday, March 21, 2025

इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में कुछ ऐसे अभिनेता भी रहे हैं, जिनका अंत बेहद चौंकाने वाला हुआ है. इसमें ज्यादातर फिल्मों में साइड रोल करने वाले वो अभिनेता हैं, जो जिंदगी के आखिरी दिनों में पाई-पाई को मोहताज हुए और उनको चार कंधों का सहारा भी नहीं मिला. बात करेंगे उस साउथ फिल्म एक्टर की जो 250 फिल्मों में काम कर चुका था और अपनी कॉमेडी से लोगों के खूब हंसा चुका है, लेकिन उसकी मौत का मंजर इतना शॉकिंग होगा यह किसी ने सोचा भी नहीं होगा. इस एक्टर के अंतिम संस्कार में एक भी शख्स नजर नहीं आया था.

VIDEO: Salman की Dabangg का सिग्नेचर स्टेप किसका? Bollywood क्यों Flop?

टॉम क्रूज के साथ भी किया था काम

दरअसल, बात कर रहें मॉलीवुड के दिवंगत दिग्गज एक्टर शशि कलिंगा की, जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री पर अपनी गहरी छाप छोड़ी है. 500 से ज्यादा नाटक और 250 फिल्मों में अभिनय कर चुके शशि अपने गंभीर और कॉमेडी दोनों ही रोल से फेमस थे. जानकर हैरान होगी कि शशि वर्ल्ड फेमस हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज की फिल्म में भी काम कर चुके हैं, लेकिन साल 2020 में फैला जानलेवा कोरोना वायरस ने उनका जीवन ले लिया. इस दौरान देश और दुनिया में अफरा-तफरी मची हुई थी. ऐसे में उनके अंतिम संस्कार में कोई चाहकर भी शामिल ना हो सका.  

शव पर चढ़े सिर्फ तीन फूल

साउथ सुपस्टार ममूटी, मोहनलाल और श्रीनिवासन के साथ काम कर चुके शशि की जब तबीयत खराब हुई थी तो उन्हें कोझिकोड के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं, अस्पताल में मौत होने के बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके कोझिकोड वाले घर में रखा गया था, जहां लॉकडाउन की वजह से कोई नहीं आ पाया था. इस दौरान कोई दुकान ना खुली होने की वजह से एक माला भी उनके शरीर को नसीब नहीं हुई थी. वहीं, अभिनेता विनोद कावूर जब एक्टर के घर पहुंचे तो आंगन से तीन गुलाब के फूल तोड़कर उनके शव पर चढ़ाए थे.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/SxYWNtf
via IFTTT

वहीदा रहमान अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक थीं. वहीदा रहमान ने उस दौर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. वहीदा रहमान की एक बहुत ही पुरानी फोटो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें उनके साथ इंडस्ट्री के तीन दिग्गज लोग नजर आ रहे हैं. वहीदा रहमान को तो लोग पहचान जा रहे हैं, लेकिन उनके साथ नजर आ रहे तीनों लड़कों को पहचानना लोगों के लिए चैलेंज बन गया है. क्या आप बता सकते हैं कि तस्वीर में वहीदा रहमान के सबसे राइट में छोटी हाइट वाला लड़का कौन है? अगर नहीं समझ आ रहा तो चलिए आपको हिंट दे देते हैं. यह लड़का एक समय में बॉलीवुड का चॉकलेटी बॉय कहलाता था. 

पहचान गए? अगर नहीं तो बता दें, कि वहीदा रहमान के साथ दिखाई देने वाला लड़का और कोई नहीं बल्कि कुमार गौरव हैं. साल 1981 में आई फिल्म 'लव स्टोरी' के बाद कुमार गौरव की इमेज चॉकलेटी हीरो की बन गई थी. यह फिल्म यंगस्टर्स को बहुत पसंद आई थी और इसके बाद कुमार गौरव रातों रात स्टार बन गए थे. इस तस्वीर के सामने आने के बाद लोगों की इस पर ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इसे bollywoodtriviapc नाम के इंस्टा हैंडल से शेयर करते हुए लिखा गया है, "रितु नंदा के वेडिंग रिसेप्शन में वहीदा रहमान के साथ कुमार गौरव, दिलीप धवन और बोनी कपूर ". बता दें, रितु नंदा राज कपूर की बेटी थीं.

Latest and Breaking News on NDTV

कुमार गौरव रिश्ते में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त के जीजा लगते हैं. उन्होंने नम्रता दत्त से शादी रचाई है. लव स्टोरी के अलावा कुमार गौरव नाम, तेरी कसम, रोमांस, लवर्स  जैसी अन्य फिल्मों में भी नजर आए हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/YWZU8FV
via IFTTT

Thursday, March 20, 2025

अमाल मलिक ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने जीवन के संघर्षों और अपने परिवार, खासकर माता-पिता डब्बू मलिक और ज्योति मलिक के साथ रिश्तों में आई खटास का खुलासा किया. इस पोस्ट ने म्यूजिक इंडस्ट्री और उनके प्रशंसकों में हलचल मचा दी. अमाल ने कहा कि उन्होंने लंबे समय से अपने परिवार के बीच बढ़ती दरार को महसूस किया और कई बार अनदेखा किया. उन्होंने अपने जीवन में मानसिक उथल-पुथल और क्लिनिकल डिप्रेशन के बारे में भी खुलकर बात की, जिसके कारण उन्होंने परिवार से नाता तोड़ने का निर्णय लिया.

अमाल के इस पोस्ट के बाद, उनकी मां ज्योति मलिक ने अपनी चुप्पी तोड़ी और मीडिया से बात करते हुए कहा, "यह सब पारिवारिक मामला है, और मुझे नहीं लगता कि बाहर के लोगों को इसमें शामिल होने की जरूरत है. मुझे बुरा नहीं लगा. उसने जो कहा, वह उसकी निजी राय है. ज्योति ने यह भी कहा कि परिवार के बीच की बातें परिवार तक ही सीमित रहनी चाहिए और बाहरी लोग ज्यादा ध्यान ना दें.

अमाल ने पोस्ट में क्या कहा?

अमाल ने अपने पोस्ट में लिखा, "मैं अब उस जगह पहुंच चुका हूं, जहां मेरे लिए चुप रहना मुश्किल है, क्योंकि मैं बहुत दर्द झेल चुका हूं. मुझे अहसास कराया गया कि मैं किसी काबिल नहीं हूं. मैंने अपने सारे सपने कुर्बान कर दिए हैं. मुझे नीचा दिखाया जा रहा है. मैं खुद से सवाल कर रहा हूं कि आखिर मैं क्या कर रहा हूं, जो मेरे साथ ऐसा हो रहा है. मैंने बहुत मेहनत से 126 गाने बनाए हैं, पिछले एक दशक में सभी रिलीज हुए और सभी लगभग हिट भी हुए. मेरे परिवार को सक्सेस मिले इसके लिए मैंने दिन रात मेहनत की. मेरे पेरेंट्स ने हम दोनों भाईयों के बीच दूरियां पैदा की".

अमाल ने अपने पोस्ट में यह भी लिखा कि उन्होंने और उनके भाई अरमान मलिक ने पारिवारिक संबंधों से परे अपने बलबूते अपनी पहचान बनाई है. अमाल ने यह भी खुलासा किया कि पारिवारिक मतभेदों के कारण उनकी मानसिक स्थिति बहुत बिगड़ गई थी और अब उन्होंने अपने रिश्तों को खत्म करने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि उनकी शांति और मेंटल हेल्थ को देखते हुए वह अब किसी भी रिश्ते में नहीं बंधना चाहते. इस पोस्ट ने जहां एक ओर उनकी निजी जिंदगी में चल रही परेशानियों को उजागर किया, वहीं दूसरी ओर उनके परिवार के सदस्यों के बीच के रिश्तों को लेकर भी कई सवाल उठाए हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/SyNfxlu
via IFTTT