+10 344 123 64 77

Tuesday, February 18, 2025

Chhaava Box Office Collection Day 5: दर्शकों के दिलों पर छाई छावा, पांच दिन में 150 करोड़ से ज्यादा कमाई

Chhaava box office collection day 5: पिछले हफ्ते रिलीज हुई विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की लेटेस्ट फिल्म को रिव्यूअर्स और दर्शकों दोनों से तारीफ और पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं. फिल्म की शानदार परफॉर्मेंस ने बॉक्स ऑफिस पर सफल परफॉर्मेंस के लिए माहौल तैयार कर दिया था. हालांकि ऐसा लगता है कि फिल्म की रफ्तार थोड़ी धीमी हो गई है. ट्रेड ट्रैकर सैकनिल्क ने बताया कि छावा ने पांचवें दिन ₹24.50 करोड़ कमाए, जिससे कुल कमाई ₹165.00 करोड़ हो गई.

हालांकि, विक्की और रश्मिका की फिल्म का पांचवें दिन का कारोबार डबल डिजिट में रहने में कामयाब रहा है. लेकिन यह पिछली कमाई से गिरावट दिखाता है. फिल्म ने चौथे दिन ₹24 करोड़ कमाए, जो कारोबार में 50.52 पर्सेंट की गिरावट थी. फिल्म ने पहले दिन 31 करोड़ रुपये की कमाई की, दूसरे दिन 37 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 48.5 करोड़ रुपये की कमाई की. मंगलवार (18 फरवरी) को फिल्म ने हिंदी में कुल 26.12 पर्सेंट दर्शक पाने में कामयाब रही. 

छावा के बारे में डिटेल

लक्ष्मण उटेकर के डायरेक्शन में बनी और मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले दिनेश विजन की प्रोड्यूस की गई छावा एक हिस्टॉरिक एक्शन फिल्म है जो मराठा राजा संभाजी की जिंदगी पर आधारित है ये किरदार विक्की कौशल ने निभाया है. फिल्म में महारानी येसुबाई के रूप में रश्मिका मंदाना, औरंगजेब के रूप में अक्षय खन्ना, सरसेनापति हंबीराव मोहिते के रूप में आशुतोष राणा और सोयराबाई के रूप में दिव्या दत्ता भी हैं. यह शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास छावा का रूपांतरण है. फिल्म का स्कोर और साउंडट्रैक एल्बम ए.आर. रहमान ने बनाया है जबकि गीत इरशाद कामिल ने लिखे हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/RcqFxX0
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment