+10 344 123 64 77

Friday, February 28, 2025

बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हुए जिन्होंने अपने समय में इंडस्ट्री पर राज किया और बाद में गुमनामी के अंधेरे में खो गए. ग्लैमर की दुनिया से गायब हुए तो रहने-खाने के भी लाले पड़ गए और बुढ़ापा आने पर इलाज के लिए भी पैसों की किल्लत सहनी पड़ी. कई दिग्गज सितारों और कलाकारों के संबंध में आपने ऐसी कहानियां सुनी होंगी. सिक्के के दो पहलू की तरह कई ऐसे सितारे भी हैं, जो कई दशक तक ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर रहने के बावजूद ऐशो-आराम की जिंदगी बिता रहे हैं. करीब दो दशक से ज्यादा समय तक काम से दूर रहने के बावजूद एक्टर और डायरेक्टर संजय खान आरामदेह जिंदगी बिता रहे हैं और ना ही उन्हें पैसों की कोई कमी है. लंबे समय से पर्दे और डायरेक्शन से दूर संजय खान अपने बिजनेस के दम पर लग्जरियस जिंदगी जी रहे हैं.

10 हजार करोड़ का बिजनेस

संजय खान का जन्म बेंगलुरु के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था. अफगानी पिता और पारसी मां के पांच संतान में से एक फिरोज खान के बचपन का नाम अब्बास अली खान था. बिजनेसमैन पिता की तरह संजय खान भी व्यवसाय से काफी पहले जुड़ गए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 80 के दशक में ही उन्होंने चावल निर्यात का व्यवसाय शुरू किया था, जिसमें वह मध्य पूर्वी देशों में चावल का निर्यात करते थे.

1997 में उन्होंने बैंगलोर में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'पांच सितारा डीलक्स गोल्डन पाम्स होटल और स्पा लॉन्च किया था. उनकी पत्नी जरीन खान ने होटल के भीतरी हिस्से को डिजाइन किया था. करीब 150 कमरे वाले गोल्डन पाम्स होटल और स्पा पर 2010 तक एक्टर का मालिकाना हक था. एक्टर रियल एस्टेट में भी एक्टिव रहे हैं और एस्सके प्रोपर्टीज नाम से उनका एक रियल एस्टेट फर्म भी है. करीब 10 हजार करोड़ की लागत के साथ उन्होंने 2018 में एक थीम पार्क बनाने की घोषणा की थी, लेकिन कुछ विवादों के चलते प्रोजेक्ट बंद हो गया था.

टीवी शोज भी बना चुके हैं एक्टर 

संजय खान ने न सिर्फ बॉलीवुड के गोल्डन बॉय के तौर पर पहचान बनाई बल्कि एक्टिंग के बाद टीवी की दुनिया में भी हाथ आजमाया. बड़े पर्दे के बाद एक्टर ने छोटे पर्दे पर भी एक्टिंग का हुनर दिखाया. संजय खान ने कई टीवी शोज का निर्माण और निर्देशित किया. टीवी सीरियल 'द स्वॉर्ड ऑफ टीपू सुल्तान' को निर्देशित करने के साथ-साथ संजय खान ने शो को डायरेक्ट भी किया था. एक्टिंग की बात करें तो यह शो उनके करियर का आखिरी पड़ाव था. आखिरी बार वह डीडी नेशनल पर प्रसारित होने वाले इसी शो में नजर आए थे. इसके अलावा उन्होंने जय हनुमान, द ग्रेट मराठा और 1857 क्रांति जैसे कई अन्य टीवी शोज का निर्माण और निर्देशन भी किया था.

कहलाए हनुमान भक्त 

संजय खान की हनुमान भक्ति की कहानी काफी दिलचस्प है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि जब वह 13 महीने तक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहे थे, तब एक हनुमान मंदिर के पुजारी ने उनके लिए प्रार्थना की, इसके बाद, वह जयपुर के पास समोद पैलेस के एक हनुमान मंदिर गए और वहां हनुमान जी के बारे में जाना. इस अनुभव ने उनके जीवन पर गहरी छाप छोड़ी. इसी प्रेरणा से उन्होंने भगवान हनुमान पर एक टीवी शो 'जय हनुमान' बनाया, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया. यह शो भगवान हनुमान की कहानियों और भक्ति को लोगों तक पहुंचाने का जरिया बना.
 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/yP0fokH
via IFTTT
मार्च में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/PM8kjob
via IFTTT
नियमित पीरियड्स न आने पर करें इन योगासनों का अभ्यास

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/3Kem5ts
via IFTTT

Thursday, February 27, 2025

बॉलीवुड इंडस्ट्री में जब भी किसी सुपरस्टार फैमिली का जिक्र होता है, तो उसमें कपूर खानदान का नाम सबसे पहले आता है. जिसमें राज कपूर से लेकर ऋषि कपूर, शम्मी कपूर, करीना-करिश्मा, रणबीर जैसे बेहतरीन सुपरस्टार्स हुए हैं और हर जनरेशन में कोई ना कोई सुपरस्टार जरूर पैदा हुआ हैं. ऐसे में अब रणबीर कपूर की भांजी यानी कि रिद्धिमा कपूर की बेटी समारा साहनी भी सुपरस्टार बनने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही हैं और हाल ही में एक प्ले में सिंड्रेला की स्टेप सिस्टर का किरदार निभाती नजर आईं. सोशल मीडिया पर सिंड्रेला प्ले का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

सिंड्रेला की सौतेली बहन बनीं समारा

इंस्टाग्राम पर etimes नाम से बने पेज पर एक प्ले का वीडियो शेयर किया गया है. यह प्ले सिंड्रेला के ऊपर किया जा रहा है, जिसमें रणबीर कपूर की भांजी समारा साहनी सिंड्रेला की सौतेली बहन बनी नजर आ रही हैं और बेहतरीन एक्टिंग कर रही हैं. उन्होंने पिंक कलर की गाउन कैरी की हैं, सोशल मीडिया पर समारा का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं और कई यूजर्स कमेंट कर रहे हैं कि यह हूबहू करीना कपूर की तरह दिख रही हैं. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि एटीट्यूड पूरा करीना कपूर वाला है. इसी तरह से कई यूजर्स ने समारा के लुक की तारीफ की, तो किसी ने कहा कि एक्टिंग सीखने में अभी वक्त लगेगा.

कौन है समारा साहनी

समारा साहनी रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी और भरत साहनी की बेटी हैं. भरत साहनी दिल्ली के बड़े गार्मेंट एक्सपोर्ट बिजनेसमैन हैं. 2006 में रिद्धिमा और भरत ने शादी की थी, इसके बाद 2011 में समारा का जन्म हुआ. रणबीर की भांजी समारा साहनी बेहद ही क्यूट और स्टाइलिश दिखती हैं. हाल ही में एयरपोर्ट पर वह जींस और ब्लैक टॉप पहने स्पॉट हुई थीं और इस लुक में वह बहुत ही स्टाइलिश दिख रही थीं. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/KRlUvdj
via IFTTT

Wednesday, February 26, 2025

Chhaava 13 Days Box Office Collection: 13 दिनों में विक्की कौशल की छावा की बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार धीमी होने का नाम नहीं ले रही है. ऐतिहासिक ड्रामा ने भारत में 350 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. जबकि वर्ल्डवाइड कमाई 500 करोड़ पार हो गई है. बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 13वें दिन 21.75 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की. इसके बाद भारत में फिल्म का कलेक्शन 385 करोड़ हो गया है. जबकि वर्लडवाइड कमाई 509.75  करोड़ फिल्म ने हासिल की है, जिसके चलते छावा की दहाड़ कायम दिख रही है. 

12 दिन की कमाई देखें तो पहले दिन 31 करोड़ की ओपनिंग फिल्म ने की थी. दूसरे दिन 37 करोड़, तीसरे दिन 48.5 करोड़, चौथे दिन 24 करोड़, पांचवे दिन 25.25 करोड़, छठे दिन 32 करोड़ और सातवें दिन 21.5 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की, जिसके बाद पहले हफ्ते का कलेक्शन 219.25 करोड़ हुआ. वहीं आठवें दिन फिल्म ने 23.5 और नौंवे दिन 44 करोड़, 10वें दिन 40 करोड़, 11वें दिन 18 करोड़, 12वें दिन 18.5 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की है. जबकि फिल्म का बजट 130 करोड़ का है. 

गौरतलब है कि दिनेश विजन और मैडॉक फिल्म्स के प्रोडक्शन में बनीं लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित छावा में विक्की कौशल को बहादुर मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज के रूप में नजर आ रहे हैं. जबकि रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी महारानी येसुबाई का किरदार निभाया है. वहीं अक्षय खन्ना ने मुगल बादशाह औरंगजेब का किरदार निभाया है. डायना पेंटी औरंगज़ेब की बेटी शहजादी ज़ीनत-उन-निसा बेगम, आशुतोष राणा सरसेनापति हंबीराव मोहिते और दिव्या दत्ता को सोयराबाई के रूप में देखा जाता है. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/OCESTfi
via IFTTT

रवीना टंडन और अनिल थडानी बॉलीवुड के स्टार कपल्स में से एक हैं. दोनों जब भी साथ नजर आते हैं तो पैपराजी उनके खूब फोटोज क्लिक करते हैं. रवीना और अनिल साल 2004 में शादी के बंधन में बंधे थे. इनकी शादी बहुत ही धूमधाम से हुई थी. रवीना और अनिल की शादी की एक तस्वीर वायरल हो रही है. इसमें दोनों बहुत ही प्यारे लग रहे हैं. इस फोटो में रवीना और अनिल मंडप पर बैठे नजर आ रहे हैं. इस फोटो पर लोग ढेर सारे कमेंट भी कर रहे हैं. बता दें कि रवीना और अनिल थडानी की शादी 22 फरवरी 2004 को हुई थी.

रवीना और अनिल की शादी बॉलीवुड की यादगार शादियों में से एक है. इस शादी में कई खास चीजें हुई थीं. इनकी शादी उदयपुर के शिव निवास पैलेस में हुई थी. इस शादी में काफी बड़ी रकम खर्च की गई थी. रवीना ने अपनी शादी में मां का लहंगा पहना था. उन्होंने पिंक कलर का लहंगा पहना था वहीं अनिल ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी थी.

अनिल थडानी और रवीना टंडन

अनिल थडानी और रवीना टंडन

अनिल थडानी की दूसरी पत्नी हैं रवीना

बता दें रवीना से पहले अनिल की नताशा सिप्पी से हुई थी. ये शादी ज्यादा चल नहीं पाई थी और दोनों अलग हो गए थे. नताशा से अलग होने के बाद अनिल ने रवीना से शादी की थी. रवीना और अनिल के दो बच्चे राशा और बेटा रणबीर हैं. उनकी बेटी राशा अब बॉलीवुड में भी कदम रख चुकी हैं. राशा ने अजय देवगन के भांजे अमान देवगन के साथ फिल्म आजाद से डेब्यू किया.

दो बच्चे लिए थे गोद

अनिल से शादी करने से पहले ही रवीना ने दो बच्चियों छाया और पूजा को गोद लिया था. रवीना अपनी गोद ली हुई बच्चियों का भी बहुत ध्यान रखती हैं. 
 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/VL08qzg
via IFTTT

बॉलीवुड इंडस्ट्री में जब भी किसी सुपरस्टार फैमिली का जिक्र होता है, तो उसमें कपूर खानदान का नाम सबसे पहले आता है. जिसमें राज कपूर से लेकर ऋषि कपूर, शम्मी कपूर, करीना-करिश्मा, रणबीर जैसे बेहतरीन सुपरस्टार्स हुए हैं और हर जनरेशन में कोई ना कोई सुपरस्टार जरूर पैदा हुआ हैं. ऐसे में अब रणबीर कपूर की भांजी यानी कि रिद्धिमा कपूर की बेटी समारा साहनी भी सुपरस्टार बनने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही हैं और हाल ही में एक प्ले में सिंड्रेला की स्टेप सिस्टर का किरदार निभाती नजर आईं. सोशल मीडिया पर सिंड्रेला प्ले का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

सिंड्रेला की सौतेली बहन बनीं समारा

इंस्टाग्राम पर etimes नाम से बने पेज पर एक प्ले का वीडियो शेयर किया गया है. यह प्ले सिंड्रेला के ऊपर किया जा रहा है, जिसमें रणबीर कपूर की भांजी समारा साहनी सिंड्रेला की सौतेली बहन बनी नजर आ रही हैं और बेहतरीन एक्टिंग कर रही हैं. उन्होंने पिंक कलर की गाउन कैरी की हैं, सोशल मीडिया पर समारा का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं और कई यूजर्स कमेंट कर रहे हैं कि यह हूबहू करीना कपूर की तरह दिख रही हैं. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि एटीट्यूड पूरा करीना कपूर वाला है. इसी तरह से कई यूजर्स ने समारा के लुक की तारीफ की, तो किसी ने कहा कि एक्टिंग सीखने में अभी वक्त लगेगा.

कौन है समारा साहनी

समारा साहनी रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी और भरत साहनी की बेटी हैं. भरत साहनी दिल्ली के बड़े गार्मेंट एक्सपोर्ट बिजनेसमैन हैं. 2006 में रिद्धिमा और भरत ने शादी की थी, इसके बाद 2011 में समारा का जन्म हुआ. रणबीर की भांजी समारा साहनी बेहद ही क्यूट और स्टाइलिश दिखती हैं. हाल ही में एयरपोर्ट पर वह जींस और ब्लैक टॉप पहने स्पॉट हुई थीं और इस लुक में वह बहुत ही स्टाइलिश दिख रही थीं. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/mXhravp
via IFTTT

Tuesday, February 25, 2025

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) हिंदी सिनेमा की टॉप और हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक हैं. कैटरीना कैफ ने साल 2003 में फिल्म बूम से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की थी. इस फिल्म में कैटरीना ने कई इंटीमेट सीन दिए थे. इसके बाद से कैटरीना ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज वह इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस बन चुकी हैं. बॉलीवुड के तीनों खान संग काम कर चुकीं कैटरीना कैफ 'छावा' स्टार विक्की कौशल की पत्नी हैं. कैटरीना कैफ की तीन बड़ी और तीन छोटी बहने हैं और एक बड़ा भाई है. कैटरीना कैफ की तरह उनकी बहनें भी सुंदर हैं और सबसे ज्यादा खूबसूरत उनकी मां सुजैन टरकोटे है. कैटरीना कैफ अपनी मां सुजैन टरकोटे पर गई हैं, क्योंकि सुजैन टरकोटे अपने जवानी के दिनों में बेहद सुंदर दिखती थीं और यह खूबसूरती आज भी बरकरार है.


मां जैसी दिखती हैं कैटरीना कैफ
इस वायरल पोस्ट में आप कैटरीना कैफ और उनकी मां सुजैन टरकोटे का फोटो देख सकते हैं. बाईं तरफ सुजैन टरकोटे और दाईं ओर कैटरीना कैफ हैं. लुक और सुदंरता में मां-बेटी एक जैसी दिख रही हैं. बता दें, कैटरीना कैफ की मां सुजैन टरकोटे पेशे से वकील और चैरिटी वर्कर हैं. कैटरीना कैफ की पर्सनल लाइफ को सेट करने वालीं उनकी मां सुजैन टरकोटे ही हैं, जिन्होंने कदम-कदम पर बेटी का मार्गदर्शन किया है. सुजैन टरकोटे ब्रिटेन की हैं. सुजैन टरकोटे ने कश्मीरी मैन मोहम्मद कैफ से शादी रचाई थी. इस शादी से सुजैन टरकोटे को 8 बच्चे हुए. कैटरीना के पिता उन्हें बचपन में ही छोड़कर अमेरिका चले गए थे. सुजैन टर्कोटे अब चैरिटी वर्कर के साथ-साथ एक टीचर भी हैं.

'कैटरीना की मां ज्यादा खूबसूरत'

अब कैटरीना कैफ और उनकी मां की वायरल तस्वीर पर एक यूजर ने लिखा है, 'कैटरीना की मां ज्यादा सुंदर और क्यूट हैं'. दूसरे यूजर ने लिखा है, 'मां नेचुरल ब्यूटी है और कैटरीना कैफ कॉस्मेटिक ब्यूटी है'. एक ने लिखा है, 'नहीं, मां प्रीति जिंटा लग रही हैं और काफी सुंदर भी हैं'. वहीं, कई यूजर्स ने कैटरीना की मां को उनकी बहन बताया है. कैटरीना कैफ की बात करें तो एक्ट्रेस कभी भी स्कूल नहीं जा सकी. कैटरीना को उनकी मां ने घर पर ही पढ़ाया था. पिता के जाने के बाद कैटरीना और उनकी फैमिली की लाइफ काफी संघर्षों से भर चुकी थी. कैटरीना कैफ ने 'अपने', पार्टनर, वेलकम, जब तक है जान, धूम 3 और एक था टाइगर (सभी तीनों पार्ट) जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/R6jzn7E
via IFTTT

अमिताभ बच्चन फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. वह फैंस के लिए खास तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करते रहते हैं. इतना ही नहीं अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया के जरिए नए टैलेंट को भी खूब प्रमोट करते हैं. अब बिग बी अपनी नई सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर में सुर्खियों में हैं. उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सात बच्चे एक बाइक की सवारी करते दिख रहे हैं. 

वीडियो में एक बच्चा बाइक चला रहा है बाकी 6 बच्चे उसके पीछे बैठे हैं. वीडियो में एक शख्स बच्चे से बाइक को लेकर सवाल करता है कि तो वह बताता है कि इस बाइक को बनाने में सिर्फ 8 से 10 हजार रुपये खर्च हुए हैं और इस पर आराम से सात लोग बैठ सकते हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने खास कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'एक दोस्त ने मुझे जो मजेदार वीडियो भेजी है, जिसे शेयर कर रहा हूं.'

सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. एक्टर के फैंस सहित तमाम सोशल मीडिया यूजर्स बच्चों के इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रेंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म वेट्टैयन में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके किरदार को खूब पसंद किया गया था. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/pZw7OAL
via IFTTT

Monday, February 24, 2025

India vs Pakistan, Champions Trophy 2025: कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Siddhu) के बीच बड़ी ही कमाल की दोस्ती है. कपिल के शो पर सिद्धू लंबे समय तक बतौर स्पेशल गेस्ट नजर आते रहे. शो पर सिद्धू तो अपनी शायरी के लिए खूब पसंद किए जाते थे वहीं कपिल बार-बार सिद्धू पाजी पर एक कमेंट कर उनकी टांग खींचते थे. जब भी नवजोत सिंह सिद्धू कुछ कहते तो कपिल शर्मा मौका देखकर उन्हें 1990 की याद दिलाते. इसके जवाब में सिद्धू हंसते रह जाते और कपिल को चुप करवाने के तरीके ढूंढते. वहां तो सिद्धू पाजी कोई ठोस जवाब नहीं दे पाते थे लेकिन 23 फरवरी को चल रहे भारत पाकिस्तान के मैच में कमेंट्री के दौरान सिद्धू पाजी ने अपने दिल की बात कह दी.

लाइव कमेंट्री के दौरान कपिल को दिया जवाब

नवजोत सिद्धू ने कमेंट्री के दौरान बोलते हुए कहा, सिद्धू-वकार यूनिस भाई-भाई, कपिल की बातों में मत आना भाई. 

क्या था 1990 के मैच का राज ?

दरअसल 1990 में हुए भारत और पाकिस्तान के इस मैच में वकार यूनिस ने सिद्धू को जीरो पर आउट किया था. इसी एक घटना को लेकर कपिल बार-बार सिद्धू का मजाक बनाते थे और फाइनली आज सिद्धू पाजी ने अपनी तरफ से जवाब दे दिया. मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान के 5 विकेट गिर चुके हैं और अब सबको इंतजार है कि पाकिस्तान की पूरी टीम पवेलियन लौटे और भारतीय शेर पिच पर अपना कमाल दिखाएं. इस मैच को लाइव एक्सपीरियंस करने के लिए सोनम कपूर अपने पति आनंद आहुजा के साथ पहुंची हुई हैं. इसके अलावा एक वीडियो आया था जिसमें सनी पाजी महेंद्र सिंह धोनी के साथ मैच देखते नजर आ रहे हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/8Rdhnl4
via IFTTT

जैस्मीन भसीन टीवी की बहुत क्यूट एक्ट्रेसेस में से एक हैं. अपने क्यूट अंदाज के लिए वो दर्शकों की जितनी फेवरेट हैं, अपनी एक्टिंग से भी उतना ही इंप्रेस करती हैं. टीवी पर अपना जलवा दिखा चुकी ये एक्ट्रेस पंजाबी फिल्मों की दुनिय में भी काफी एक्टिव हैं. जल्द ही उनकी एक पंजाबी मूवी रिलीज होने वाली है. इस मूवी का नाम है बदनाम. अपनी पंजाबी फिल्म के प्रमोशन के लिए भी एक्ट्रेस जम कर मेहनत कर रही हैं. इस बीच एनडीटीवी से उन्होंने खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने अपनी लाइक्स और डिसलाइक्स पर तो बात की ही. अपने गुस्से के बारे में भी बताया.

जैस्मीन भसीन को गुस्सा कब आता है?

एनडीटीवी ने जैसमीन भसीन से जानना चाहा कि आखिर इस क्यूट एक्ट्रेस को गुस्सा कब आता है. जवाब में जैस्मीन भसीन ने बताया कि उन्हें बहुत जल्दी गुस्सा नहीं आता. लेकिन जब कोई उन्हें चीट करता है तब उन्हें उस पर गुस्सा जरूर आता है. उन्होंने कहा कि जो लोग कुछ गलत करते हैं. लेकिन उसके बाद वो एक सॉरी जैसा छोटा सा शब्द भी नहीं कह पाते. तब वो गुस्सा हो जाती हैं. जैस्मीन भसीन का कहना है कि वो खुद कुछ गलत करती हैं, तो खुद अपनी गलती एक्सेप्ट भी करती हैं और माफी भी मांगती हैं. 

गुस्से पर ऐसे करती हैं कंट्रोल

जैस्मीन भसीन ने कहा कि कोई उनका ट्रस्ट तोड़ दे, तभी उन्हें गुस्सा आता है. एक्ट्रेस का कहना है कि गुस्सा आने पर वो खुद से बहुत अलग तरह से डील करती हैं. गुस्सा आने पर वो चिल्लाती नहीं है न जोर जोर से बोलकर नाराजगी जताती हैं. बल्कि गुस्सा आने पर वो शांत रहती हैं और खुद पर कंट्रोल रखती हैं. जैस्मीन भसीन का कहना है कि वो गुस्सा होती हैं तो कुछ भी बोल सकती हैं. जिसके बाद सिचुएशन और खराब हो सकती हैं. इसलिए वो कुछ भी बोलने से बचती हैं. हालांकि उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि बदनाम मूवी में काम करते समय ऐसे कोई हालात नहीं बनें कि उन्हें नाराजगी जताना पड़े. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/3tiDQjc
via IFTTT

Sunday, February 23, 2025

50 के दशक में कई ऐसी फिल्में आईं थी जो आज भी लोगों की फेवरेट फिल्म की लिस्ट में शामिल है. 50 के दशक की इन फिल्मों में से एक बैजू बावरा भी है. बैजू बावरा में मीना कुमारी, भरत भूषण और सुरेंद्र अहम किरदार निभाते नजर आए थे. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी. बैजू बावरा म्यूजिकल फिल्म थी जिसे अगर आज के समय में लोग देख लें तो इसके फैन ही हो जाएं. इस फिल्म की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसे देखकर लोगों को पुराने दिन याद आ गए हैं.

प्रीमियर की फोटो हुई वायरल

बैजू बावरा को विजय भट्ट ने डायरेक्ट किया था. फिल्म के प्रीमियर की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो वायरल हो रही है. जिसमें मीना कुमारी अपनी बहन माधुरी, को-स्टार भरत भूषण और सुरेंद्र के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. ये फोटो फिल्म की स्क्रीनिंग की है. इस फोटो को देखकर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग तो फिल्म से जुड़े फैक्ट्स भी बता रहे हैं.

फैंस ने पुरानी यादें की ताजा

बता दें बैजू बावरा 5 अक्टूबर 1952 को रिलीज हुई थी. फोटो देखकर लोग कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इस फिल्म के लिए 1954 में मीना कुमारी को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था. वहीं कुछ लोग चारों को साथ में देखकर हार्ट इमोजी पोस्ट कर रहे हैं. इस फोटो को कई लोग शेयर और हजारों लोग लाइक भी कर चुके हैं.

ये है फिल्म की कहानी

बैजू बावरा की बात करें तो इसमें मुगल सम्राट अकबर की राज्यसभा के एक युवा संगीतकार बैजू की कहानी दिखाई गई है जो तानसेन को अपने पिता की मौत का जिम्मेदार मानता है. वो तानसेन से बदला लेने के लिए उन्हें संगीत में मुकाबले की चुनौती देता है. ये म्यूजिकल फिल्म को उस समय में काफी पसंद किया गया था.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/mn0ivkZ
via IFTTT
सुबह के समय आपका मेटाबॉलिज्म अच्छा रहता है इसलिए आप हेल्दी जूस से अधिकतम लाभ प्राप्त कर सकते हैं। अनार, चुकंदर, गाजर और पालक का जूस बनाकर सेवन करना आपके सेहत को गजब के फायदे दे सकता है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/ZU3okrc
via IFTTT

Saturday, February 22, 2025

India vs Pakistan Champions Trophy 2025 match: भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेलने जा रही है. यह चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों का दूसरा मैच होगा, जिसे लेकर क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह चरम पर है. मैच से पहले अभिनेता कंवर ढिल्लों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि वह भारत-पाक मैच के लिए उत्साहित हैं. इसके साथ ही उन्होंने टीम इंडिया को जीत के लिए शुभकामनाएं भी दी. सामने आए वीडियो में अभिनेता रविवार को होने वाले मैच के लिए उत्साही नजर आए.

उन्होंने कहा, “मैं भी अन्य भारतीयों की तरह दुबई में कल होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच को देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं. भारत-पाकिस्तान मैच भावनाओं से परे होते हैं, जब आप इसे एक दर्शक के रूप में देखते हैं तो साथ में कई भावनाएं भी जुड़ी रहती हैं. मुझे अभी भी याद है जब भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते खराब थे और बहुत लंबे समय तक तनाव था. ऐसे में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच लगभग चार-पांच साल तक नहीं हुए थे.”

अभिनेता ने बताया कि इसके बाद जब भारत-पाक मैच हुए थे तब उनकी और उनके दोस्तों की क्या हालत थी. उन्होंने कहा, “लंबे समय बाद जब मैच हुआ तो वह मेरे और मेरे दोस्तों के लिए सबसे शानदार अनुभव था. जब हमने देखा कि भारत मैच जीत रहा है तो हम क्रेजी हो गए थे. पूरा देश सड़कों पर जश्न मना रहा था और यही हमेशा से हमारी परंपरा रही है.”

जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई देते हुए उन्होंने कहा, “मैं आशा करता हूं कि टीम इंडिया कल जीतेगी और मैं रोहित शर्मा और पूरी टीम का समर्थन करता हूं. मैं जीत के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.”

बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान की मेजबानी में हो रही है, लेकिन टीम इंडिया के सभी मैच दुबई में खेले जा रहे हैं दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच अब तक दो मुकाबले हुए हैं, जिसमें भारत ने दोनों मैच जीते हैं. हालांकि, पाकिस्तान की टीम को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 22 मैच खेलने का अनुभव है. लेकिन मौजूदा फॉर्म को देखते हुए भारत का पलड़ा भारी है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/x35MfSV
via IFTTT
नट्स को आहार में शामिल करना बहुत लाभप्रद है। किशकिश कई प्रकार के पोषक तत्वों और विटामिन्स का खजाना है। डायबिटीज रोगियों को किशमिश खाना चाहिए या नहीं? ये सवाल आपके मन में भी जरूर होगा।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/IeBPJWp
via IFTTT

राज कपूर के डायरेक्शन में बनीं सत्यम शिवम सुंदरम सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर डाली थी. इस फिल्म में शशि कपूर, जीनत अमान और पद्मिनी कोल्हापुरे लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म को आज भी लोग देखना पसंद करते हैं. फिल्म के प्रीमियर की एक फोटो खूब वायरल हो रही है. जिसमें राज कपूर के साथ शशि कपूर नजर आ रहे हैं. साथ में दिख रही है एक प्यारी सी छोटी सी बच्ची. क्या आपने पहचाना इन दिग्गजों के साथ काम करने वाली ये बच्ची कौन है. जो आगे चलकर बेहतरीन हिरोइन साबित हुई.

पुरानी फोटो हुई वायरल

वायरल फोटो में राज कपूर और शशि कपूर बात करते नजर आ रहे हैं. और, जो बच्ची साथ में हैं वो हैं पद्मिनी कोल्हापुरे. जिनका इस फिल्म का गाना यशोमती मैया से पूछे नंद लाला बेहद हिट हुआ था. ये फोटो फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान की है. ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में पद्मिनी कोल्हापुरे हाथ में फूलों का बुके पकड़ी नजर आ रही हैं. उन्होंने लहंगा पहना हुआ है वहीं राज कपूर और शशि कपूर फॉर्मल सूट में नजर आ रहे हैं. इस फोटो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-ये फिल्म 29 हफ्तों तक सिनेमाघरों पर टिकी रही थी. ब्लॉकबस्टर थी. वहीं दूसरे ने लिखा- पुराने दिन याद आ गए. एक यूजर ने लिखा- बेस्ट फिल्म.

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें, 1978 में सत्यम शिवम सुंदरम: लव सबलाइम में एक सफल चाइल्ड एक्ट्रेस बनीं पद्मिनी कोल्हापुरे को कुछ साल बाद राज कपूर ने ऋषि कपूर के साथ अपनी 1982 में आई फिल्म प्रेम रोग के लिए लीड रोल में निर्देशित करने के लिए चुना. वहीं करियर के पीक पर जाने के बाद 21 साल की उम्र में उन्होंने प्रोड्यूसर प्रदीप शर्मा से शादी करने का फैसला किया. हालांकि उनके घरवाले इस रिश्ते के खिलाफ थे. वहीं आज दोनों की शादी को काफी साल हो गए हैं और दोनों का एक बेटा भी है. 

सत्यम शिवम सुंदरम की ये थी कहानी

फिल्म की कहानी की बात करें तो ये राजीव की कहानी है जिसे रूपा से प्यार हो जाता है जो बहुत ही अच्छा गाती है. मगर वो इस बात से नाराज होता है कि रूपा का चेहरा एक तरफ से खराब है. शादी के बाद जब राजीव रूपा का चेहरा देखते हैं तो चौंक जाते हैं और उसे ये कहकर छोड़ देते हैं कि जिससे उन्होंने प्यार किया था वो लड़की रूपा नहीं है. उस समय में फिल्म तो काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था. सत्यम शिवम सुंदरम को लेकर खूब विवाद हुआ था मगर लोगों ने इसे खूब प्यार दिया था.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/kYKIAta
via IFTTT

साल 2003 में सलमान खान की फिल्म तेरे नाम सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म में सलमान ने अपनी एक्टिंग से फैंस को दीवाना बना दिया था. उनकी एक्टिंग इतनी जबरदस्त थी कि हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं रुक रहा था. सलमान की एक्टिंग के साथ उनका लुक भी खूब वायरल हुआ था. लोगों ने सलमान की तरह लंबे बाल भी रखना शुरू कर दिया था. इस फिल्म में सलमान के साथ भूमिका चावला लीड रोल में नजर आईं थीं. भूमिका और सलमान की ऑफ स्क्रीन भी केमिस्ट्री शानदार रही है. सलमान को फिल्म के सेट पर भूमिका क्या कहती थीं इस बारे में उन्होंने खुलासा किया था.

सलमान को भाई कहती थीं भूमिका

भूमिका ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो सलमान खान को तेरे नाम के सेट पर भाई कहकर बुलाती थीं. भूमिका ने एक बार कहा था- मैं एक बात सबको बताना चाहती हूं कि जब मैं तेर नाम की ऑडियो रिलीज पर आई थी तो मैंने सलमान को भाई कह दिया था जिसके बाद वहां पर मौजूद सभी लोग मुझे चौंककर देखने लगे थे. मैंने कहा था कि मैं सलमान भाई के साथ काम करके बहुत खुश हूं. पर अब मैं आपको आज से सलमान भाई नहीं बोलूंगी.

फैंस को आई याद

सलमान और भूमिका के इस वीडियो पर लोग काफी कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- वो आईं हमें एंटरटेन किया और फिर गायब हो गईं. दूसरे ने लिखा- ये बहुत क्यूट हैं. एक ने भूमिका के लिए ढेर सारी हार्ट इमोजी पोस्ट की. बता दें भूमिका चावला साल 2007 में आई फिल्म गांधी माई फादर के बाद अचानक से इंडस्ट्री से गायब हो गई थीं. उसके बाद उन्होंने 2022 में फिल्म ऑपरेशन रोमियो से वापसी की थी. भूमिका की वापसी से उनके फैंस बहुत खुश हुए थे और उन्हें कई फिल्मों में देखना पसंद करते हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/isetN0J
via IFTTT

Friday, February 21, 2025

Mere Husband Ki Biwi Opening Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर मुदस्सर अजीज द्वारा निर्देशित अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुलप्रीत  की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म मेरे हस्बैंड की बीवी ने 21 फरवरी को दस्तक दी है. फिल्म के ओपनिंग डे पर मेकर्स ने जानकारी दी कि  जो लोग फिल्म देखने के लिए एक टिकट खरीदेंगे. उन्हें एक टिकट फ्री मिलेगी. ये ऑफर कुछ सिलेक्टेड पीवीआर, आईनोक्स, मिराज, सिनेपॉलिस, मूवी मेक्स और मूवी टाइम सिनेमाज पर लागू होगा. इसके चलते सिनेमाप्रेमियों के बीच एक्साइटमेंट देखने को मिला. लेकिन अब मेरे हस्बैंड की बीवी का पहले दिन का कलेक्शन कुछ लोगों को निराश कर देगा. हालांकि अभी पहला वीकेंड देखना बाकी है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, मेरे हस्बैंड की बीवी ने पहले दिन 1.5 करोड़ की ओपनिंग की है. जबकि वर्ल्डवाइड आंकड़ा 3 करोड़ तक पहुंचा है. वहीं बजट की बात करें तो कहा जा रहा है कि फिल्म 60 करोड़ के बजट में बनी है. 

फिल्म की बात करें तो "मेरे हसबैंड की बीवी" एक दिल्ली के प्रोफेशनल व्यक्ति की कहानी है, जो एक जटिल लव ट्रायंगल में फंस जाता है. जब उसकी पुरानी प्रेमिका फिर से उसकी जिंदगी में आती है, ठीक उसी समय वह एक नई लड़की के लिए प्यार में पड़ना शुरू कर देता है, जिससे हास्यपूर्ण गलतफहमियों की एक सीरीज शुरू हो जाती है. फिल्म में अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर लीड रोल में नजर आ रहे हैं. जबकि "मेरे हस्बैंड की बीवी" का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया है.
 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/Bw1qbgJ
via IFTTT