+10 344 123 64 77

Wednesday, December 11, 2024

2024 की टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट जारी, बॉलीवुड को पछाड़ नंबर वन पर साउथ की ब्लॉकबस्टर

साल 2024 को अलविदा कहने का समय आ रहा है. ऐसे में गूगल से लेकर IMDb तक साल की पॉपुलर फिल्मों की लिस्ट रिलीज कर रहे हैं. अब IMDb ने मोस्ट पॉपुलर इंडियन मूवीज 2024 की लिस्ट जारी कर दी है. साल 2024 में शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान जैसे सितारों की फिल्में रिलीज नहीं हुईं. बावजूद इसके 2024 हिंदी सिनेमा के लिए अच्छा गया है. वहीं साउथ सिनेमा ने तो 2024 में बॉक्स ऑफिस पर धमाका ही कर दिया. अब साल 2025 दस्तक देने जा रहा है तो ऐसे में गुजरे साल की टॉप फिल्मों पर एक नजर डाल ही लेनी चाहिए. 

IMDb मोस्ट पॉपुलर इंडियन मूवीज 2024

नंबर एक पर है कल्कि 2898 एडी. प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन जैसे सितारों की मौजूदगी वाली इस फिल्म ने साल में जबरदस्त कमाई की है. फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन ने किया.

दूसरे नंबर पर है राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की स्त्री 2. डायरेक्टर अमर कौशिक की इस फिल्म ने लोगों का जमकर मनोरंजन किया. फिल्म के गाने भी खूब चले और इसकी कहानी भी काफी कसी हुई थी.

तीसरे नंबर पर साउथ की फिल्म महाराजा को स्थान मिला है. विजय सेतुपती की इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई की है. इन दिनों फिल्म चीन में खूब धूम मचा रही है. फिल्म का निर्देशन नितिलन सामीनाथन ने किया है.

चौथे नंबर पर है अजय देवगन और आर माधवन की थ्रिलर मूवी शैतान. इस मूवी के जरिए लोगों को आर माधवन का एक और रूप देखने को मिला. फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है.

पांचवें नंबर पर ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर को जगह मिली है. इसका निर्देशन सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किया है.

छठे नंबर पर साउथ की मूवी मंजुम्मेल बॉयज मिली है. इस फिल्म को ओटीटी पर भी काफी पसंद किया गया है. फिल्म का निर्देशन चिदंबरम एस पोडुवल ने किया है. 

सातवें नंबर पर है फिल्म भूल भुलैया 3. साल के आखिरी महीनों में आई फिल्म भूल भुलैया 3 ने भी शानदार कमाई की. इस फिल्म में विद्या बालन और माधुरी की जोड़ी ने लोगों को फैन बना लिया. फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया था.

आठवें नंबर पर थ्रिलर फिल्म किल का नाम है. निखिल नागेश भट्ट के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया है.

नौवें नंबर पर है सितारों से भरी फिल्म सिंघम अगेन . इस फिल्म में अजय देवगन के साथ साथ करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ  और रणवीर सिंह भी नजर आए थे. 

दसवें नंबर पर किरण राव की लापता लेडीज है और इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/m6TdeBk
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment