+10 344 123 64 77

Tuesday, December 31, 2024

"मंजू आई एम कमिंग फॉर यू..." हॉरर-कॉमेडी ‘भूल भुलैया 3' से रूह बाबा यानी कार्तिक आर्यन का यह डायलॉग याद है? साल 2024 ‘पुष्पा 2', ‘स्त्री 2', ‘लापता लेडीज' जैसी कमाल की फिल्मों से गुलजार रहा. दर्शक ‘शैतान' देखकर डरे तो ‘पुष्पा 2' ने एक बार फिर से बताया कि मनोरंजन जगत झुकेगा नहीं और तो और ‘सिंघम अगेन' का एक्शन सिने प्रेमियों को खुश कर गया. साल 2024 में रोमांस, डर, कॉमेडी-एक्शन सब मिला. अब नए साल में ‘सिकंदर' और ‘छावा' समेत कई बड़ी और मोस्ट अवेटेड फिल्में सिनेमाघरों में उतरने के लिए तैयार हैं.

सिकंदर :

सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर' का टीजर हाल ही में आउट हुआ है. ऐसे में फैन्स एक बार फिर से अपने पसंसदीदा स्टार को पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं. फिल्म के डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस हैं. इसे प्रोड्यूस नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने किया है. इसमें सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, सुनील शेट्टी और शरमन जोशी लीड रोल में दिखाई देंगे. ‘सिकंदर' ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

अल्फा:

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही ‘अल्फा' साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. जानकारी के अनुसार, आलिया भट्ट, शरवरी, बॉबी देओल और अनिल कपूर स्टारर यह फिल्म वुमेन ओरिएंटेड ड्रामा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 'अल्फा' में मिशन पर निकले दो एजेंटों की कहानी है जिसमें एक्शन सीक्वेंस भी हैं. फिल्म अगले साल दिसंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

छावा :

‘सैम बहादूर' के बाद विक्की कौशल अब दर्शकों के लिए ‘छावा' लेकर आ रहे हैं. शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास ‘छावा' पर बनी फिल्म फरवरी 2025 तक सिनेमाघरों में उतरेगी. फिल्म में विक्की कौशल मराठा राजा छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाते नजर आएंगे. ‘छावा' में विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना भी दिखाई देंगे.

जॉली एलएलबी 3 :

कोर्ट रूम में जबरदस्त नोकझोंक और मजेदार डायलॉग, दमदार कलाकरों से सजी फिल्म ‘जॉली एलएलबी' और ‘जॉली एलएलबी 2' का सीक्वल, ‘जॉली एलएलबी 3' भी साल 2025 में रिलीज होगी. फिल्म के सीक्वल पर मेकर्स जोर-शोर से काम कर रहे हैं. ‘जॉली एलएलबी 3' इस बार और भी मजेदार होने जा रहा है. वजह है दोनों जॉली (अक्षय और अरशद) जो कोर्ट में भिड़ते नजर आएंगे.

सुभाष कपूर के डायरेक्शन में तैयार फिल्म में हुमा कुरैशी के साथ अमृता राव भी नजर आएंगी. ‘जॉली एलएलबी 3' अप्रैल 2025 तक सिनेमाघरों में पहुंचेगी.

बागी 4 :

ए. हर्षा के डायरेक्शन में तैयार ‘बागी 4' में टाइगर श्रॉफ एक बार फिर से एक्शन करते नजर आएंगे. एक्शन से भरपूर ‘रॉनी' का जादू एक बार फिर से देखने को मिलेगा. फिल्म को प्रोड्यूस साजिद नाडियाडवाला अपने बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत करेंगे. ‘बागी 4' में टाइगर श्रॉफ के साथ संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू भी अहम रोल में दिखेंगी. फिल्म सितंबर 2025 तक रिलीज होगी.

वॉर 2 :

ऋतिक रोशन के फैन्स के लिए खुशखबरी है. एक्शन ड्रामा ‘वॉर 2' भी साल 2025 में रिलीज होने वाली मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. फिल्म में ऋतिक मेजर कबीर धालीवाल के किरदार को दोहराते दिखेंगे.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/XYySnwb
via IFTTT
यहां नए साल की शानदार शायरियां दी जा रही है, जिसे दोस्तों, रिश्तेदारों, सहकर्मियों को भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/TJY3Oip
via IFTTT

Monday, December 30, 2024

कन्नड़ सुपरस्टार यश जो 8 जनवरी को 39 साल के हो जाएंगे ने अपने जन्मदिन के जश्न के लिए 'लव लैंग्वेज' के बारे में अपने फैन्स के लिए एक नोट लिखा. यह तब हुआ जब पिछले साल KGF स्टार के तीन फैन उनके जन्मदिन के लिए बैनर लगाते समय बिजली के झटके से मर गए थे. इस तरह की दुर्घटनाओं पर उनकी ये पोस्ट अल्लू अर्जुन के हैदराबाद भगदड़ विवाद के बीच भी आई है. अपने "प्यारे वेलविशर्स" से बात करते हुए यश ने लिखा, "जैसे ही नया साल शुरू होता है यह सोचने-विचारने और एक नया रास्ता तय करने का समय होता है. आप सभी ने पिछले कुछ सालों में मुझ पर जो प्यार बरसाया है, वह बेमिसाल है. लेकिन कुछ दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं भी हुई हैं."

उन्होंने आगे कहा, "हमारे लिए प्यार की भाषा बदलने का समय आ गया है, खासकर जब मेरे जन्मदिन के जश्न की बात आती है. आपके प्यार का इजहार बड़े बड़े सरप्राइज और इवेंट में नहीं होना चाहिए. मेरे लिए सबसे बड़ा गिफ्ट यह जानना है कि आप सेफ हैं, पॉजिटिव एग्जाम्पल पेश कर रहे हैं, अपने लक्ष्य हासिल कर रहे हैं और खुशी फैला रहे हैं." 

यश ने आगे लिखा, "मैं शूटिंग में बिजी रहूंगा और अपने जन्मदिन पर शहर में नहीं रहूंगा. हालांकि आपकी शुभकामनाओं की गर्माहट हमेशा मुझ तक पहुंचेगी और मेरे साथ रहेगी. मेरी आत्मा को एनर्जी देगी और मुझे इंस्पायर करेगी. सुरक्षित रहें और मैं आप सभी को 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं." 

बता दें कि 8 जनवरी, 2024 को यश अपने तीन घायल फैन्स और तीन अन्य लोगों से मिलने गए, जो बिजली के खंभे पर अपना बैनर लगाते समय बिजली के झटके से झुलस गए थे. कड़ी सुरक्षा के बीच वह अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए उनसे मिलने गए. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात की जहां उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी ऐसा सोचा नहीं था. यश ने यह भी कहा कि उनके फैन्स को अपने परिवार के लिए जिम्मेदार होने की जरूरत है.

यश ने कहा, "अगर आप मुझे दिल से शुभकामनाएं देते हैं, चाहे आप कहीं से भी हों, तो यह मेरे लिए सबसे अच्छा तोहफा है. इस तरह की दुखद घटनाएं मुझे अपने जन्मदिन से डराती हैं. इस तरह से आप फैन नहीं बन सकते. आप इस तरह से अपना प्यार न दिखाएं. मैं आप सभी से अनुरोध करना चाहता हूं. बैनर न लटकाएं, बाइक का पीछा न करें और खतरनाक सेल्फी न लें. मेरा इरादा मेरे सभी दर्शकों और फैन्स के लिए है कि वे जीवन में आगे बढ़ें जैसे मैं बढ़ता हूं. अगर आप मेरे सच्चे फैन हैं तो अपना काम लगन से करें, अपना जीवन खुद को डेडिकेट करें और खुश और सफल रहें.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/EVuAQlJ
via IFTTT

2020 से अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने अपना सारा टाइम सुकुमार की पुष्पा: द राइज (2021) और पुष्पा 2: द रूल (2024) को डेडिकेट किया हुआ था. बाकी दूसरे प्रोजेक्ट्स के लिए हां कहने के बावजूद अल्लू अर्जुन ने इन फिल्मों के पूरा होने का इंतजार किया क्योंकि वह अपना लुक नहीं बदल सकते थे और अब अल्लू पुष्पा राज से आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं.

Allu Arjun की अगली फिल्म पर क्या बोले नागा वामसी

M9 से बात करते हुए प्रोड्यूसर नागा वामसी ने हाल ही में अर्जुन के आने वाले प्रोजेक्ट्स, डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ उनकी चौथी फिल्म के बारे में जानकारी दी. उन्होंने खुलासा किया कि एक्टर 2025 की गर्मियों में फिल्म के फ्लोर पर आने से पहले अपनी बॉडी लैंग्वेज और बोली पर काम करेंगे.

फिल्म के बारे में पूछे जाने पर वामसी ने बताया, "हम स्क्रिप्टिंग लगभग पूरी कर चुके हैं. एक बार जब बनी (अर्जुन) फ्री हो जाएगा तो वह इसकी तैयारी के लिए त्रिविक्रम से मिलेगा. इसके लिए उसे अपनी बॉडी लैंग्वेज और तेलुगु बोली पर काफी काम करना होगा. बहुत काम करने की जरूरत है. वह कम से कम तीन महीने तक इस पर काम करेंगे और हम अगले साल की गर्मियों में फ्लोर पर जाएंगे. हमें लगता है कि फिल्म को पूरा होने में दो साल लगेंगे क्योंकि इसमें बहुत सारे वीएफएक्स होंगे और हमें इसके लिए एक खास सेट बनाने की जरूरत होगी.”

अभी तक फिल्म का नाम फाइनल नहीं हुआ है लेकिन ये अर्जुन और त्रिविक्रम की साथ में चौथी फिल्म है. इससे पहले जुलेई (2012), एस/ओ ​​सत्यमूर्ति (2015) और अला वैकुंठपुरमुलू (2020) आई थीं. फिल्म की अनाउंसमेंट जुलाई 2023 में की गई थी और इसे प्रोड्यूस गीता आर्ट्स और हरिका और हसीन क्रिएशंस ने किया. फिल्म की अनाउंसमेंट वीडियो के टेक्स्ट में वादा किया गया था, “इस बार कुछ बड़ा.” दोनों की फिल्में पहले भी हिट रही हैं इसलिए इस प्रोजेक्ट से काफी उम्मीदें हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/sTzZAjx
via IFTTT

Sunday, December 29, 2024

Marco 10 Days Box Office Collection: 5 दिसंबर को अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की पुष्पा 2 की ऐसी आंधी बॉक्स ऑफिस पर आई कि सभी रिकॉर्ड टूट गए. जहां फिल्म ने भारत में 1100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है तो वहीं वर्ल्डवाइड कमाई 1700 तक पहुंच गई है. वहीं बॉलीवुड फिल्में इसके आगे फेल होती हुई दिखी. लेकिन इस आंधी में साउथ से एक और फिल्म आई, जिसे मोस्ट वॉयलेंट मूवी कहा गया. नाम था मार्को, जिसका तूफान ऐसा आया कि केवल 10 दिनों में यह हिंदी भाषा में डब की गई सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहले मलयालम फिल्म बन गई. इतना ही नहीं दूसरे वीकेंड पर फिल्म का आंकड़ा और बढ़ता चला गया है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रेकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, 10 दिनों में 35.8 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल कर ली है, जिसमें मलयालम में 33.87 करोड़, हिंदी में 1.93 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की है. जबकि मार्को का बजट केवल 30 करोड़ का है. रिपोर्ट्स की मानें तो हनीफ अदेनी द्वारा लिखित और निर्देशित मलयालम एक्शन थ्रिलर  मार्को को क्रिटिक्स से मिक्स तो दर्शकों ने इसके हार्डकोर एक्शन और क्रूर कंटेंट के कारण इसे पसंद किया है. इसके बाद कई जगहों पर इसके शोज बढ़ाए जाने की खबर है. खासकर हिंदी भाषा में, जिसका अंदाजा पहले दिन के मुकाबले दसवें दिन के कलेक्शन को देखकर लगाया जा सकता है. 

कहा जा रहा है कि केवल 70 शोज के साथ हिंदी भाषा में मार्को रिलीज की गई थी. लेकिन अच्छे रिस्पॉन्स के कारण 281 शोज दूसरे हफ्ते की शुरूआत में रखे गए. लेकिन वीकेंड आते आते यह आंकड़ा 450 शोज का हो गया, जिसके चलते कलेक्शन में भी इजाफा देखने को मिला है. 

1 दिनों में कलेक्शन देखें तो मलयालम में 4.29 और हिंदी में केवल 1 लाख की ओपनिंग फिल्म ने करते हुए 4.3 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ने किया. दूसरे दिन से हिंदी भाषा में आंकड़ा बढ़ा और टोटल 4.65 करोड़ (मलयालम में 4.63 करोड़, हिंदी में 2 लाख) की कमाई फिल्म ने की. तीसरे दिन 5.2 करोड़ (मलयालम में 5.15 करोड़, हिंदी में 5 लाख), चौथे दिन 3.9 करोड़ (मलयालम में 3.87 करोड़, हिंदी में 3 लाख) , पांचवे दिन 3.5 करोड़ (मलयालम में 3.5 करोड़, हिंदी में 5 लाख), छठे दिन 3.5 करोड़ (मलयालम में 3.45 करोड़, हिंदी में 5 लाख), सातवें दिन 2.55 करोड़ (मलयालम में 2.48 करोड़, हिंदी में 7 लाख), आठवें दिन 2.3 करोड़ (मलयालम में 2.05 करोड़, हिंदी में 25 लाख), नौंवे दिन 2.7 करोड़ (मलयालम में 2.1 करोड़, हिंदी में 6 लाख) और दसवें दिन 3.2 करोड़ (मलयालम में 2.4 करोड़, हिंदी में 8 लाख) की कमाई फिल्ंम ने हासिल की है. 
 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/kKWJMxR
via IFTTT

बॉलीवुड में कई एक्टर्स आए और फ्लॉप होकर घर बैठे गए. कई फ्लॉप एक्टर्स ने पर्दे के पीछे काम करना शुरू कर दिया तो कोई फिल्म लाइन से अलग काम-धंधा कर रहा है. एक दौर में सुपरहिट फिल्में देने वाला यह एक्टर 'नबंर 1' का टैग लेकर बॉलीवुड में राज कर रहा था. यह एक्टर अपन शानदार कॉमिक अंदाज और डांस के लिए मशहूर है. जो कोई भी एक्टर इसके साथ फिल्म में आता, यह अपने एक्टिंग से उसका रोल फीका कर देता था. लोग इसकी फिल्मों का इंतजार करते थे. कई हिट देने के दौरान इस एक्टर के मन में यह सवाल रहता था कि कहीं यह सब एकदम से चला ना जाए और गरीब ना हो जाऊं और इस डर से 100 ट्रक और रिक्शा खरीदने का प्लान किया था.

जानें कौन है ये स्टार?

दरअसल, इस बात का खुलासा इंडियन के टॉप कॉमेडियन कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में हुआ था. इस शो में बतौर गेस्ट बॉलीवुड के 'हीरो नंबर 1' गोविंदा पहुंचे थे. वहीं, कपिल ने गोविंदा से पूछा, सर आपके बारे में एक अफवाह यह है कि सर, जब आप नए-नए फिल्मों में आए तो बहुत पैसा आने लगा आपके पास तो आपके दिमाग में यह आया कि आपको 100 ट्रक और 100 रिक्शा खरीदने है. इस पर गोविंदा ने क्या जवाब दिया आइए जानते हैं.

100 ट्रक और रिक्शा क्यों खरीदना चाहता था ये एक्टर?

कपिल के इस सवाल पर गोविंदा ने कहा, मैं लाइफ में बहुत तकलीफ से निकला था, मुझे ऐसा डर लगता था कि हम फिर गरीब हो गये, बहुत दुखद हो जाएगा, जिस तरह मम्मी ने पाल-पोसकर बढ़ा किया है, शादिया की थीं बहनों की, तो फिर इतना ज्यादा मैं डर गया था गरीबी से, तो मेरे दिल में यह लगा रहता था कि चाहे जो बिजनेस शुरू हो जाए, मुझे इसकी परवाह नहीं काम करिए, काम कोई खराब नहीं होता है, जो काम है सब अच्छा ही है, जो काम मिला है धन्यवाद दीजिए तो मैंने ऐसी बहुत से चीजें कही, यह सच है'.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/pteFPBs
via IFTTT

Saturday, December 28, 2024

Max (Kannada) Box Office Collection Day 4: 2025 की शुरूआत होने में केवल 3 दिन बाकी है. लेकिन अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2  द रूल का क्रेज खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म ने 1100 करोड़ पार का कलेक्शन हासिल कर लिया है. जबकि वर्ल्डवाइड आंकड़ा 1600 करोड़ के पार हो चुका है. हालांकि हिंदी के अलावा अन्य भाषाओं का कलेक्शन करोड़ों से लाख पर 23 दिन में पहुंच गया है. लेकिन हैरानी की बात यह है कि 4 दिन पहले आई क्रिसमस पर रिलीज होने वाली फिल्म मैक्स ने अपनी कमाई से पुष्पा 2 के कन्नड़ भाषा को कलेक्शन को पीछे ही नहीं बहुत पीछे छोड़ दिया है. वहीं केवल 4 दिनों में स्लो शुरूआत करने के बावजूद वरुण धवन की बेबी जॉन के कलेक्शन के बराबर कमाई हासिल कर ली है. 

जैसा की आप जानते हैं कन्नड़ भाषा में अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने केवल 7.53 करोड़ की कमाई ही हासिल कर पाई है. वहीं करोड़ से आंकड़ा लाखों पर पहुंच गया है. लेकिन 25 दिसंबर को रिलीज हुई किच्चा सुदीप स्टारर मैक्स ने केवल 4 दिनों में 22.25 करोड़ की कमाई हासिल कर ली है, जो कि पुष्पा 2 से तीन गुना ज्यादा है. जबकि वरुण धवन की बेबी जॉन की बात करें तो 4 दिनों में फिल्म का कलेक्शन 23.90 ही पहुंच पाया है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, मैक्स की चार दिनों में कमाई की बात करें तो पहले दिन 8.7 करोड़, दूसरे दिन 3.85 करोड़, तीसरे दिन 4.7 करोड़ और 5 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की. वहीं बेबी जॉन की बात करें तो पहले दिन 11.25 करोड़ की ओपनिंग के बाद दूसरे दिन 4.75 करोड़, तीसरे दिन 3.65 करोड़ और चौथे दिन 4.25 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की. 

बता दें मैक्स कन्नड़ भाषा की फिल्म है, जिसमें किच्चा सुदीप लीड रोल में नजर आ रहे हैं. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि मां के निधन के बाद किच्चा सुदीप की यह पहली फिल्म है, जिसके प्रमोशन की गूंज खास सुनाई नहीं दी थी. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/3seUjId
via IFTTT

Who is Honey Singh Ex Wife: इंडिया के मशहूर रैपर यो यो हनी सिंह की हाल ही में डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह- फेमस' रिलीज हुई है, जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री में सिंगर और रैपर के संघर्ष से लेकर कामयाबी तक और बर्बादी से लेकर बिखरती पर्सनल लाइफ तक के बारे में जानने को मिल रहा है. डॉक्यूमेंट्री में हनी सिंह ने अपने बीमारी बाइपोलर डिसऑर्डर के बारे में भी बताया है. साथ ही बताया है कि इस बीमारी में उन्होंने कैसे निजात पाई और घरवालों ने कितना सपोर्ट किया. लेकिन हनी सिंह ने अपनी डॉक्यूमेंट्री में पूर्व पत्नी शालिनी तलवार के बारे में कुछ नहीं बताया.

कौन हैं हनी सिंह की पूर्व पत्नी?

शालिनी तलवार साल 1987 में दिल्ली में पैदा हुईं. शालिनी ने पंजाबी बाग के गुरु नानक पब्लिक स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की थी. इसके बाद शालिनी ने मॉडलिंग में आने का फैसला लिया. शालिनी ने साल 2004 में रिलीज हुई अभिषेक बच्चन और भूमिका चावला स्टारर फिल्म रन में काम किया. वहीं, हनी सिंह की शालिनी से पहली मुलाकात दिल्ली के कर्मपुरा में हुई. यहां दोनों एक ही ट्यूशन में पढ़ने आते थे. हनी और शालिनी की नजदीकी बढ़ती रही और 23 जनवरी 2011 को दोनों ने सिख रीति-रिवाज से शादी रचा ली. बता दें, हनी सिंह ने कई सालों तक अपनी शादी को छिपाकर रखा था. वहीं, हनी सिंह जब म्यूजिक रियलिटी शो इंडियाज रॉ स्टार के जज बने तो उन्होंने पहली बार अपनी पत्नी का जिक्र किया था.

11 साल बाद टूटा रिश्ता

साल 2022 में हनी और शालिनी ने तलाक के लिए कदम उठाया. हनी सिंह की पत्नी ने उन पर घरेलू हिंसा और हनीमून पर हैरेसमेंट का आरोप लगाया था. शालिनी ने ससुरालवालों पर उसके साथ दुर्व्यवहार का भी आरोप लगाया था. वहीं, हनी सिंह ने शालिनी के सभी आरोपों के झूठा और निराधार बताया था. रिपोर्ट्स की मानें, हनी सिंह को शालिनी को 1 करोड़ रुपये एलिमनी देनी पड़ी थी. वहीं, साल 2023 में दोनों का तलाक हो गया. हनी सिंह ने लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि शादी के शुरुआती दिनों में पत्नी पर कम और काम पर ज्यादा फोकस करने की वजह से उनकी मैरिड लाइफ पर बुरा असर पड़ा है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/yZI2igq
via IFTTT

Divyanka Tripathi Dances in Baraat : टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. दिव्यांका आए दिन कभी अपनी खूबसूरती तस्वीरें तो कभी पति विवेक दहिया संग मजेदार वीडियो शेयर करती रहती हैं. अब  दिव्यांका ने अपनी भाई की शादी का धमाकेदार वीडियो शेयर किया है. दिव्यांका ने भाई की बारात से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने पति और रिश्तेदारों संग खूब मस्ती करती दिख रही हैं. दिव्यांका ने अपने भाई की बारात का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस का देसी अंदाज देख उनके फैंस भी शॉक्ड हो गए हैं.

बारात में जमकर नाचीं दिव्यांका त्रिपाठी
दिव्यांका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर कर लिखा है, 'भाई की बारात पर दिवाने हम'. वहीं, दिव्यांका भाई की बारात में पति विवेक दहिया संग 'बैंड बाजा बारात' गाने पर जमकर धमाचौकड़ी कर रही हैं. दिव्यांका और विवेक ने शादी में मैचिंग कॉस्ट्यूम पहना है. दिव्यांका ने बर्गंडी कलर की वेलवेट साड़ी पहनी हुई है वहीं, विवेक इसी रंग के सूट-बूट में सिर पर सेहरा लगाए बारात में धूम मचा रहे हैं. दिव्यांका और विवेक की जोड़ी बेहद खूबसूरती दिख रही हैं. वहीं, इस वीडियो पर दिव्यांका के फैंस का दिल खुश हो गया है. वीडियो में कपल कभी साथ में तो कभी रिश्तेदारों के साथ नाचता दिख रहा है.

फैंस ने लुटाया कपल पर प्यार

दिव्यांका और विवेक के बारात वाले डांस पर एक फैन ने लिखा है, 'आपकी जोड़ी कितनी खूबसूरत है'. दूसरे फैन ने लिखा है, 'आपकी जोड़ी सदा सलामत रहे'. तीसरा यूजर लिखता है, 'दिव्यांका बहुत खूबसूरत लग रही है'. चौथी फैन लिखती हैं, 'वाओ साड़ी कितनी खूबसूरत है'. वहीं, कई यूजर्स ने दूल्हे की कार में बैठे ड्राइवर के इन्जॉय को भी नोटिस किया है, जो काफी शानदार है. बता दें, दिव्यांका टीवी की हिट एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने साल 2004 में इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार्स की खोज से टीवी पर कदम रखा था. दिव्यांका के हिट शो में कमस से, छोटी बहू, दिया और बाती हम, तारक मेहता का उल्टा चश्मा शामिल हैं. वहीं, दिव्यांका झलक दिखला जा समेत कई डांस रियलिटी शोज में भाग ले चुकी हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/kLfHQ28
via IFTTT

Friday, December 27, 2024

90 के दशक से आज तक बॉलीवुड पर राज कर रहा है ये हैंडसम सुपरस्टार अपने फैंस के दिलों पर हमेशा छाया रहता है. इस सुपरस्टार के देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में इसके चाहने वाले हैं. इसके फैंस को इसकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है. इस सुपरस्टार ने अपने तीन दशक के लंबे करियर में एक से एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. यह एक्टर फिल्मों में अपने हार्ड वर्क के लिए भी जाना जाता है. यह सुपरस्टार फिल्म इंडस्ट्री का गॉडफादर भी कहलाया जाता है. यह सुपरस्टार ना सिर्फ फिल्में बनाता है, बल्कि दो ब्रांड्स और एक फिल्म प्रोडक्शन हाउस का भी मालिक है.

कौन है ये सुपरस्टार?

यह सुपरस्टार एक मिनट के विज्ञापन करने के 10 करोड़ रुपये चार्ज करता है. वहीं, कर्मशियल विज्ञापन में इसकी फीस दोगुनी हो जाती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह सुपरस्टार एक विज्ञापन के 8 से 10 करोड़ रुपये चार्ज करता है. वहीं, एक फिल्म के लिए यह सुपरस्टार 100 करोड़ रुपये से ज्यादा चार्ज करता है. यह सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के भाईजान, दबंग, टाइगर और अब सिकंदर बनने जा रहे सलमान खान हैं. सलमान खान इस वक्त 2,900 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. गौरतलब है कि सलमान खान बिग बॉस को होस्ट कर 250 करोड़ रुपये कमाते हैं.

भारत के सबसे अमीर एक्टर?

रिपोर्ट्स की मानें तो, सलमान खान बिग बॉस को होस्ट करने के लिए महीने का 60 करोड़ रुपये लेते हैं. बता दें, सलमान खान ने साल 2011 में अपना फिल्म प्रोडक्शन हाउस 'सलमान खान फिल्म्स' खोला था. इस प्रोडक्शन हाउस के तहत कई फिल्में हीरो, बजरंगी भाईजान और नेशनल अवार्ड विनर फिल्म चिल्लर पार्टी को प्रोड्यूस किया है. बता दें, सलमान खान इंडिया के सबसे अमीर एक्टर नहीं हैं, क्योंकि इस रेस में वह शाहरुख खान (7300 करोड़ रुपये) और जूही चावला (4600) से पीछे हैं.

सुपरस्टार की अपकमिंग फिल्म?

बता दें, सलमान खान आज 27 दिसंबर को अपना 59वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर आज सुबह 11.07 बजे उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' का टीजर रिलीज होना था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन के चलते इसे टाल दिया गया है और अब यह कल 28 दिसंबर को इसी समय पर रिलीज होगा.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/mziqbhM
via IFTTT

Angare movie young pooja bhatt Now: बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई चाइल्ड आर्टिस्ट रहे हैं, जिन्होंने बचपन से ही बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग का परचम लहराया और बड़े होकर भी उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में और टीवी सीरियल तक किए हैं. उन्हीं में से एक है अंगारे फिल्म में पूजा भट्ट के बचपन का किरदार निभाने वाली यह बच्ची, जो इतनी बड़ी और खूबसूरत हो गई है कि इन्हें देखकर आप भी अंदाजा नहीं लगा पाएंगे कि यह वही बच्ची हैं, जो कभी अक्षय कुमार के कंधे पर बैठी हुई फिल्म में नजर आई थीं. तो चलिए हम आपको दिखाते हैं बेबी गजाला की लेटेस्ट तस्वीरें, जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत और दिलकश लग रही हैं.

25 साल में इतनी बदल गई गजाला सेल्मिन

इंस्टाग्राम पर gazala.salmin1 नाम से बने पेज पर गजाला सेल्मिन ने अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में वह अक्षय कुमार के कंधे पर बैठी हुई नजर आ रही हैं और दूसरी तस्वीर में वो पीच कलर का सूट पहनें सिर चुन्नी ओढ़ी बेहद ही खूबसूरत और प्यारी लग रही हैं.


उन्होंने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि यह अंगारे फिल्म के सेट की फोटो है, जहां पर मैंने पूजा भट्ट के बचपन का किरदार निभाया था. मैं भट्ट फिल्मों की फेवरेट चाइल्ड आर्टिस्ट हुआ करती थी. गजाला सेल्मिन की ये दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और हजारों लोगों से लाइक कर चुके हैं.

सलमान के साथ भी कर चुकी हैं फिल्म

बॉलीवुड के कई बड़े-बड़े सेलिब्रिटी के साथ गजाला सेल्मिन काम कर चुकी हैं. चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में वह सलमान खान की फिल्म कहीं प्यार ना हो जाए में भी नजर आई थीं. सलमान के साथ यह तस्वीर खुद गजाला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी, जिसमें वह लाल कलर टी शर्ट पहने सलमान खान के साथ दिख रही हैं.

20 से ज्यादा फिल्मों में किया चाइल्ड आर्टिस्ट का किरदार
गजाला सेल्मिन ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 1994 में अंजाम फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी और पहली ही फिल्म में उन्होंने ऐसा अभिनय किया कि उन्हें एक दो नहीं बल्कि 20 फिल्मों में साइन किया गया. गजाला बड़े पर्दे के अलावा दूरदर्शन पर आने वाले बेस्ट ऑफ लक, डरना मना है, हाउ इज दैट जैसे शो में भी नजर आ चुकी हैं और रिलायंस, टाइड, ब्रिटानिया जैसे प्रीमियम ब्रांड के ऐड भी कर चुकी हैं.  



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/xiq0eg7
via IFTTT

अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने पति विक्की कौशल संग हाल ही में समुद्र के किनारे कुछ क्वालिटी समय बिताया. दोनों ने समुद्र के किनारे शांतिपूर्ण वातावरण का आनंद लिया. शुक्रवार को फिल्म 'संजू' अभिनेता विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की. इस फोटो में कैटरीना पानी के किनारे आराम करते हुए नजर आ रही हैं. फोटो में कैटरीना विक्की को पीछे से पकड़े हुए नजर आ रही हैं और दोनों साथ में पोज दे रहे हैं. विक्की ने पोस्ट को कैप्शन दिया है- पॉज.

इस जोड़े ने हाल ही में परिवार के साथ घर पर धूमधाम से क्रिसमस मनाया. गुरुवार को, ‘टाइगर 3' की अभिनेत्री ने क्रिसमस सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें साझा की. इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर उन्होंने कैप्‍शन दिया- मेरी क्रिसमस. पहली तस्वीर में कैटरीना अपनी बहनों के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं. सभी ने लाल और काले रंग के मिक्स ड्रेस पहने हुए हैं. अगली तस्वीर में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल सांता क्लॉज के साथ पोज देते हुए नजर आए.

अभिनेत्री ने ऑल-ब्लैक आउटफिट पहना था, जबकि विक्की ने ग्रे स्वेटपैंट के साथ ग्रीन स्वेटर पहना था. कैटरीना ने अपनी क्रिसमस की सजावट की भी झलक दिखाई. उन्होंने अपनी बहन से इस क्रिसमस पर मिले उपहारों की एक झलक भी साझा की. वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ को आखिरी बार विजय सेतुपति के साथ 'मेरी क्रिसमस' में देखा गया था. वहीं, विक्की कौशल आखिरी बार रोमांटिक कॉमेडी 'बैड न्यूज़' में नजर आए थे. इसमें उनके साथ तृप्ति डिमरी और एमी विर्क थे. विक्की 'छावा' में रश्मिका मंदाना के साथ नजर आएंगे. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/Zn0t5cG
via IFTTT

Thursday, December 26, 2024

Max (Kannada) Box Office Collection Day 2: अगर आपको लग रहा है कि क्रिसमस पर केवल वरुण धवन, वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश की बेबी जॉन ने दस्तक सिनेमाघरों में दी है तो आप गलत हैं क्योंकि 25 दिसंबर को एक और एक्शन थ्रिलर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आई और पहले ही दिन की कमाई से पुष्पा 2 के कन्नड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया. इतना ही नहीं 2 दिनों में वह बेबी जॉन की कमाई इस फिल्म के बराबर आ गई है, जिसके बाद देखना होगा कि इस आखिरी 2024 वीकेंड पर बेबी जॉन को साउथ की यह फिल्म टक्कर दे पाती है या नहीं. 

फिल्म का नाम मैक्स है, जो 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में आई है. यह कन्नड़ भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जि विजय कार्तिकेय ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में किच्चा सुदीप, वरलक्ष्मी सारथकुमार, समयुक्ता होरनाड अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्म का बजट 50 करोड़ का बताया जा रहा है. वहीं फिल्म ने 8.7 करोड़ की ओपनिंग हासिल कर ली है, जो कि 22 दिनों में 7.5 करोड़ के पुष्पा 2 के कन्नड़ भाषा के कलेक्शन से ज्यादा है. 

इतना ही नहीं दूसरे दिन मैक्स का कलेक्शन 4 करोड़ रहा है, जिसके बाद फिल्म की कमाई 12.70 करोड़ हो गई है. वहीं बेबी जॉन की बात करें तो 11.25 करोड़ की ओपनिंग के बाद दूसरे दिन वरुण धवन की फिल्म की कमाई 4.50 करोड़ पर आ गई है. इसके चलते बेबी जॉन का कलेक्शन 15.75 करोड़ ही हो पाया है. 

बता दें, एक्टर किच्चा सुदीप के लिए साल 2024 कुछ खास अच्छा नहीं रहा है. साल अक्टूबर 2024 में उनकी मां सरोजा का 83 साल की उम्र में निधन हो गया था. वहीं सोशल मीडिया पर एक्टर की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थी, जिसमें वह बेहद इमोशनल होते हुए नजर आए थे.  


 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/0NQUMOp
via IFTTT

Salman Khan's Blockbuster Films : बॉलीवुड के 'दबंग', 'टाइगर' और 'भाईजान' अब 'सिकंदर' बनकर इंडियन सिनेमा पर राज करने आ रहे हैं. 'भाईजान' के फैंस को सुपरस्टार की मास एक्शन फिल्म 'सिकंदर' का बेसब्री से इंतजार है. बता दे, 'सिकंदर' आने वाले चार महीने के अंदर रिलीज होने जा रही है. इससे पहले सलमान खान के फैंस के लिए बड़ी गुडन्यूज तैयार हो रही है. दरअसल, कल 27 दिसंबर को सलमान खान अपना 59वां बर्थडे मनाने जा रहे हैं. इस खास मौके पर सलमान खान फिल्म 'सिकंदर' से अपने फैंस को जरूर खास तोहफा देंगे, लेकिन इससे पहले 'सिकंदर' रिलीज हो, भाईजान के फैंस को कॉमेडी से एक्शन तक 'टाइगर' की इन 5 ब्लॉकबस्टर फिल्मों को देख लेना चाहिए.

पार्टनर

साल 2007 में रिलीज हुई कॉमेडी ड्रामा फिल्म पार्टनर सलमान खान के करियर की ब्लॉकबस्टर फिल्म है, जिसमें उनके साथ 'हीरो नंबर 1' गोविंदा नजर आए थे. फिल्म पार्टनर को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था, जो शुरू से लेकर अंत तक कॉमेडी से भरपूर थी. रिपोर्ट्स की मानें तो 28 करोड़ रुपये के बजट में बनी पार्टनर ने वर्ल्डवाइड 99.64 करोड़ रुपये कमाए थे.

वॉन्टेड

साल 2007 के बाद सलमान खान ने मास एक्शन फिल्मों में एंट्री ली थी और फिल्म वॉन्टेड से बॉलीवुड हिला डाला था. फिल्म में सलमान खान को आईपीएस राजवीर शेखावत के रोल में देखा गया था. वॉन्टेड को प्रभु देवा ने डायरेक्ट किया था. वॉन्टेड साउथ सुपरस्टार महश बाबू की तेलुगू फिल्म पोकिरी का हिंदी रीमेक है. वॉन्टेड का बजट 35 करोड़ रुपये था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 90.21 करोड़ रुपये कमाए थे.

दबंग फ्रेंचाइजी

वॉन्टेड की कामयाबी के बाद सलमान खान ने अगले ही साल 2010 में फिल्म 'दबंग' में 'चुलबुल पांडे' के रोल से धमाका मचा दिया था. दबंग के तीन पार्ट बन चुके हैं और तीनों ही पार्ट सुपरहिट साबित हुए हैं. दबंग सलमान खान की कॉमेडी-एक्शन से लबरेज फिल्म है. दबंग ने वर्ल्डवाइड 221.14 करोड़ रुपये, दबंग 2 ने 253.54 करोड़ और 230.93 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

टाइगर फ्रेंचाइजी

वहीं, दबंग के बाद सलमान खान की झोली में कोई हिट नहीं आई और फिर साल 2012 में यशराज के स्पाई यूनिवर्स की पहली फिल्म 'एक था टाइगर' से सलमान खान ने थिएटर हिला दिए  थे. फिल्म में सलमान खान को एक भारतीय जासूस 'टाइगर' के रोल में देखा गया था. वहीं, फिल्म का दूसरा पार्ट 'टाइगर जिंदा है' और 'टाइगर 3' तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं. टाइगर 3 ने 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया था.
 
सुल्तान

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'सुल्तान' को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में सलमान खान ने एक पहलवान का रोल प्ले किया था. यह पहली बार था, जब सलमान खान लाल लंगोट पहनकर अखाड़े में उतरे थे. फिल्म में उनके अपोजिट पहली बार अनुष्का शर्मा को कास्ट किया गया था. सुल्तान 90 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और फिल्म ने वर्ल्डवाइड 623.33 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. बता दें, सुल्तान सलमान खान के करियर की अबतक की सबसे कमाऊ फिल्म है .

सलमान खान की अन्य ब्लॉकबस्टर फिल्में

इन 5 ब्लॉकबस्टर फिल्मों के अलावा भाईजान के फैंस हम आपके हैं कौन, साजन, हम दिल दे चुके सनम और तेरे नाम के साथ-साथ बजरंगी भाईजान भी देख सकते हैं. सलमान खान की ये सभी फिल्में सुपरहिट हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/FwsikRZ
via IFTTT

Wednesday, December 25, 2024

Kyunki Saas Bhi kabhi Bahu Thi Actress Now: टीवी पर कई सीरियल्स आते हैं. जिसमें लीड एक्टर्स तो अपनी एक्टिंग से लोगों को इंप्रेस करके घर-घर में पहचान बना ली लेते हैं उनके साथ नटखट चाइल्ड आर्टिस्ट भी लोगों के फेवरेट बन जाते हैं. स्मृति ईरानी का टीवी शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी आया था. इस शो को आए कितने साल हो गए हैं मगर आज भी इसे स्मृति ईरानी के नाम से जाना जाता है. इस शो में भूमि का किरदार चिंकी जैसवाल ने निभाया था. ये छोटी सी भूमि जब भी बोलती थी तो लोगों का दिल जीत लेती थी. अब ये छोटी बच्ची बड़ी हो चुकी है और किसी एक्ट्रेस से कम नहीं लगती हैं. उनके ट्रांसफॉर्मेशन की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. जिन्हें देखकर पहचान पाना बहुत मुश्किल है.

चिंकी जैसवाल का ट्रांसफॉर्मेशन

चिंकी जैसवाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो आए दिन कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं. वो अपने टीवी शोज की फोटोज भी शेयर करती रहती हैं. वो आए दिन अपनी डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं जिनपर उनके फैंस ढेर सारे कमेंट करते रहते हैं. एक फैन ने लिखा-  Aww करण और भूमि. वहीं दूसरे ने लिखा-तुम कितनी प्यारी लग रही हो भूमि. उनकी ये फोटोज खूब वायरल होती हैं.

इन टीवी शोज में किया काम

चिंकी ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी के अलावा पृथ्वीराज चौहान में भी काम किया है. उन्होने शो में राजकुमारी प्रथा का किरदार निभाया था. वो अपनी नटखट बातों से सभी का दिल जीत लेती थीं. उनका ट्रेडिशनल अवतार बहुत प्यारा था. चिंकी अब सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में फैंस को अपडेट देती रहती हैं. वो ट्रिप पर भी जाती रहती हैं. उनकी फोटोज पर फैंस ढेर सारे कमेंट करते हैं. चिंकी ने अभी एक्टिंग की दुनिया से दूरी बनाई हुई है. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/0zBXWMt
via IFTTT

Angare movie young pooja bhatt Now: बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई चाइल्ड आर्टिस्ट रहे हैं, जिन्होंने बचपन से ही बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग का परचम लहराया और बड़े होकर भी उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में और टीवी सीरियल तक किए हैं. उन्हीं में से एक है अंगारे फिल्म में पूजा भट्ट के बचपन का किरदार निभाने वाली यह बच्ची, जो इतनी बड़ी और खूबसूरत हो गई है कि इन्हें देखकर आप भी अंदाजा नहीं लगा पाएंगे कि यह वही बच्ची हैं, जो कभी अक्षय कुमार के कंधे पर बैठी हुई फिल्म में नजर आई थीं. तो चलिए हम आपको दिखाते हैं बेबी गजाला की लेटेस्ट तस्वीरें, जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत और दिलकश लग रही हैं.

25 साल में इतनी बदल गई गजाला सेल्मिन

इंस्टाग्राम पर gazala.salmin1 नाम से बने पेज पर गजाला सेल्मिन ने अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में वह अक्षय कुमार के कंधे पर बैठी हुई नजर आ रही हैं और दूसरी तस्वीर में वो पीच कलर का सूट पहनें सिर चुन्नी ओढ़ी बेहद ही खूबसूरत और प्यारी लग रही हैं.


उन्होंने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि यह अंगारे फिल्म के सेट की फोटो है, जहां पर मैंने पूजा भट्ट के बचपन का किरदार निभाया था. मैं भट्ट फिल्मों की फेवरेट चाइल्ड आर्टिस्ट हुआ करती थी. गजाला सेल्मिन की ये दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और हजारों लोगों से लाइक कर चुके हैं.

सलमान के साथ भी कर चुकी हैं फिल्म

बॉलीवुड के कई बड़े-बड़े सेलिब्रिटी के साथ गजाला सेल्मिन काम कर चुकी हैं. चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में वह सलमान खान की फिल्म कहीं प्यार ना हो जाए में भी नजर आई थीं. सलमान के साथ यह तस्वीर खुद गजाला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी, जिसमें वह लाल कलर टी शर्ट पहने सलमान खान के साथ दिख रही हैं.

20 से ज्यादा फिल्मों में किया चाइल्ड आर्टिस्ट का किरदार
गजाला सेल्मिन ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 1994 में अंजाम फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी और पहली ही फिल्म में उन्होंने ऐसा अभिनय किया कि उन्हें एक दो नहीं बल्कि 20 फिल्मों में साइन किया गया. गजाला बड़े पर्दे के अलावा दूरदर्शन पर आने वाले बेस्ट ऑफ लक, डरना मना है, हाउ इज दैट जैसे शो में भी नजर आ चुकी हैं और रिलायंस, टाइड, ब्रिटानिया जैसे प्रीमियम ब्रांड के ऐड भी कर चुकी हैं.  



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/e9ntb5Z
via IFTTT

Tuesday, December 24, 2024

साल 2024 बॉलीवुड के लिए काफी अच्छा रहा है. कुछ छोटे बजट की फिल्मों ने इतना कमाल किया है कि उनका कलेक्शन सुनकर ही आप चौंक जाएंगे. मगर कुछ ऐसी भी फिल्में हैं जिनसे ऑडियन्स को बड़ी उम्मीदें थीं मगर वो उन पर खरी नहीं उतर पाईं और बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थीं. इसमें अक्षय कुमार से लेकर अजय देवगन तक की फिल्में शामिल हैं. बड़ी बात ये है कि इन फिल्मों से फैंस को बहुत उम्मीद थी. मगर ये अपना बजट तक पूरा करने में कामयाब नहीं हो पाईं थीं. आइए आपको साल 2024 की फ्लॉप फिल्मों के बारे में बताते हैं.

बड़े मियां छोटे मियां

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां ईद के मौके पर रिलीज हुई थी. इस बड़े बजट की फिल्म के शानदार कमाई करने की उम्मीद की जा रही थी हालांकि ऐसा हो नहीं पाया. ये फिल्म अपना बजट भी नहीं निकल पाई थी. फिल्म 350 करोड़ में बनकर तैयार हुई थी और सिर्फ 110 करोड़ का कलेक्शन कर पाई.

सिंघम अगेन

दिवाली के मौके पर अजय देवगन की सिंघम अगेन रिलीज हुई थी. बड़ी स्टारकास्ट और रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म से कई रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद की जा रही थी. मगर फिल्म का बुरा हाल रहा. 375 करोड़ में बनकर तैयार हुई इस फिल्म ने सिर्फ 246.7 करोड़ की कमाई की.

हिंदुस्तानी 2

कमल हासन की हिंदुस्तानी 2 को लेकर खूब चर्चा थी. 28 साल बाद फिल्म का सीक्वल आया था तो लग रहा था कि कुछ कमाल दिखा देगी. मगर ऐसा हो नहीं पाया. 250 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म 151 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई.

कंगुवा

सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म कंगुवा हाल ही में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का भी खूब हाइप था मगर ये भी कुछ कमाल दिखा नहीं पाई. 350 करोड़ में बनकर तैयार हुई इस फिल्म ने सिर्फ 105 करोड़ वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/BRYnTKc
via IFTTT

मूवी कोई सी भी हो हर एक्टर, एक्ट्रेस और उससे जुड़ा हर बंदा चाहता है कि वो हिट हो. खूब जम कर बिजनेस करे. ये बात भी उतनी ही सच है कि किसी भी मूवी को हिट बनाने में डायरेक्टर और दूसरे क्रू मेंबर्स से ज्यादा मेहनत एक्टर या एक्ट्रेस को करनी पड़ती है. जिन्हें कभी मेथड एक्टिंग का सहारा लेना पड़ता है तो कभी रोल में फिट बैठने के लिए बॉडी ट्रांसफर्मेशन भी करना पड़ता है. कभी स्टार्स अपना अपना वजन बढ़ाते हैं तो कभी वजन घटाते हैं. स्टोरी की डिमांड को देखते हुए एक सीनियर एक्ट्रेस ने भी अपने वजन की फिक्र नहीं की और कैरेक्टर में उतरीं. सिला ये मिला कि उनकी मेहनत को ऑडियंस ने भी सिर आंखों पर बिठाया.

कौन सी थी ये फिल्म?

ये फिल्म थी डर्टी पिक्चर. जिसमें विद्या बालन लीड रोल में थी. इस मूवी के किरदार में उतरने के विद्या बालन ने करीब 12 किलो तक वजन बढ़ाया. ये फिल्म साउथ इंडियन हीरोइन सिल्क स्मिता की बायोपिक पर बेस्ड थी. जिसमें विद्या बालन ने  गजब का काम किया. उनकी नेचुरल एक्टिंग का नतीजा ये हुआ कि फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. और, 18 करोड़ में बनी फिल्म ने 117 करोड़ रु. की कमाई तक कर डाली. इस फिल्म का डायलोग कि फिल्में सिर्फ तीन चीजों से चलती है एंटरटेनमेंट एंटरटेनमेंट एंटरटेनमेंट भी खासा हिट हुआ था.

क्या थी फिल्म की कहानी?

साउथ इंडियन फिल्मों की एक जबरदस्त सिजलिंग एक्ट्रेस थीं सिल्क स्मिता. जो बहुत गरीब बैकग्राउंड से फिल्मी दुनिया में आईं. यहां उन्हें खूब नाम कमाया. अपनी अलग पहचान बनाई. उस दौर में इस सिजलिंग और सेंसशनल एक्ट्रेस का क्रेज ऐसा था कि उसके नाम से ही फिल्म चल जाया करती थी. लेकिन फिर एक दिन अचानक उनकी मौत हो गई. वो अपने घर में ही पंखे से लटकी मिली. उनकी इसी जिंदगी पर बेस्ड मूवी थी विद्या बालन की डर्टी पिक्चर.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/6XMW5el
via IFTTT