+10 344 123 64 77

Saturday, April 11, 2020

खाली वक्त में दिखाएं क्रिएटिविटी, इन तरीकों से सजा सकते हैं घर की दीवार

घर की दीवारों को सजाने के लिए अगर आप किसी बेहतरीन आइडिया की तलाश में हैं तो यहां बताए ये चार उपाय आपकी मदद कर सकते हैं। इन आइडियाज का उपयोग ऑफिस की दीवारों को नया लुक देने के लिए भी किया जा सकता है।

कर्सिव हैंड राइटिंग

दीवार की खूबसूरती बढ़ाने के लिए कर्सिव हैंड राइटिंग भी अच्छा आइडिया हो सकता है। अगर आप कैलिग्राफी जानते हैं तो यही वक्त है जब इस आर्ट से दीवार को आकर्षक बनाया जा सकता है। लोग आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे। आप चाहें तो अपनी पसंद के कोट लिखें या बच्चों की आदतों पर आधारित वाक्यों को यहां लिखिए। इससे आपकी राइटिंग स्किल का भी निखरेगी।

पेंट करें

फोटो फ्रेम से दीवार सजाने का आइडिया तो पुराना है। क्याें न रंग-बिरंगे कलर से दीवारों पर कोई मॉडर्न आर्ट बनाया जाए। इस काम में आप बच्चों की मदद भी ले सकते हैं। इस तरह उन्हें भी आपके साथ क्वालिटी टाइम बिताने का मौका मिलेगा। लिविंग रूम व स्टडी रूम में इस तरह का प्रयोग बहुत अच्छा साबित होगा।

सिल्क से सजाएं

आपके हॉल या लिविंग रूम को रिच लुक देने के लिए आपकी कोई खूबसूरत साड़ी या कढ़ाईदार कपड़ा काम आ सकता है। इससे बने फूलों की डिजाइन रूम को एकदम रॉयल लुक देगी। इसके लिए सिल्क जैसे फैब्रिक का इस्तेमाल करें। सिल्क से बने फ्लोरल या ज्योग्राफिकल पैच वर्क भी दीवार पर अच्छे लगते हैं।

कपड़े का उपयोग

स्कार्फ, चादर या स्टोल जैसे किसी अच्छे प्रिंट वाले कपड़े से हार्ट शेप कटवर्क बनाकर आप दीवार को डिजाइनर लुक दे सकते हैं। इसके लिए प्लेन या बड़े प्रिंट अच्छा विकल्प है। फ्लोरल प्रिंट कपड़े से बने पीस भी अच्छे लगेंगे। कपड़े का बेस रंग दीवार के रंग से कंट्रास्ट भी अच्छा लगता है। अगर दीवार का रंग व्हाइट है तो व्हाइट के अलावा हर कलर इस वॉल की शान बढ़ाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Show creativity in free time during lockdown, these ways can help you to decorate the wall of the house


from
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment