+10 344 123 64 77

Friday, January 31, 2025

Sky Force 8 Days Box Office Collection: 24 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर आई अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स के ओपनिंग डे कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ने में 31 जनवरी को रिलीज हुई शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की देवा नाकामयाब साबित हुई है. जबकि 8 दिनों में स्काई फोर्स का कलेक्शन 100 करोड़ की ओर बढ़ता नजर आ रहा है. हालांकि देवा के चलते आठवें दिन फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली, जिसके चलते स्काई फोर्स के मेकर्स को टेंशन हो सकती है. लेकिन अब वीकेंड आ गया है, जिसमें स्काई फोर्स का कलेक्शन बढ़ेगा या घटेगा यह देखना दिलचस्प होगा. 

बॉक्स ऑफिस ट्रेकर सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, देवा ने पहले दिन 5 करोड़ की ओपनिंग की है. जबकि स्काई फोर्स ने 12.25 करोड़ की कमाई पहले दिन हासिल की थी. हालांकि देवा की रिलीज के दिन यानी स्काई फोर्स के आठवे दिन फिल्म का आंकड़ा 2.75 करोड़ रहा है, जो पिछले 8 दिनों में सबसे बड़ी गिरावट है. इसके बाद भारत में स्काई फोर्स का कलेक्शन 89.25 करोड़ हो गया है. जबकि वर्ल्डवाइड आंकड़ा 111.5 करोड़ हो गया है. हालांकि 160 करोड़ के बजट से अभी भी फिल्म दूर नजर आ रही है. 

आठ दिनों में कलेक्शन देखें तो पहले दिन 12.25 करोड़ की ओपनिंग फिल्म ने हासिल की. इसके बाद दूसरे दिन 22 करोड़ की कमाई के साथ उछाल देखने को मिला. तीसरे दिन 28 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की. चौथे दिन कलेक्शन 7 करोड़ रहा है. पांचवे दिन 5.75 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की है. छठे दिन 6 करोड़, सातवें दिन 5.5 करोड़ की कमाई फिल्म ने की. इसके साथ ही 86.5 करोड़ पहले हफ्ते का कलेक्शन रहा है. जबकि आठवें दिन 2.75 करोड़ कमाई रही.  
 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/5DksAOY
via IFTTT

बॉलीवुड में 90 के दशक में जब भी कॉमेडी फिल्मों की बात होती है तो हर किसी की जुबान पर सिर्फ एक डायरेक्टर का नाम आता है और वो हैं डेविड धवन. डेविड ने 90 के दशक में कई फिल्मों को डायरेक्ट किया था. उन्होंने सबसे ज्यादा काम गोविंदा के साथ किया है. गोविंदा और डेविड धवन की जोड़ी हिट मानी जाती है. मगर क्या आपको पता है डेविड धवन को डायरेक्टर किसने बनाया था. डेविड ने खुद एक इंटरव्यू में खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि संजय दत्त की वजह से वो डायरेक्टर बन पाए थे.

ऐसे बने एडिटर से डायरेक्ट

डेविड धवन ने अरबाज खान को दिए इंटरव्यू में बताया था- नाम फिल्म मेरी जिंदगी में बहुत बड़ी चीज लेकर आई. मैं नाम को एडिट कर रहा था. इस फिल्म में जो एक्टर थे वो थे संजय दत्त. संजय बहुत फ्रेंडली थे, वो मेरे पास आकर बैठते थे और रशेज देखते थे. एक दिन वो मेरे पास आए और उन्होंने कहा- डेविड यार तू डायरेक्टर क्यों नहीं बनता है. मैंने कहा- कौन बनाएगा यार मैं तो एडिट कर रहा हूं. उसने कहा बन गया तू. मैंने दो दिन पहले एक फिल्म साइन की है और उसे तू डायरेक्ट करेगा. आप इस पर विश्वास कर सकते हो.

डेविड धवन नहीं थे तैयार

अरबाज ने उसके बाद पूछा क्या आप इस सबके लिए तैयार थे. इसके जवाब में डेविड धवन ने कहा- नहीं बिल्कुल नहीं. मेरी पत्नी कहती थीं कि मैं डायरेक्टर बनूंगा मगर उस समय में ये इतना आसान नहीं था. बता दें डेविड धवन ने जो पहली फिल्म डायरेक्ट की थी वो ताकतवर थी. इस फिल्म में संजय दत्त और गोविंदा लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. इतना ही नहीं डेविड के डायरेक्शन की भी खूब तारीफ की गई थी.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/e6ndaI7
via IFTTT

Thursday, January 30, 2025

एक दशक से अधिक समय से, आनंद एल राय दिल से जुड़ी और सांस्कृतिक रूप से गहरी सिनेमा का पर्याय बने हुए हैं. दूरदर्शी निर्देशक-निर्माता ने ऐसे सदाबहार रत्न पेश किए हैं जो पीढ़ी-दर-पीढ़ी दर्शकों के दिल में बस गई हैं. 'रांझणा' से लेकर 'तनु वेड्स मनु' और इसके सीक्वल तक, राय ने ऐसे सम्मोहक कहानियां बनाने में महारत हासिल की है, जो बेहद व्यक्तिगत और सार्वभौमिक रूप से आकर्षक होती हैं. प्रेम, रिश्तों और मानवीय भावनाओं की उनकी सूक्ष्म और सटीक चित्रण के लिए जाने जानेवाले आनंद एल राय की फिल्मों को अक्सर उनकी प्रासंगिकता और आकर्षण के लिए सराहा जाता है.

आनंद एल राय के काम ने आलोचकों की प्रशंसा और बॉक्स-ऑफिस पर सफलता दोनों अर्जित की है, आलोचकों और दर्शकों ने मुख्यधारा के हिंदी सिनेमा को यथार्थवाद से भरने की उनकी क्षमता की सराहना की है, साथ ही ऐसी कहानियां भी बनाई हैं जो हास्य, ड्रामा और संगीत के बीच एक आदर्श संतुलन बनाती हैं. उनकी फिल्में उनके मजबूत पात्रों के आर्ट, सूक्ष्म कहानी कहने और अविस्मरणीय साउंडट्रैक के लिए प्रसिद्ध हैं जो समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं.

अब, अपनी आगामी निर्देशन "तेरे इश्क में" के साथ, आनंद एल राय ने कई राष्ट्रीय पुरस्कार विजेताओं को एक सिनेमाई सहयोग में एक साथ लाया है, जो न केवल महत्वाकांक्षी बल्कि गहरी भावनाओं से भरा हुआ प्रतीत होता है. हालिया टीज़र में धनुष के साथ कृति सैनन को मुख्य भूमिका में दिखाया गया है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है, प्रशंसक इस बहुप्रतीक्षित प्रेम कहानी में उनकी भूमिका पर उत्सुकता से अटकलें लगा रहे हैं.

रांझणा (2013) और अतरंगी रे (2021) की सफलता के बाद, आनंद एल राय का धनुष और ए.आर. रहमान के साथ पुनर्मिलन ने अत्यधिक रुचि पैदा की है. परियोजना पर अपने विचार साझा करते हुए, राय ने कहा, “धनुष और रहमान सर के साथ फिर से जुड़ना घर वापसी जैसा लगता है. रांझणा से तेरे इश्क में तक, यह यात्रा सिर्फ सिनेमा के बारे में नहीं है - यह भावनाओं के बारे में है. मेरी कहानियां प्यार से आगे तक जाती हैं; वे उस पागलपन, लालसा और तीव्रता को अपनाते हैं जो इसे वास्तविक बनाती है. और अब, कृति के इस दुनिया में शामिल होने से, कहानी और अधिक गहरी, अधिक प्रभावशाली सार लेती है.

28 नवंबर 2025 को हिंदी और तमिल भाषा में दुनिया भर में रिलीज होने के लिए तैयार, 'तेरे इश्क में' एक असाधारण सिनेमाई अनुभव देने का वादा करती है, जिसमें शानदार प्रदर्शन, आश्चर्यजनक दृश्य, हिमांशु शर्मा की भावनात्मक लेखनी और ए.आर. रहमान का महाकाव्य संगीत होगा. गहरी प्रभावशाली कथाएँ रचने की विरासत और रचनात्मक सीमाओं को आगे बढ़ाने की प्रवृत्ति के साथ, आनंद एल राय हिंदी सिनेमा के सबसे सम्मोहक कहानीकारों में से एक बने हुए हैं. 'तेरे इश्क में' के साथ, वह दर्शकों को प्यार, जुनून और शाश्वत भावनाओं की दुनिया में ले जाने के लिए तैयार हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/DjVQrHE
via IFTTT

आयशा टाकिया एक समय में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक थीं. लेकिन शादी के बाद से उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली है. आयशा टाकिया अब भले फिल्मों में नजर ना आती हों लेकिन वह बॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों के साथ काम कर हिट फिल्में दे चुकी हैं. फिल्मों से दूर आयशा टाकिया अब सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के लिए खास तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती रहती हैं. इतना ही नहीं आयशा टाकिया को बहुत बार अपने लिप सर्जरी की वजह से आलोचना का सामना करना पड़ता है. 

अब वॉन्टेड एक्ट्रेस ने अपना नो मेकअप लुक दिखाया है. आयशा टाकिया के इस लुक को देख फैंस काफी हैरान हो गए हैं. दरअसल एक्ट्रेस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक के बाद एक कई तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें कुछ तस्वीरें मेकअप के साथ तो एक तस्वीर बिना मेकअप के है. बिना मेकअप के आयशा टाकिया को पहचानना काफी मुश्किल है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की यह सभी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. 

आयशा टाकिया के फैंस तस्वीरें और पसंद कर रहे हैं. हालांकि कुछ लोग उनकी तस्वीरों पर कमेंट कर बिना सर्जरी वाली आयशा टाकिया को याद कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट में लिखा, 'यह आयशा नहीं वॉन्टेड वाली आयशा टाकिया पसंद है.' दूसरे ने लिखा, 'आपने अपने चेहरे को क्यों बर्बाद कर लिया.' अन्य ने लिखा, 'क्या से क्या हो गईं आप.' इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/q7KAv1g
via IFTTT

Wednesday, January 29, 2025

 Pushpa 2- Reloaded Version On Netflix India: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की एक्शन थ्रिलर को रिलीज हुई 56 दिन बीत चुके हैं. जैसा कि मेकर्स ने कहा था कि 56 दिन पूरा होने के बाद फिल्म ओटीटी पर आएगी. वहीं अपनी बात को पूरा करते हुए मेकर्स ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स इंडिया पर तेलुगू, तमिल, मलयालम और हिंदी में 30 जनवरी यानी आज गुरूवार को रिलीज कर दिया है. इसके ऐलान इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए किया गया, जिसमें कैप्शन में लिखा गया, यह आग अब जिंदा है, और द रूल शुरू हो गया है. नेटफ्लिक्स पर 23 एकस्ट्रा  मिनटों के साथ पुष्पा 2- रीलोडेड वर्जन देखें, तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम में अभी उपलब्ध है! कन्नड़ जल्द ही आ रहा है. 

पुष्पा 2 द रूल के ओटीटी पर आने के बाद जहां फैंस खुश हैं तो वहीं अब 56 दिनों में फिल्म ने कितना कलेक्शन हासिल किया है. आइए आपको बताते हैं. बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, 1232.94 करोड़ की कमाई फिल्म ने 56 दिनों में भारत में हासिल की है. वहीं इंडिया ग्रास 1469.3 करोड़ का है. जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1800 करोड़ तक पहुंचा है. 

5 भाषाओं का 56 दिन का कलेक्शन देखें तो तेलुगू में 340.84 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की है. हिंदी में आंकड़ा 811.64 करोड़ रहा. तमिल में 58.56 करोड़ का कलेक्शन रहा. जबकि कन्नड़ में 7.77 करोड़ और मलयालम में 14.15 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की है. इसके चलते हिंदी भाषा में पुष्पा 2 द रूल ने सबसे ज्यादा कमाई हासिल की. जबकि कन्नड़ में फिल्म का सबसे कम कलेक्शन देखने को मिला. 

गौरतलब है कि सुकुमार द्वारा निर्देशित पुष्पा 2 द रूल में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के अलावा राव रमेश, सुनील वर्मा, अनासुया भारद्वाज, अजय घोष और जगदीश प्रताप भंडारी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/pjlKHsO
via IFTTT

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसी कई सारी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से ऐसा नाम कमाया की उन्हें घर-घर में पहचाने जाने लगा. आज हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं, उन्होंने भी साल 1991 में अजय देवगन के साथ अपना डेब्यू किया और पहली ही फिल्म ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया. इतना ही नहीं वह मणि रत्नम की फिल्म भी कर चुकी हैं और तो और छोटे पर्दे पर भी काम किया हैं, साथ ही साउथ इंडस्ट्री में भी कई फिल्में की हैं, तो चलिए इस थ्रोबैक वीडियो को देखकर हमें बताएं कि यह एक्ट्रेस कौन हैं.

इस थ्रोबैक वीडियो में नजर आ रही एक्ट्रेस कौन?

इंस्टाग्राम पर madhoo_rockstar नाम से बने पेज पर एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया गया हैं, इसमें कुछ ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में दो चोटी बनाई एक लड़की आपको नजर आ रही होगी? क्या आप इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगा पाए हैं कि यह बच्ची कौन हैं, अगर नहीं तो एक हिंट हम आपको दे देते हैं कि इस बच्ची ने 1991 में अजय देवगन के साथ फेमस फिल्म फूल और कांटे में डेब्यू किया था. अब शायद आप अंदाजा लगा पाए कि यह कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस मधु हैं, जो इन तस्वीरों में बेहद ही प्यारी और मासूम लग रही हैं.


ऐसा रहा मधु का फिल्मी करियर

मधु का पूरा नाम मधुबाला रघुनाथन हैं, जिनका जन्म 26 मार्च 1969 को चेन्नई में हुआ था. मधु के माता-पिता भरतनाट्यम डांसर थे. हालांकि, जब वह 13 साल की थी तो उनकी मां का देहांत हो गया था. बचपन से ही उन्हें एक्ट्रेस बनने का शौक था, इसके बाद उन्होंने रोशन तनेजा स्कूल ऑफ एक्टिंग से ट्रेनिंग ली और कई फिल्मों में छोटा-मोटा काम भी किया. हालांकि, उन्हें सबसे बड़ा ब्रेक 1991 में आई फिल्म फूल और कांटे से मिला, जिसमें उन्होंने अजय देवगन के अपोजिट काम किया था. इसके अलावा वह मणि रत्नम की फिल्म रोजा में भी काम कर चुकी हैं और तो और साउथ इंडस्ट्री में कई फिल्मों में और छोटे पर्दे पर भी काम किया हैं. उन्होंने आनंद शाह नाम के शख्स से शादी की और उसके बाद अमेरिका शिफ्ट हो गई, उनकी दो बेटियां हैं जिनका नाम अमेया और कीया शाह हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/qCSKHpO
via IFTTT

Tuesday, January 28, 2025

सुपरस्टार शाहरुख खान ने भारत के गणतंत्र दिवस पर दुबई के ग्लोबल विलेज में मंच संभाला और सिनेमा में अपने 29 साल के शानदार सफर का जश्न मनाया. इस इवेंट के दौरान शाहरुख ने अपने साउथ इंडियन फैन्स के लिए भी दिल छूने वाले कुछ मोमेंट्स दिए. उनसे बात करते हुए साउथ के कुछ सबसे बड़े सितारों जैसे अल्लू अर्जुन, प्रभास, यश, थलपति विजय और रजनीकांत को अपने दोस्त बताया. उन्होंने उनके डांस मूव्स के बारे में भी बात की और चुटकी ली.

शाहरुख ने 80,000 से ज्यादा फैन्स के लिए परफॉर्म किया जिन्होंने उन्हें खूब चीयर किया. यह क्लिप जल्द ही वायरल हो गई और कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे. एक वीडियो में शाहरुख ने अपने साउथ के फैन्स का जिक्र करते हुए कहा, "मेरे सभी फैन्स जो दक्षिण भारत से हैं, केरल, कर्नाटक, आंध्र, तेलंगाना, तमिलनाडु से हैं, वहां मेरे बहुत सारे दोस्त हैं. अल्लू अर्जुन, प्रभास, राम चरण, यश, महेश बाबू, थलपति विजय, रजनीकांत और कमल हासन." अपने मजाकिया अंदाज में शाहरुख ने अपने साउथ के स्टार्स से मजाक में रिक्वेस्ट की कि वे “इन तेज-तर्रार डांस मूव्स को करना बंद करें” और कहा कि इस उम्र में उनके लिए इन मूव्स को करना मुश्किल हो रहा है.

किंग खान ने फैन्स को अपनी आने वाली फिल्म किंग के बारे में भी बताया. उन्होंने कन्फर्म किया कि फिल्म का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद करेंगे जिन्होंने पहले ब्लॉकबस्टर पठान को डायरेक्ट किया था. शाहरुख ने अपनी बेटी सुहाना खान के साथ कोलैब करने का इशारा दिया और खुलासा किया कि अभिषेक बच्चन विलेन के किरदार में नजर आएंगे.

सुपरस्टार ने कहा, “मैं आपको फिल्म के बारे में ज्यादा नहीं बता सकता लेकिन मैं आपको कह सकता हूं कि यह मनोरंजक होगी. मैंने पहले बहुत सारे टाइटल इस्तेमाल किए हैं और अब हमारे पास अच्छे टाइटल खत्म हो गए हैं. शाहरुख खान इन एंड एज कैसे कहें? शाहरुख खान किंग ये थोड़े शोऑफ लग सकता है लेकिन जैसे कि हम दुबई हैं और सब जानते हैं कि राजा हमेशा राजा ही रहता है.”



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/aMwh27P
via IFTTT

 'एक मुंडा मेरी उम्र दा' यह गाना है शाहरुख-सलमान की ब्लॉकबस्टर फिल्म करण अर्जुन का इस गाने में अब मोहमाया त्याग चुकीं पूर्व एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी को बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ इश्क फरमाते देखा गया था. 24 साल बाद भारत लौटीं ममता कुलकर्णी ने आने के बाद बताया था कि वह कुंभ के लिए आई हैं लेकिन यह नहीं बताया था कि वह यहां आकर सबकुछ त्याग कर किन्नर अखाडे़ की महामंडलेश्वर बन जाएंगी. अब ममता कुलकर्णी को यामाई ममता नंद गिरि के नाम से जाना जाएगा. इसके लिए एक्ट्रेस ने 23 साल तक तप किया और कई परीक्षाएं पास कीं. बॉलीवुड और भारत से एकदम से गायब हुईं यामाई ममता नंद गिरि कौन हैं? कहां से आईं और उनके परिवार में कौन-कौन हैं और वह किसी स्टार्स की करीबी हैं आइए जानते हैं.

तीनों खान संग काम कर चुकी हैं यामाई ममता नंद गिरि

यामाई ममता नंद गिरि ने साल 1991 में बॉलीवुड में कदम रखा था. बॉलीवुड के तीनों खान के साथ काम कर चुकीं ममता ने साल 2003 में करियर खत्म कर दिया था. 12 साल के फिल्म करियर में 40 से ज्यादा फिल्में कीं. कुंभ में पिंडदान कर चुकीं ममता का जन्म 20 अप्रैल 1972 को एक ब्राह्मण मराठी परिवार (मुंबई) में हुआ था. ममता के बचपन का नाम पद्मावती था. मुंबई के वर्सोवा में सेंट जोसेफ स्कूल से पढ़ाई की. ममता को एक्टिंग का कोई शौक नहीं था, लेकिन उनकी मां ने उनकी खूबसूरती देखते हुए उन्हें आगे का रास्ता दिखाया. दरअसल, ममता की मां कभी खुद एक्ट्रेस बनना चाहती थीं, लेकिन यह सपना उन्होंने बेटी से पूरा किया.

ममता की फैमिली और स्टार्स रिश्तेदार

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, टीवी सीरियल रामायण के मेकर रामानंद सागर एक्ट्रेस ममता की मां को अपनी फिल्म में बतौर एक्ट्रेस लेना चाहते थे, लेकिन शादी के चलते मना कर दिया. ममता के पिता मुकुंद कुलकर्णी हैं और बहन मुलिना कुलकर्णी हैं. मुलिना खुद एक एक्ट्रेस रह चुकी हैं. वह साउथ सिनेमा में काम कर चुकी हैं. मुलिना की शादी संजय कदम से हुई थी, लेकिन शादी के बाद ससुरालवालों ने उन्हें फिल्मों में जाने से मना कर दिया. ममता कुलकर्णी कई बॉलीवुड फिल्मों में अपने अभिनय से मशहूर तन्वी आजमी की कजिन हैं और दोनों मौसेरी बहन हैं.

अचानक क्यों गायब हो गईं थी ममता

बता दें, ममता पर दुबई के अंडरवर्ल्ड ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी से शादी करने का आरोप था, लेकिन ममता ने अपनी शादी की सभी खबरों को खारिज कर दिया. ममता ने कहा था, 'विक्की अच्छा इंसान है, लेकिन उससे कभी शादी नहीं की'. ममता की साल 2013 में 'ऑटोबायोग्राफी ऑफ एन योगिनी' बुक आई, जिसमें एक्ट्रेस ने खुलासा किया था 'कुछ लोग दुनिया में काम के लिए पैदा होते हैं और कुछ भगवान की भक्ति के लिए, मैं ईश्वर के लिए हूं'. ममता ने कहा था कि अगर वह अभिनय की दुनिया में नहीं गई होतीं तो वह कब की अध्यात्म में चली जातीं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/j50ZE7e
via IFTTT

Monday, January 27, 2025

पालक में ऑक्सालेट्स की मात्रा अधिक होती है, इसके अधिक सेवन के कारण किडनी स्टोन का खतरा रहता है। जिन लोगों को पहले से पथरी की दिक्कत हो उन्हें पालक खाने से बचना चाहिए।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/mU9KZGk
via IFTTT

फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप की फिल्म 'बैड गर्ल' का ट्रेलर 27 जनवरी, 2024 को रिलीज हुआ, जो एक ब्राह्मण लड़की की कहानी पर आधारित है. फिल्म में एक स्कूल जाती लड़की की कहानी दिखाई जाती है, जो समाज की कठोर अपेक्षाओं और अपनी इच्छाओं के बीच संघर्ष करती है. ट्रेलर में लड़की को एक लड़के से डेटिंग करने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है, लेकिन समाज और परिवार की ओर से उसे लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है. जब वह किसी लड़के के साथ डेटिंग करना शुरू करती है, तो उसे शर्मिंदा किया जाता है. ट्रेलर में यह भी दिखाया गया है कि लड़की अपने घर से बाहर निकलकर स्वतंत्र हो जाती है और अपनी इच्छाओं के अनुसार जीवन जीने लगती है.

फिल्म के ट्रेलर को लेकर अब फिल्म निर्माता मोहन जी (Mohan G Kshatriyan) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर एक पोस्ट लिखते हुए कहा कि फिल्म में ब्राह्मण लड़की के निजी जीवन को गलत तरीके से पेश किया गया है. उनका कहना है कि यह फिल्म ब्राह्मण परिवारों को गलत तरीके से दिखा रही है, और यह अब पुरानी और उबाऊ हो चुकी है. उन्होंने यह भी कहा कि पहले फिल्म निर्माता अपनी ही जाति की लड़कियों के बारे में फिल्म बनाकर दिखाएं, फिर दूसरों के बारे में बात करें.

इस बयान के बाद फिल्म को लेकर विवाद तेज हो गया है. मोहन जी का कहना था कि इस तरह की फिल्मों से समाज में गलत संदेश जाता है. फिलहाल, फिल्म के निर्माताओं की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, और फिल्म पर चर्चा अब और बढ़ गई है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/zc58RYN
via IFTTT

Sunday, January 26, 2025

बिग बॉस 18 के फिनाले को हुए पूरा एक हफ्ता हो गया है, जिसके बाद करणवीर मेहरा को ट्रॉफी मिलने के बावजूद सोशल मीडिया पर यह चर्चा है कि इस सीजन का विनर कौन होना चाहिए था. लेकिन केवल एक यह चर्चा का विषय नहीं है. बल्कि फिनाले के बाद रखी विवियन डीसेना की पार्टी भी चर्चा में है, जिसमें करण वीर मेहरा, शिल्पा शिरोड़कर, चुम दरंग नजर नहीं आए थे. वहीं जब इन सितारों में से कुछ से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इनवाइट नहीं किया गया था. जबकि करणवीर मेहरा ने कहा कि वह पार्टी रखेंगे तो विवियन को जरुर बुलाएंगे. इसी को लेकर विवियन की वाइफ नौरान अली ने रिएक्शन दिया है. 

हाल ही में जब विवियन डीसेना से पैपराजी ने पूछा कि करण वीर मेहरा को पार्टी में क्यों नहीं बुलाया गया तो तुरंत नौरान कहती हैं, मैं थी, जिन्होंने इनवाइट भेजा था. यह सरप्राइज पार्टी थी. मैं उन्हें बुलाऊंगी, जिन्होंने हमें चोट नहीं पहुंचाई है. बस इतना ही. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि नौरान ने अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, चाहत पांडे, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, मुनव्वर फारूखी, आरफीन खान, सारा आरफीन खान, ईडन रोज और यामिनी मल्होत्रा को पार्टी का न्योता दिया था. 

इससे पहले यूट्यूब चैनल शुद्ध मनोरंजन के साथ बातचीत में करण वीर मेहरा ने कहा, यह कोई बड़ी बात नहीं है. अगर विवियन ने मुझे इनवाइट किया होता तो मैं जाता. लेकिन उन्होंने नहीं किया तो कोई बात नहीं. अगर मैं कोई बैश रखूंगा तो मैं सभी को बुलाऊंगा आपको भी. मेरा दिल बड़ा है. जबकि चुम दरंग ने भी हाल ही में पैपराजी से कहा कि उन्हें पार्टी में नहीं बुलाया था. उन्होंने कहा कि मुझे वहां जाने के लिए पहले इनवाइट मिलना चाहिए. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/8OCulDo
via IFTTT

Saturday, January 25, 2025

दीपिका पादकोण बॉलीवुड की सुपरस्टार्स में गिनी जाती हैं, जो फिल्मों में तो अपनी एक्टिंग से ध्यान खींचती हैं. लेकिन शोज में अपने लुक से फैंस को दीवाना बना देती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस बेटी दुआ की मां बनने के बाद सब्यसाची के 25वीं एनिवर्सरी शो में रैंप पर उतरीं. इस दौरान उनका लुक चर्चा का विषय बन गया. इतना ही नहीं सामने आए वीडियो को फैन पेज द्वारा शेयर करने के बाद से ही फैंस उनकी तुलना एवरग्रीन सुपरस्टार रेखा से करने लगे हैं. वहीं कह रहे हैं कि उनके लुक में उन्हें रेखा की झलक दिख रही है. 

फैनपेज द्वारा शेयर किए गए वीडियो में मोनोक्रोमैटिक वाइट टेलर्ड पैंट, टॉप और ट्रेंच कोट के साथ दीपिका ने नेकलेस और रुबी और हीरे का चोकर और क्रॉस पेंडेंट पहना था. वहीं एक हैडबैंड लगाया हुआ था. इस लुक को देखते ही फैंस ने उन्हें अल्टीमेट क्वीन, मदरहुद की मदर, आइकॉनिक का टैग दे दिया. इतना ही नहीं कुछ लोगों ने उनके लुक को देख उन्हें रेखा से तुलना करनी शुरू कर दी हैं. 

सुपरस्टार रेखा जो अक्सर एयरपोर्ट और पार्टी में इस तरह के लुक में स्पॉट की गई हैं. ऐसे ही लुक में दीपिका पादकोण को देख फैंस ने कमेंट सेक्शन में अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, मैं उनका सबसे बड़ा फैन हूं. लेकिन मुझे 5 मिनट लगे उन्हें पहचानने में कि वह दीपिका है या नहीं. दूसरे यूजर ने लिखा, मैंने सोचा वह रेखा हैं. तीसरे यूजर ने लिखा, दीपिका पादकोण रेखाफाइट हैं ऑफिशियली. 

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान 90 के दशक से लोगों को अपनी एक्टिंग से एंटरटेन कर रहे हैं. उन्होंने अब तक कई हिट फिल्मों में काम किया और लोगों ने उन्हें काफी पसंद भी किया. उनकी कई फिल्में आज भी जब टीवी पर आती हैं तो लोग उन्हें देखते हैं. सैफ अली खान की एक फिल्म रेस भी थी, जिसमें उन्होंने शानदार एक्शन किया था. इस फिल्म को लेकर उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि ये एक कोरियन मूवी की रीमेक थी. सैफ का ये वीडियो खूब वायरल भी हुआ था.

बिपाशा ने किया खुलासा

दरअसल इस वीडियो में सैफ अली खान को कहते सुना जा सकता था कि जब उन्होंने फिल्म रेस के कोरियन फिल्म से कॉपी होने की बात सुनी तो वो हैरान रह गए. उन्होंने इस दौरान फिल्म की शूटिंग का भी जिक्र किया. जिसमें उन्होंने बताया कि बिपाशा बसु जब एक सीन शूट करके मेरे पास आईं तो उन्होंने कहा कि ये फिल्म तो उन्होंने देखी है, ये तो एक कोरियन फिल्म का सीन है. जिसका नाम गुड बाय लवर है.


डायरेक्टर से मांगा जवाब

बिपाशा के ऐसा कहते ही सैफ ने कहा- क्या वाकई में ऐसा है? इस बात को कंफर्म करने के लिए सैफ अली खान फिल्म के डायरेक्टर अब्बास-मस्तान के पास गए और पूछा कि क्या वाकई ऐसा है? जिसके जवाब में डायरेक्टर ने उन्हें बताया कि हां, ऐसा कुछ हद तक हो सकता है. जिसे सुनते ही सैफ काफी हैरान रह गए और उन्होंने बताया कि टीवी पर ये फिल्म कल ही आई थी. इस किस्से को सुनाते हुए सैफ काफी हंसते हैं और बताते हैं कि शूटिंग के वक्त तक उन्हें ये बात नहीं पता थी.

सैफ अली खान इन दिनों उन पर हुए हमले को लेकर सुर्खियों में हैं. कुछ दिन पहले उनके घर में चोरी के इरादे से एक शख्स घुस आया था, जिसने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया. इस दौरान सैफ अली खान बुरी तरह से घायल हो गए.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/xYcAMr8
via IFTTT
गणतंत्र दिवस के मौके पर सभी को शुभकामनाएं भेजकर इस खास दिन को गर्व से मनाएं। यहां देशभक्ति की शायरियां दी जा रही हैं, जिसे भेजकर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/zmq8kua
via IFTTT

Friday, January 24, 2025

रियलिटी शोज का मतलब ही है कि आपको वो शोज देखने को मिलेंगे जो स्क्रिप्टेड न हो. लेकिन अब रियलिटी शोज में  भी काफी बदलाव आ चुका है. ऑडियंस का ध्यान खींचने के लिए अब शो में कुछ इमोशन तड़का लगाया जाता है. कॉमेडी का कुछ पुट भी डाला जाता है. ताकि हर तरह का मसाला देखने वाली ऑडियंस इन शोज से जुड़ी रहे. पर अब लगता है कि ऑडियंस को ये मसाला देखना खास पसंद नहीं आ रहा है. हाल में ही में आए रियलिटी कुकिंग शो में भी रोना धोना ज्यादा दिख रहा है. क्या इस इमोशनल कंटेंट का असर ऑडियंस की संख्या पर भी पड़ रहा है.

इमोशनल कंटेंट का तड़का

इन दिनों टीवी पर नया रियलिटी शो शुरू हुआ है. जिसका नाम है सेलिब्रिटी मास्टर शेफ. इस शो में के प्रोमो बता रहे हैं कि इस शो में भी रोना धोना नजर आएगा. कभी कंटेस्टेंट पुराने दिनों को याद कर के रोएंगे. तो, कभी उन्हें डांट पड़ेगी. जिसके बाद उनकी आंखों से आंसू बह निकलेंगे. ऐसा सिर्फ इस शो में नहीं बल्कि इंडियन आइडल, सारेगामापा और बाकी भी कई शोज में दिखता रहा है. जिसके बाद ये कहा जाने लगा है कि तकरीबन हर शो बिग बॉस की लाइन फॉलो कर कंटेस्टेंट की आपसी लड़ाई और रिश्तों को भुनाने की कोशिश में लगा है.

खतरों के खिलाड़ी की टीआरपी पर असर

खतरों के खिलाड़ी जैसे शो में भी कंटेस्टेंट का रोना धोना देखा गया. ये शो हिम्मत और दिलेरी का शो है. लेकिन इसमें भी कंटेस्टेंट एंकर की बात सुनकर रोते दिखे. इस बार के सीजन की टीआरपी को भी पिछले सीजन की टीआरपी के मुकाबले काफी कम नंबर मिले. लेकिन एक शो ऐसा है जो दर्शकों को अब भी बिना रोने धोने के एंटरटेन कर रहा है. ये शो है केबीसी.

केबीसी क्यों है अलग?

इन सबके बीच केबीसी इसलिए अलग माना जा रहा है क्योंकि शो में अब भी ज्यादा ड्रामा इंवोल्व नहीं किया गया है. कंटेस्टेंट और होस्ट का पूरा फोकस सवाल जवाब पर ही रहता है. इस बीच हुई बातचीत में कभी इमोशन्स और कभी कॉमेडी जरूर आ जाती है. सेलिब्रेटी गेस्ट आने पर भी शो अपनी मूल यूएसपी को नहीं छोड़ता है. यही इस शो को बाकी शोज से अलग भी बनाता है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/zM4iqOe
via IFTTT
Health Alert: महिलाओं में 31 फीसदी अधिक होता है लॉन्ग कोविड का खतरा, कई अंगों को नुकसान का खतरा Health issue Women are 31 pc more likely to suffer from long Covid risk of damage to multiple organs

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/BeXa9Hi
via IFTTT

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बनाई है. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म दिल से की थी. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था. प्रीति ने 1998 में डेब्यू किया था और आज भी वो फैंस की फेवरेट हैं. प्रीति जिंटा अपने डिंपल्स के लिए बहुत फेमस हैं. फैंस उनकी स्माइल पर मरते हैं. प्रीति अब अकेली नहीं हैं जिनके डिंपल पर फैंस मरते हैं. पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर भी डिंपल क्वीन हैं और कई बार वो प्रीति जिंटा की तरह लगती हैं.

प्रीति की हमशक्ल लगती हैं हानिया

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर अपने लुक के लिए जानी जाती हैं. वो बिना मेकअप के भी इतनी प्यारी लगती हैं. खास बात ये है कि हानिया की फैन फॉलोइंग सिर्फ पाकिस्तान में नहीं है बल्कि इंडिया में भी उनके बहुत दीवाने हैं. उनके शो मेरे हमसफर, दिल रुबा, मुझे प्यार हुआ था, इश्किया लोगों के फेवरेट हैं. जैसे ही फैंस को पता चलता है कि हानिया का नया शो आ रहा है तो वो उनके एपिसोड्स का इंतजार करने लगते हैं.

कौन हैं हानिया आमिर 

प्रीति जिंटा और हनिया आमिर में काफी समानता है. उनके प्यारे डिंपल से लेकर उनके मेकअप की पसंद तक. दोनों के चेहरे, आंखें और आईब्रो एक जैसी हैं. उनके चेहरे पर अलग ही ग्लो रहता है. उनके फीचर्स भी मैच खाते हैं. हानिया आमिर 27 साल की एक्ट्रेस हैं, जो मुख्य रूप से पाकिस्तानी उर्दू टेलीविजन शो और फ़िल्मों में काम करती हैं. उनका जन्म रावलपिंडी में हुआ था और उन्होंने फाउंडेशन फॉर एडवांसमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी से पढ़ाई की है. 2016 में उन्होंने रोमांटिक कॉमेडी जनान के लिए ऑडिशन दिया था और तब से वे पाकिस्तान की सबसे फेवरेट एक्ट्रेस में से एक बन गई हैं. हानिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस को अपनी लाइफ के बारे में अपडेट देती रहती हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/LQAJvbV
via IFTTT

Thursday, January 23, 2025

Pushpa: The Rule - Part 2 50 Days Box Office Collection: अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की पुष्पा 2 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में आई थी और आते ही कमाई के मामले में कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया था. वहीं अब फिल्म को 50 दिन बॉक्स ऑफिस पर पूरे हो चुके हैं. इसी बीच इसके सारे रिकॉर्ड भी टूट चुके हैं. लेकिन अभी एक रिकॉर्ड का टूटना बाकी है, जो कि आमिर खान की दंगल का वर्ल्डवाइड कलेक्शन का आंकड़ा है, जो अभी टूटना बाकी है. लेकिन पुष्पा 2 की कमाई दंगल से कितनी दूर है तो हम आपको यह आंकड़ा बताने वाले हैं. 

बॉक्स ऑफिस ट्रेकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, 50वें दिन पुष्पा 2 50 लाख का कलेक्शन अपने नाम किया है. इसके बाद भारत में फिल्म की कमाई 1230 करोड़ की हो गई है. जबकि इंडिया ग्रॉस 1466.25 करोड़ है. वहीं वर्ल्डवाइड आंकड़ा 1850 करोड़ पार होने की खबरे हैं. 

दंगल की बात करें तो आमिर खान की फिल्म 2070.3 करोड़ कमाई वर्ल्डवाइ़ड हासिल कर चुकी है. जबकि पुष्पा 2 ने भारत में कमाई के मामले में दंगल की 387.38 करोड़ के कलेक्शन को काफी पीछे छोड़ दिया है. 

गौरतलब है कि कंगना रनौत की इमरजेंसी और आजाद भी पुष्पा 2 के सामने फेल हो गई हैं. राशा थड़ानी की फिल्म ने जहां 6.81 करोड़ भारत में तो वहीं 14.41 करोड़ की कमाई इमरजेंसी ने हासिल की है. 

गौरतलब है कि 3 घंटे 15 मिनट की सुकुमार द्वारा निर्देशित पुष्पा 2 द रूल 400 से 500 करोड़ के बजट में बनी है. जबकि 17 जनवरी से फिल्म में 20 मिनट की फुटेज और जोड़ी गई है. इसके बावजूद फिल्म का कलेक्शन जारी है. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/8R6qP25
via IFTTT

फिरोज खान बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक थे. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में न सिर्फ एक्टिंग की बल्कि कई फिल्मों को प्रोड्यूस और डायरेक्ट भी किया था. उनकी फिल्में शानदार रहीं. फिरोज खान विलेन के किरदार के लिए जाने जाते थे. जिस फिल्म में वो होते थे वो हिट मान ली जाती थी. फिरोज खान के बेटे फरदीन खान भी इंडस्ट्री में कदम रखा. एक बार फरदीन खान ने खुलासा किया था कि उनके पिता के दो फेवरेट एक्टर कौन से हैं. 

ये दो थे फेवरेट एक्टर

फरदीन खान एक बार सलमान खान के शो में गए थे. जहां पर उन्होंने बताया कि संजय दत्त और सलमान खान उनके पिता के दो फेवरेट एक्टर्स हैं. जिन्हें वो अच्छी तरह से जानते थे. फिरोज खान ने दो लड़कों के होठों को चूमा है.

फरदीन खान की बात सुनकर सलमान खान कहते हैं कि इसके वालिद साहब सिर्फ दो लड़कों को होठों पर चूमते थे. एक आप और दूसरा लड़का हूं मैं. ये पठानों में होता है कि बाप बेटों को होठों पर चूमता है.

फैंस ने किए कमेंट

इस वायरल वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- इन तीनों जेंटलमैन की रूट्स किसी न किसी तरह से अफगानी हैं, संजय अपनी मां की तरफ से और फरदीन और सलमान अपने पिता की तरफ से. एक ने लिखा- फिरोज खान की बात ही कुछ और थी.

बता दें फरदीन खान ने एक बार फिर इंडस्ट्री में वापसी की है. वो संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में नजर आए थे. उसके बाद वो अक्षय कुमार के साथ खेल खेल में भी नजर आए थे. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई.  फरदीन इसके बाद कई फिल्में साइन कर चुके हैं. इस समय वो कई फिल्मों की शूटिंग भी कर रहे हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/Gjxrm2a
via IFTTT